Tuesday, 5 January 2016

कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी

1. आपके कंप्यूटर के डाटा को नष्ट करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम को, जो दूसरे कंप्यूटरों को 'इन्फेक्ट' करने के लिए ट्रैवल कर सकता है को क्या कहते हैं? – वायरस

2. टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस किसका एक उदाहरण है? – मोडेम का

3. किसी ओब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में एक्सेस के लिए यूज की जाने वाली माउस टेक्निक क्या है? – राइट-क्लिकिंग

4. एक सिस्टम जिसमें ग्राहकों का डाटा स्टोर किया जाता है क्या कहलाता है? – डाटा वेयरहाउस

5. प्रोग्रामों का सेट जो निर्माण के समय कंप्यूटर की रीड ओनली मैमोरी में प्री-इन्स्टाल किया जाता है क्या कहलाता है? – फर्मवेयर

6. आउटपुट क्या होता है? – वह जो प्रयोक्ता प्रोसेसर से प्राप्त करता है।

7. सेलेक्ट या हाईलाइट करने के लिए अक्सर किस का प्रयोग किया जाता है? – माउस

8. प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शन्स को क्या कहते हैं? – डीबगिंग

9. बाइनरी नंबर 101 की वैल्यू क्या है? – 5

10. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं, जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है? – बिट

11. किस का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है? – हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

12. एक ही तथ्य को एक से अधिक जगह स्टोर करने का क्या अर्थ है? – रिडन्डेन्सी

13. पत्रों/दस्तावेजों को तैयार/टाइप करने के लिए कौन सा कंप्यूटर पैकेज है? – वर्ड

14. जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डेटा को यूज कर रहा होता है, तब उन्हें कहाँ रखा जाता है? – मेन मैमोरी

15. ALU किसका परिचालन सम्पन्न करता है? – अर्थमैटिक

16. कौन कंप्यूटर को बताती है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए? – ऑपरेटिंग सिस्टम

17. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता है तो किसकी संभावना है? – वायरस

18. हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? – स्कैनर

19. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज

20. कितने मेगाबाइट से एक गीगाबाइट बनता है? – 1024

21. इंटरनेट द्वारा किस नेटवर्क स्ट्रेटेजी का व्यापक रूप से प्रयोग होता है? – क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क सिस्टम

22. कंप्यूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य डाटा को किसमें परिवर्तित करना है? – इनफॉर्मेशन

23. अलग-अलग इन्स्ट्रक्शंस के लिए अलग-अलग कीज प्रयुक्त कर कौन कंप्यूटर को सूचना देने का मीन्स उपलब्ध कराता है? – कीबोर्ड

24. कंप्यूटर में आप जो इनफॉर्मेशन डालते हैं, उसे क्या कहते हैं? – डाटा

25. एक्सेल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट क्रिएट किए जाते हैं? – चार्ट विजार्ड

26. आपके ई-मेल खाते को होस्ट करने वाले कंप्यूटर को क्या कहते हैं? – ई-मेल सर्वर

27. कंप्यूटर टर्न ऑफ करने पर कौन-सा कन्टेन्ट खत्म हो जाता है? – मैमोरी

28. प्रिंटर, कीबोर्ड और मोडेम जैसी बाहरी डिवाइसें क्या कहलाती हैं? – पेरिफेरल्स

29. बिलिंग अकाउंट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है? – स्प्रेडशीट

30. कंप्यूटर का कौन सा कंपोनेन्ट जिसे आप देख और छू सकते हैं? – हार्डवेयर

31. कंप्यूटर प्रोग्रामों का वह सेट जो कंप्यूटर को स्वयं को मॉनीटर करने और अधिक दक्षता से कार्य करने में सहायता करता है क्या कहलाता है? – सिस्टम सॉफ्टवेयर

32. माइक्रोकंप्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल इक्विपमेंट की तीन बेसिक कैटेगरी कौन सी होती है? – सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट, मैमोरी

33. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडें​टिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को क्या कहते हैं? – एड्रेस

34. मोडेम आउटपुट और इनपुट डिवाइस में से कौन सा है? – दोनों

35. CPU के लिए सिम्पल मैथ परफॉर्म कौन करता है? – ALU

36. कंप्यूटर संक्षेप KB का पूरा रूप क्या होता है? – Kilo Byte

37. .bas, .doc और .htm का उदाहरण कौन सा है? – एक्सटेंशन्स

38. .xls एक्सटेंशन का प्रयोग किन फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल

39. अन्य लोगों को वर्कशीट को प्रोटेक्टेड से अनप्रोटेक्टेड में परिवर्तन करने से रोकने के लिए आपको क्या बनाना चाहिए? – पासवर्ड

40. कौन-सा प्रोग्राम कंप्यूटर के विभिन्न भागों का नियन्त्रण करता है और प्रयोक्ता को कंप्यूटर के साथ इंटरऐक्ट करने देता है? – ऑपरेटिंग सिस्टम

41. यदि आप वर्ड में 'receive' के बजाए 'recieve' टाइप करेंगे तो कौन इसे अपने आप बदल देगा? – ऑटोकरेक्ट

42. जो वर्ड डिक्शनरी में नहीं है, तो उस शब्द के नीचे किस रंग की अंडरलाइन दिखती है? – लाल

43. कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में वायरस के आने का सर्वाधिक सामान्य तरीका क्या है? – ई-मेल्स

44. स्कैनर किस एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है? – इनपुट

45. पेज प्रिव्यू मोड में आप क्या देख सकते हैं? – डाक्युमेंट के सभी पेज

46. कौन टेक्स्ट, ड्राइंग्स और फोटो के इमेजों को डिजिटल रूप में ट्रांसलेट करता है? – स्कैनर

47. एक प्रेजेंटेशन में स्लाइड को प्रस्तुत करने के लिए प्रयुक्त विशेष इफेक्ट को क्या कहते हैं? – एनिमेशन

48. धन का ट्रैक रखने और बजट बनाने के लिए कैलक्युलेटर की तरह काम करने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं? – स्प्रेडशीट

49. मीनू में किस की सूची होती है? – कमांड्स

50. व्यक्ति, वस्तु, घटना के रिकॉर्ड की विशिष्ट रूप से पहचान करने वाले फील्ड को क्या कहते हैं? – की

No comments:

Post a Comment