1. आपके कंप्यूटर के डाटा को नष्ट करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम को, जो दूसरे कंप्यूटरों को 'इन्फेक्ट' करने के लिए ट्रैवल कर सकता है को क्या कहते हैं? – वायरस
2. टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस किसका एक उदाहरण है? – मोडेम का
3. किसी ओब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में एक्सेस के लिए यूज की जाने वाली माउस टेक्निक क्या है? – राइट-क्लिकिंग
4. एक सिस्टम जिसमें ग्राहकों का डाटा स्टोर किया जाता है क्या कहलाता है? – डाटा वेयरहाउस
5. प्रोग्रामों का सेट जो निर्माण के समय कंप्यूटर की रीड ओनली मैमोरी में प्री-इन्स्टाल किया जाता है क्या कहलाता है? – फर्मवेयर
6. आउटपुट क्या होता है? – वह जो प्रयोक्ता प्रोसेसर से प्राप्त करता है।
7. सेलेक्ट या हाईलाइट करने के लिए अक्सर किस का प्रयोग किया जाता है? – माउस
8. प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शन्स को क्या कहते हैं? – डीबगिंग
9. बाइनरी नंबर 101 की वैल्यू क्या है? – 5
10. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं, जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है? – बिट
11. किस का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है? – हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
12. एक ही तथ्य को एक से अधिक जगह स्टोर करने का क्या अर्थ है? – रिडन्डेन्सी
13. पत्रों/दस्तावेजों को तैयार/टाइप करने के लिए कौन सा कंप्यूटर पैकेज है? – वर्ड
14. जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डेटा को यूज कर रहा होता है, तब उन्हें कहाँ रखा जाता है? – मेन मैमोरी
15. ALU किसका परिचालन सम्पन्न करता है? – अर्थमैटिक
16. कौन कंप्यूटर को बताती है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए? – ऑपरेटिंग सिस्टम
17. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता है तो किसकी संभावना है? – वायरस
18. हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? – स्कैनर
19. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
20. कितने मेगाबाइट से एक गीगाबाइट बनता है? – 1024
21. इंटरनेट द्वारा किस नेटवर्क स्ट्रेटेजी का व्यापक रूप से प्रयोग होता है? – क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क सिस्टम
22. कंप्यूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य डाटा को किसमें परिवर्तित करना है? – इनफॉर्मेशन
23. अलग-अलग इन्स्ट्रक्शंस के लिए अलग-अलग कीज प्रयुक्त कर कौन कंप्यूटर को सूचना देने का मीन्स उपलब्ध कराता है? – कीबोर्ड
24. कंप्यूटर में आप जो इनफॉर्मेशन डालते हैं, उसे क्या कहते हैं? – डाटा
25. एक्सेल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट क्रिएट किए जाते हैं? – चार्ट विजार्ड
26. आपके ई-मेल खाते को होस्ट करने वाले कंप्यूटर को क्या कहते हैं? – ई-मेल सर्वर
27. कंप्यूटर टर्न ऑफ करने पर कौन-सा कन्टेन्ट खत्म हो जाता है? – मैमोरी
28. प्रिंटर, कीबोर्ड और मोडेम जैसी बाहरी डिवाइसें क्या कहलाती हैं? – पेरिफेरल्स
29. बिलिंग अकाउंट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है? – स्प्रेडशीट
30. कंप्यूटर का कौन सा कंपोनेन्ट जिसे आप देख और छू सकते हैं? – हार्डवेयर
31. कंप्यूटर प्रोग्रामों का वह सेट जो कंप्यूटर को स्वयं को मॉनीटर करने और अधिक दक्षता से कार्य करने में सहायता करता है क्या कहलाता है? – सिस्टम सॉफ्टवेयर
32. माइक्रोकंप्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल इक्विपमेंट की तीन बेसिक कैटेगरी कौन सी होती है? – सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट, मैमोरी
33. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को क्या कहते हैं? – एड्रेस
34. मोडेम आउटपुट और इनपुट डिवाइस में से कौन सा है? – दोनों
35. CPU के लिए सिम्पल मैथ परफॉर्म कौन करता है? – ALU
36. कंप्यूटर संक्षेप KB का पूरा रूप क्या होता है? – Kilo Byte
37. .bas, .doc और .htm का उदाहरण कौन सा है? – एक्सटेंशन्स
38. .xls एक्सटेंशन का प्रयोग किन फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
39. अन्य लोगों को वर्कशीट को प्रोटेक्टेड से अनप्रोटेक्टेड में परिवर्तन करने से रोकने के लिए आपको क्या बनाना चाहिए? – पासवर्ड
40. कौन-सा प्रोग्राम कंप्यूटर के विभिन्न भागों का नियन्त्रण करता है और प्रयोक्ता को कंप्यूटर के साथ इंटरऐक्ट करने देता है? – ऑपरेटिंग सिस्टम
41. यदि आप वर्ड में 'receive' के बजाए 'recieve' टाइप करेंगे तो कौन इसे अपने आप बदल देगा? – ऑटोकरेक्ट
42. जो वर्ड डिक्शनरी में नहीं है, तो उस शब्द के नीचे किस रंग की अंडरलाइन दिखती है? – लाल
43. कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में वायरस के आने का सर्वाधिक सामान्य तरीका क्या है? – ई-मेल्स
44. स्कैनर किस एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है? – इनपुट
45. पेज प्रिव्यू मोड में आप क्या देख सकते हैं? – डाक्युमेंट के सभी पेज
46. कौन टेक्स्ट, ड्राइंग्स और फोटो के इमेजों को डिजिटल रूप में ट्रांसलेट करता है? – स्कैनर
47. एक प्रेजेंटेशन में स्लाइड को प्रस्तुत करने के लिए प्रयुक्त विशेष इफेक्ट को क्या कहते हैं? – एनिमेशन
48. धन का ट्रैक रखने और बजट बनाने के लिए कैलक्युलेटर की तरह काम करने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं? – स्प्रेडशीट
49. मीनू में किस की सूची होती है? – कमांड्स
50. व्यक्ति, वस्तु, घटना के रिकॉर्ड की विशिष्ट रूप से पहचान करने वाले फील्ड को क्या कहते हैं? – की
No comments:
Post a Comment