Saturday, 23 January 2016

◆प्राचीन भारत का इतिहास-शुंग वंश◆


¶शुंग वंश का संस्थापना किसने की?पुष्यमित्र शुंग ने

¶किस शासक के बारे में कहा गया है “उसने रक्त से अपना राज्य प्रारम्भ किया था और रक्त से ही उसने अपने राज्य को कायम रखा”?पुष्यमित्र शुंग के बारे में

¶पुष्यमित्र शुंग किस धर्म का अनयायी था?ब्राह्मण धर्म का

¶पुष्यमित्र शुंग की सभा का उल्लेख किन्होंने किया है?पतंजलि ने

¶पुष्यमित्र शुंग द्वारा अश्वमेध यज्ञ किये जाने का उल्लेख किस अभिलेख में मिलता है?धनदेव के अयोध्या अभिलेख से

¶पुष्यमित्र शुंग ने कितनी बार अश्वमेध यज्ञ किये थे?दो बार

¶आरम्भ में शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी?पाटलिपुत्र

¶पुष्यमित्र शुंग ने अपनी दूसरी राजधानी कहाँ बनाई थी?विदिशा में

¶बौद्ध भिक्षु का सिर काट कर लाने वाले को 100 दीनार पुरस्कार दिये जाने की घोषणा किसने की थी?पुष्यमित्र शुंग ने

¶शुंग काल के शासकों ने किस भाषा को प्रोत्साहन दिया?संस्कृत को

¶शुंग काल के प्रमुख पत्तन कौन से थे?भृगुकच्छ, सुप्पारक और ताम्रलिप्ति

¶शुंगकालीन प्रसिद्ध कृति मालविकाग्निमित्र के अनुसार विदर्भ का शासक कौन था?यज्ञसेन

¶शुंग वंश में कुल कितने शासक हुए?दस

¶शुंग वंश के शासकों ने कुल कितने वर्ष शासन किया?112 वर्ष तक

¶अग्निमित्र के बाद शुंग वंश का शासक कौन बना?वसुज्येष्ठ

¶शुंग वंश का चौथा नरेश कौन था?वसुमित्र

¶शुंग वंश का अन्तिम शासक कौन था?देवभूति

No comments:

Post a Comment