01.बिन्दुसार का उत्तराधिकारी अशोक महान हुआ जो 298ई0पू0 में
मगध की राजगद्दी पर बैठा ।
02.राजगद्दी पर बैठने के समय अशोक अवन्ति का राज्यपाल था ।
03.मास्की और गुर्जरा अभिलेख में अशोक का नाम अशोक मिलता है ।
04.पुराणों में अशोक को अशोकवर्धन कहा जाता है।
05.अशोक ने अपने अभिषेक के 8वें वर्ष लगभग 261ई0पू0 में कलिंग पर
आक्रमण किया और कलिंग की राजधानी तोसली पर अधिकार कर लिया ।
06.उपगुप्त नामक बौद्ध भिक्षु ने अशोक को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी ।
07.अशोक की माता का नाम सुभद्रांगी था ।
08.अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अपने पुत्र महेन्द्र एवम्पु त्री संघमित्रा को श्रीलंका भेजा ।
09.भारत में शिलालेख का प्रचलन सर्वप्रथम अशोक ने किया ।
10.अशोक के शिलालेखों में ब्राह्मी,खरोष्ठी, ग्रीक एवम् अरमाइक लिपि का प्रयोग हुआ ।
11.अशोक के शिलालेख की खोज 1750ई0 में पाद्रेटी फेन्थैलर ने की थी।इनकी संख्या 14 है ।
12.अशोक के अभिलेख पढ़ने में सबसे पहली सफलता 1837ई0 में जेम्स प्रिसेप को हुई ।
13.अशोक के स्तम्भ-लेखों की संख्या 7 है, जो केवल ब्राह्वी लिपि में लिखी गई है ।यह छह अलग-अलग स्थानों से प्राप्त हुआ है ।
14.कौशाम्बी अभिलेख को 'रानी का अभिलेख' कहा जाता है ।
15.अशोक का सबसे छोटा स्तम्भ-लेख रुम्मिदेई है।
16.अशोक का 7वां अभिलेख सबसे लम्बा है ।
17.प्रथम पृथक शिलालेख में यह घोषणा कि सभी मनुष्य मेरे बच्चे है ।
18.अर्थशास्त्र में चर जासूस को कहा गया है ।
19.प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम थी, जिसका मुखिया ग्रामीक कहलाता था।
20.विक्री-कर के रूप में मूल्य का 10वां भाग वसूला जाता था, इसे बचाने वाले को मृत्युदंड दिया जाता था ।
21.प्लूटार्क/जस्टिन के अनुसार चन्द्रगुप्त ने नन्दों की पैदल सेना से तीन गुनी अधिक संख्या में अर्थात 60,000 आदमियों को लेकर सम्पूर्ण उत्तर-भारत को रौंद डाला ।
22.सैन्य विभाग सबसे बड़ा अधिकारी सेनापति होता था ।
23.अर्थशास्त्र में गुप्तचर को गूढ़ पुरुष कहा गया है ।
24.सरकारी भूमि को सीता भूमि कहा जाता था ।
25.बिना वर्षा की अच्छी खेती होनेवाली भूमि को अदेवमातृक कहा जाता था ।
26.मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को सात वर्गों में विभाजित किया है।
27.मौर्य शासन 137 वर्षों तक रहा ।
28.मौर्य वंश का अंतिम शासक बृहद्रथ था ।इसकी हत्या इसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 185ई0पू0 में कर दी और मगध पर शुंग वंश की नीव डाली
29. ‘फूलों की घाटी’ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर - उत्तराखंड
30. नेपाल का झंडा किस रूप में है ? उत्तर : दोहरे त्रिभुज के
31. भारत के रेहान व रिचा मिश्रा का नाम किस खेल से जुड़ा है ? उत्तर - तैराकी
32.‘माई बेस्ट गेम्स ऑफ चेस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ? उत्तर - विश्वनाथन आनंद
33. आसफा पावेल का नाम किस खेल से है ? उत्तर - एथलेटिक्स
34. वाटर पोलो में एक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है ? उत्तर - 7
35. एशियाई खेल का प्रारंभ,कब व कहां हुआ। उत्तर - 4 मार्च 1951 ई. को नई दिल्ली में
36. ‘तिब्बत की रीढ़’ किस श्रेणी को कहा जाता है ? उत्तर - काराकोरम श्रेणी
37. ‘समुद्रपुत्र’ के रूप में कौन सा केन्द्रशासित प्रदेश विख्यात है ? उत्तर - लक्षद्वीप
38. मानचित्र को छोटा व बड़ा करने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है ? उत्तर - पेन्टोग्राफ
39. तारपिन का तेल किस पेड़ से मिलता है ? उत्तर - चीड
No comments:
Post a Comment