1. द्रव्य (Matter) क्या होता है?
– द्रव्य वह पदार्थ होता है जो स्थान घेरता है तथा जिसमें आयतन (Volume) या भार होता है
2.द्रव्यों की अवस्था (States of Matter) से क्या तात्पर्य होता है?
– द्रव्यों की अवस्था उनका वह विशिष्ट स्वरूप होता है जिसे वे प्राप्त करते हैं
3.द्रव्यों की चार मूलभूत अवस्थाएं कौन सी होती हैं?
– ठोस अवस्था (Solid), द्रव अवस्था (Liquid), गैसीय अवस्था (Gas) और प्लाज़्मा अवस्था (Plasma) – (ये चार अवस्थाएं द्रव्य की वे अवस्थाएं हैं जिन्हें हम रोजमर्रा के जीवन में देख सकते और महसूस कर सकते हैं। लेकिन इन चार आवस्थाओं के अतिरिक्त भी वैज्ञानिकों ने द्रव्यों की तमाम अन्य अवस्थाएं वर्णित की हैं जो अलग-अलग स्थितियों अथवा वैज्ञानिक प्रयोगों के दौरान सामने आती हैं)
4.द्रव्यों की वे कुछ प्रमुख अवस्थाएं कौन सी हैं जो वैज्ञानिकों ने उल्लिखित की हैं जो उनकी आम चार अवस्थाओं से भिन्न होती हैं?
– बोस-आइंस्टीन कण्डेन्सेट (Bose–Einstein condensate), फेर्मोइनिक कण्डेन्सेट (Fermionic condensate), सुपरफ्लुइड (Superfluid), क्वांटम हॉल स्टेट(Quantum Hall state), लिक्विड क्रिस्टल स्टेट (Liquid Crystal States), फोटोनिक मैटर स्टेट (Photonic matter state), आदि।
5.ठोस (solids) क्या होता है?
– पदार्थ जिसका आकार तथा आयतन (volume) निश्चित होता है
6. द्रव (liquid) क्या होता है?
– द्रव्य की वह अवस्था जिसमें उसका आयतन (volume) तो निश्चित होता है लेकिन आकार (shape) निश्चित नही होता है (उदाहरण के लिए किसी पात्र जैसे गिलास में रखा जल उस गिलास का ही आकार ले लेता है लेकिन बावजूद इसके उसका अपना आयतन होता है)
7.गैस (Gas) किस प्रकार के पदार्थ होते हैं?
– गैस वे पदार्थ होते हैं जिनका आकार (Shape) और आयतन (Volume) दोनों अनिश्चित होते हैं
8. प्लाज़्मा (Plasma) अवस्था वाले पदार्थों की विशेषता क्या होती है?
– इन पदार्थों का आकार (Shape) और आयतन (Volume) दोनों अनिश्चित होता है और इसके साथ ही अणु तटस्थ (Neutral) होते हैं (इसका तात्पर्य हुआ कि उनमें आयन (ions) और इलेक्ट्रॉनों (electrons) की पर्याप्त संख्या होती है जोकि मुक्त स्थिति में रहते हुए आसानी से अपनी स्थिति बदल सकते हैं- प्लाज़्मा में इलेक्ट्रॉनों का एक निश्चित अनुपात किसी परमाणु या अणु के साथ बंधे होने के बजाय स्वतंत्र होता है।)
Sunday, 9 August 2015
द्रव्य (Matter)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment