Wednesday, 16 September 2015

सामान्य ज्ञान

किस शासक ने इस्लाम न अपनाने के कारण गुरु तेग बहादुर की हत्या करवा दी थी — औंरगजेब ने
जजिया कर को किस शासक ने हटाया — अकबर ने
जजिया कर किस धर्म के लोगों से लिया जाता था — हिन्दू धर्म
जजिया कर को 1679 ई. में पुनः किस मुगल सम्राट ने लागू कर दिया था — औरंगजेब ने
बाबर की प्रसिद्ध युद्धनीति ‘तुगलकनाम नीति’ का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में हुआ — पानीपत के प्रथम युद्ध में
भारत में ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी — शेरशाह सूरी
‘आइन-ए-अकबरी’ किसके द्वारा लिखी गई — अबुल फजल
अकबर के दरबार में कौन-सा महान संगीतज्ञ था — तानसेन
सती प्रथा की भत्र्सना किस सम्राट ने की — अकबर ने
अंतिम मुगल सम्राट कौन था — बहादुरशाह II
अकबर के शासनकाल में भू-राजस्व सुधारों के लिए उत्तरदायी कौन था — टोडरमल
‘रामचरित मानस’ के रचियता किसके समकालीन थे — अकबर ने
मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किसने की — शाहजहाँ ने
अकबर की युवावस्था में उसका संरक्षक कौन था — बैरम खाँ
किस मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार हुआ — औरंगजेब
ग्रांड ट्रंक सड़क कहाँ से कहाँ तक जाती है — कोलकाता से अमृतसर
भारत में बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है — औरंगाबाद में
नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया — 1739 ई.
नादिरशाह ने किस स्थान पर आक्रमण नहीं किया था — कन्नौज
शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है — सासाराम
अकबर का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था — कालानौर
किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था — सिसोदिया वंश
किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था — औरंगजेब को
बाबर ने किस स्थान से होकर भारत में प्रवेश किया — पंजाब से
हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ — 1576 ई.
हल्दी घाटी का युद्ध किस-किस के बीच हुआ — मुगलों एवं राणा प्रताप के बीच
हल्दी घाटी के युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया — राजा मानसिंह ने
किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया — हुमायूँ
किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने अफगान सत्ता की स्थापना की — बिलग्राम का युद्ध
बिलग्राम के युद्ध को दूसरे किस नाम से जाना जाता है — कन्नौज का युद्ध
अकबर के समय भारत में किस प्रसिद्ध महिला शासक का शासन था — रानी दुर्गावती
बाबर के मुस्लिम कानून-नियमों का संग्रह किसमें है — मुबायीन
किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के काल को मुगल शासन का स्वर्ण युग कहा था — ए. एल. श्रीवास्तव
‘जाब्ती प्रणाली’ का जन्मदाता कौन था — शेरशाह सूरी
पानीपत के युद्ध में बाबर की जती का क्या कारण था — सैन्य कुशलता
‘जवाबित’ का संबंध किससे था — राज्य कानून से
ईरान के शाह और मुगल शासकों का झगड़ा किस स्थान के लिए था — कंधार
मुमताज महल का वास्तविक नाम क्या था — अर्जुमंद बानो बेगम
अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत बौद्ध विहार की तरह है — पंचमहल
अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध किसके साथ स्थापित किए — कछवाहों के साथ
औरंगजेब ने दक्षिण में किन दो राज्यों को विभाजित किया — बीजापुर व गोलकुंडा
किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी — जहाँगीर ने
मुगलों को नौरोज का त्यौहार कहाँ से मिला — पारसियों ने
कौन-सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है — बीबी का मकबरा/शबिया-उद-दौरानी का मकबरा
किस मुगल बादशाह की सेना में सबसे अधिक हिंदू सेनापति थे — औरंगजेब
‘अनवर-ए-सुहैली’ ग्रंथ किसका अनुवाद है — पंचतंत्र
संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है — ग्वालियर में
गुलबदन बेगम किसकी पुत्री थी — बाबर की
‘महाभारत’ का फारसी अनुवाद किसके काल में हुआ — अकबर
किसके निर्देशन में ‘महाभारत’ का फारसी अनुवाद हुआ — फैजी
किस विद्धान मुसलमान का हिन्दी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान है — अब्दुल रहीम खान-ए-खाना
हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर का क्या उद्देश्य था — राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार कौन था — दशवंत
धरमत का युद्ध कब हुआ — 1628 ई.
धरमत का युद्ध किस-किस के बीच हुआ — औरंगजेब व दारा शिकोह के बीच
मुगल काल में किस बंदरगाह को ‘बाबुल मक्का’ कहा जाता था — सूरत
एतामद-उद-दौला का मकबरा कहाँ है — आगरा
एतामद-उद-दौला का मकबरा किसने बनवाया था — नूरजहाँ ने
किस राजपूताना राज्य ने अकबर की संप्रभुत्ता स्वीकार नहीं की थी — मेवाड़
किस मध्यकालीन शासक ने ‘पट्टा एवं कबूलियत’ की प्रथा आंरभ की थी — शेरशाह ने
अकबर ने ‘कठाभरणवाणी’ की उपाधि किस संगीतज्ञ को दी थी — तानसेन
अंतिम रूप से किस मुगल बादशाह ने ‘जजिया कर’ को समाप्त किया — मोहम्मद शाह ‘रंगीला’
‘जो चित्रकला का शत्रु है वह मेरा शत्रु हैं’ किस मुगल शासक ने कहा था — जहाँगीर ने
बाबर के वंशजों की राजधानी कहाँ थी — समरकंद
जहीरुद्दीन बाबर का जन्म कहाँ और कब हुआ — 1483 ई. में, फरगाना
चंदेरी का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ — बाबर और मेदिनीराय के मध्य

बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी — तुर्की भाषा में
कौन-सा बादशाह अपनी उदारता के कारण कलंदर के नाम से प्रसिद्ध था — बाबर
‘दीन पनाह’ नगर की स्थापना किसने की — हुमायूँ ने
कौन-सा बादशाह सप्तहा के सातों दिन अलग-अलग कराया — हुमायूँ
पानीपत के द्वितीय युद्ध में किसकी पराजय हुई — विक्रमादित्य
फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे का निर्माण किसने कराया — अकबर ने
बुलंद दरवाजे का निर्माण कब पूरा हुआ — 1575 में
‘भानुचंद्र चरित’ की रचना किसने की — सिद्धचंद्र ने
इलाही संवत् की स्थापना किसने की — अकबर ने
दास प्रथा का अंत कब और किसने किया — 1562 में, अकबर ने
किस शासक ने ‘नूरुद्दीन’ की उपाधि धारण की — जहाँगीर ने
किसने ‘निसार’ नामक सिक्के का प्रचलन किया — जहाँगीन ने
किस शासक ने न्यान के लिए अपने महल में सोने की जंजीर लगवाई — जहाँगीर ने
‘मयूर सिंहासन’ का निर्माण किसने कराया था — शाहजहाँ ने
ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा था — 22 वर्ष
‘गंगालहरी’ नामक रचना किसके शासन काल में रचित हुई — शाहजहाँ के काल में
किस शासने अपने पिता को कैद में डाल दिया था — औरंगजेब ने
औरंगजेब गद्दी पर बैठने से पहले किस स्थान का गर्वनर था — दक्कन
‘गुण समंदर’ की उपाधि किस शासक के धारण की — शाहजहाँ ने
शेरशाह का मकबरा कहाँ है — सासाराम (बिहार)
‘नगीना मस्जिद’ कहाँ स्थित है — आगरा में
किस शासक के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य की सीमाएं सबसे ज्यादा विस्तृत हो गईं — औरंगजेब
किस शासक ने मुगल राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए शाहजहाँनाबाद नगर की स्थापना की — शाहजहाँ

No comments:

Post a Comment