Wednesday, 21 October 2015

सामान्य ज्ञान

● शारदा एक्ट— विवाह के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष तथा लड़के की आयु 21 वर्ष
● नौटिव मैरिज एक्ट— अंतरजातीय विवाह
● हिंदु विधवा पुनर्विवाह— विधवा विवाह की अनुमति
● ‘तत्व बोधिनी सभा’ की स्थापना किसने की— देवेंद्र नाथ टैगोर
● टैले क्या था— एक प्रकार का कर
● किस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?~ यूनुस खान
● राजस संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? ~उदयपुर
● निम्न में से सबसे ज्यादा शिक्षित सुल्तान कौन था ?~ मुहम्मद बिन तुग़लक
● ' दीनबंधु मॅाडल ' का संबंध किस प्रकार की ऊर्जा से~ बायोगैस
● किस वैज्ञानिक ने यह खोज की थी कि
पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है? ~कॉपरनिकस
● जहाँगीर के दरबार का चित्रकार ख्वाजा मंसूर किसके चित्रों का विख्यात चित्रकार था---चिड़ियों और पंछियो के रूप चित्रों का ।
● चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था----नालन्दा विश्वविद्यालय
● 'कैबिनेट मिशन ' के समय भारत का वायसराय कौन था---लार्ड वेवेल ।
● पृथ्वीराज चौहान के विरुद्ध मुहम्मद गोरी की सहायता करने के कारण किस शासक को देशद्रोही की संज्ञा दी जाती है---कन्नौज का जयचन्द ।
● प्रशिद्ध नाटक 'मत्तविलास प्रहसन' के लेखक कौन थे---महेन्द्र वर्मन प्रथम ।
● 'दिल्ली अभी दूर है (हनुज दिल्ली दूरअस्त ) यह चेतावनी सूफी संत निजामुद्दीन औलिया ने किस सुल्तान को दी थी---गयासुद्दीन तुगलक को ।
● भारतीय दर्शन में शून्यवाद के प्रणेता कौन थे---नागार्जुन ।
● किस प्रशिद्ध सूफी संत के जीवन काल में एक के बाद एक सात शासक दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर आसीन हुए---निजामुद्दीन औलिया के जीवनकाल में ।
● दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है?--- मिथेन
● अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?--- टार्टरिक अम्ल
● कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है -ऑरगेनोलॉजी
● दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं? --- डेंटाइन के
● किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है? --- पैरामीशियम
● निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? --- चावल
● मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? --- 1350
● रक्त में पायी जाने वाली धातु है --- - लोहा
● निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? --- पनीर
● निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है? --- ड्रेको
● घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है? --- किंग कोबरा
● भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है? --- ह्वेल शार्क
● देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है? --- डाइएसिटिल के कारण
● इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है? --- लाल रंग

No comments:

Post a Comment