Wednesday, 21 October 2015

सामान्य ज्ञान

● ‘टेप‘ रिकार्डर’ तथा अन्य ध्वनि तंत्रों पर, या सीडी, डीवीडी पर आपने “डॉल्बी B” या “डॉल्बी C” लिखा देखा होगा, उसका मतलब क्या होता है? ~ noise reduction तकनीक
● “Air India” ने अपने शुभंकर (LOGO) की प्रेरणा कहाँ से ली है?~ सूर्य मंदिर, कोणार्क
● बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं? ~ पारथीनोकार्पी
● आर्द्रता(Humidity) क्या है ? ~ जलवाष्प अंश की माप
● लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये | ~ मिटटी के तेल का तल तनाव
● साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ?~ साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल ) तनाव कम कर देना
● जब दीवार के पीछे से तुम्हें तुम्हारा मित्र आवाज देता है तो तुम उसकी आवाज पहचान लेते हो …कैसे ?~ उसकी ध्वनि में एक निश्चित गुणता (Quality) होती है
● पक्षी जब आकाश में उड़ता है, तो बिना पंख चलाये भी दूर तक उड़ता रहता है , इसका कारण क्या है?~ उसकी गति में संवेग होता है
● सड़क मोड़ पर एक तरफ कुछ ऊंची बनायीं जाती है, क्यों?~ अभिकेन्द्र बल प्राप्त करने के लिए
● एक वाच ग्लास में आयोडीन का विलयन रखा हुआ है, इसके अंदर आलू का टुकड़ा काटकर रख दिया गया है. आलू के टुकड़े की सतह का रंग कैसा हो जायेगा ?~ नीला
● पित्त किससे निकलता है?~ यकृत से
● होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?~ हनीमैन
● विटामिन्स की खोज किसने की ?~ फंक ने
● डी.एन.ए. (D.N.A.) के सामान्य तत्व कौन कौन से हैं?~ नाईट्रोजीनस बेस, फास्फेट एवं शुगर
● मनुष्य में हीमोग्लोबिन के अणु से आक्सीजन के कितने अणु बंध सकते हैं?~ चार
● परखनली शिशु (Test Tube Baby) उत्पन्न करने की तकनीक का विकास किसने किया था ?~ राबर्ट एडवर्डस और पेट्रिक स्टेप्टो ने
● निर्जलीकरण (Dehydration) में बच्चे के शरीर में साधारणतः किसकी कमी हो जाती है?~ पोटैसियम क्लोराईड
● एक्यूपंचर विधि का आविष्कार कहाँ हुआ था ?~ चीन में
● चुम्बकीय उत्तर कहाँ पर स्थित है?~ ग्रीनलैंड के उत्तरी किनारे पर आर्कटिक महासागर में
● समुद्र में ज्वार-भाटा कब आता है?~ अमावस्या, पूर्णिमा को
● शालीमार का बाग कहॉ स्थित है - श्रीनगर
● 'सिद्धांत शिरोमणि ' पुस्तक के लेखक कोन है? - भास्कराचार्य-द्वितीय
● हिंद महासागर मे आने वाला चक्रवात...? ~साइक्लोन
● शिव समुद्रम जल प्रपात किस नदी पर है- कावेरी
● जवाहर लाल नेहरू ने किसे ' भारतीय क्रांति का पिता ' कहा था? ~ बाल गंगाधर तिलक
● अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है? ~ सिकंदरा
● भारतीय रिजर्व बेक का मुख्यालय कहा है?~ मुंबई
●मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर किस सन् में आक्रमण किया था? – 711
●महमूद गजनवी ने सन् 1000-1027 के मध्य भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था? –17 ( महमूद गजनवी का पहला आक्रमण पंजाब में 1000 ई. में राजा जयपाल पर हुआ था।)
●मुल्तान पर मोहम्मद गोरी का पहला आक्रमण किस सन में हुआ था? –1175
● तराइन का प्रथम युद्ध किस सन् में हुआ था?–1191 (तराइन का प्रथम युद्ध मो. गोरी और पृथ्वीराज चौहान के मध्य हुआ था जिसमें पृथ्वीराजचौहान की विजय हुई थी।)

● कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी?
उतर –लाहौर (मोहम्मद गोरी ने अपने जीते हुए राज्य को अपने गुलाम कुतुबुद्दीन ऐबक को सौंप दिया इसीलिए कुतुबुद्दीन ऐबक गुलाम वंश का संस्थापक बना।)
● खिलजी वंश का आरम्भ किस सन् में हुआ?– 1290
● लोदी वंश की स्थापना किस सन् में हुई थी?–1451
● . दिल्ली के किस मार्ग को रिंग रोड किस मार्ग को कहा जाता है?~ महात्मा गांधी मार्ग को
● दिल्ली में “भूल भुलैया” कहाँ स्थित है?~ कुतुब-महरौली मार्ग पर
● भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की समाधि को जाना जाता है – शान्तिवन के नाम से
● दिल्ली के लाल किले के निर्माण में कितना समय लगा था?~9 वर्ष 3 महीने
● निम्न में से किसे लक्ष्मीनारायण मन्दिर के नाम से जाना जाता है?~ बिड़ला मन्दिर
● जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने दिल्ली में जंतर-मंतर का निर्माण कब करवाया था?~ 1724 में
● दिल्ली में यमुना नदी के किनारे पर स्थित राजघाट है – महात्मा गांधी का समाधि स्थल
●आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?~एन्टोईने लेवोशिए
●कच्चे फलों को पकाने में प्रयुक्त गैस निम्नांकित में से है? ~ऐथिलीन
●कच्चे फलों को पकाने में प्रयुक्त यौगिक निम्नांकित में से है? ~ कैल्शियम कार्बाइड
●निम्नांकित में से कौन नीले लिटमस को लाल कर देगा?~ नींबू के सत का जल में घोल
● विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में भरी जाने वाली गैस है- ऑक्सीजन
● आधुनिक जीव विज्ञान का जनक किसे माना जाता है?~ चार्ल्स डार्विन
●रक्षा युद्धपोत अनुसंधान एवं विकास के लिए राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना जनवरी 2011 में कहाँ कीगई?~केरल में
● अन्तरिक्ष में भेजा जाने वाला प्रथम अन्तरिक्ष शटल~ कोलंबिया (अप्रैल, १९९१)
● मंगल ग्रह पर उतरने वाला प्रथम अन्तरिक्ष यान~ वाइकिंग -१
● इंग्लैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री~ माग्रेंट थ्रेचर
● किसी मुस्लिम देश की प्रथम महिला प्रधान मंत्री~ बेनजीर भुट्टो (पाकिस्तान)
● विश्व की प्रथम महिला राष्ट्रपति~इसाबेल पैरो (अर्जेंटीना)
● अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला~बेलेंतिना तेरेश्कोवा (रूस)
● एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला~ जुंको तेबई (जापान)
● ब्रिटेन की पहली रानी~ जेन
●स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया।~1893 में
● मैं देश का बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा, यह कथन किसका है। - महात्मा गांधी
●जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में जमनालाल बजाज ने कौनसी उपाधि वापस लौटा दी। - राय बहादुर
●जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में रवींद्रनाथ टैगोर ने कौनसी उपाधि वापस लौटा दी। - सर
● खिलजी वंश का संस्थापक था - जलालुद्दीन खिलजी
● वह मुसलमान शासक जिसने हिन्दू देवी देवताओ की आक्रति वाले सिक्को को चलाये रखा ?~ मुहम्द गोरी
● खुदाई खिदमतगार संगठन की स्थापना किसने की ? - खान अब्दुल गफ्फार खान
● बुद्ध द्वारा सर्वाधिक प्रवचन किस स्थान पर दिए गए – श्रावस्ती
● ब्र्ह्देश्वर मंदी का निर्माण किसने करवाया ? - राजराजा ने
● मुग़ल शासक जो न्रत्य और संगीत में प्रवीन था ?- बाबर
● किसने भारत में पहला अंग्रेजी भाषा का समाचार पत्र प्रकाशित किया ?- गंगाधर भट्टाचार्य
● किस भारतीय ने ज्ञान योग , भक्ति योग , कर्म योग , पुस्तके लिखी ?- स्वामी विवेकानंद
● पानीपत के तीसरा युद्ध में मराठो की सेना का नेतृत्व किसने किया ?- सदाशिव राव
● विन्ध्याचल पार करने वाला प्रथम तुर्क विजेता कोन था ?– बलबन

● वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या → 206
● खोपड़ी में अस्थियां → 28
● कशेरुकाओ की संख्या → 33
● पसलियों की संख्या → 24
● गर्दन में कशेरुकाएं → 7
● श्वसन गति → 16 बार प्रति मिनट
● हृदय गति → 72 बार प्रति मिनट
● दंत सूत्र → 2:1:2:3
● रक्तदाव → 120/80
● शरीर का तापमान → 37 डीग्री C व 98.4 फ़ारेनहाइट
● लाल रक्त कणिकाओं की आयु → 120 दिन
● श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु → 1 से 3 दिन
● चेहरे की अस्थियां → 14
● जत्रुक की संख्या → 2
● हथेली की अस्थियां → 14
● पंजे की अस्थियां → 5
● ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय → 0.8 सैकण्ड
● एक श्वास में खीची गई वायु → 500 मि.मी.
● सुनने की क्षमता → 20 से 120 डेसीबल
● कुल दांत → 32

No comments:

Post a Comment