1. 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' की कालजयी संगीत बनाने वाले संगीतकार कौन थे?
Answer: पं. रविशंकर
Answer: पं. रविशंकर
2. किस नृत्य शैली में राधा और कृष्ण की लीलाओं का आयोजन किया जाता है?
Answer: मणिपुरी में
Answer: मणिपुरी में
3. भारत के किस प्रसिद्ध चित्रकार को हिन्दूवादियों के कोपभाजन के कारण कतर में शरण लेना पड़ा?
Answer: मकबूल फिदा हुसैन को
Answer: मकबूल फिदा हुसैन को
4. सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के मजार पर हर वर्ष मेला उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर लगता है?
Answer: देवा शरीफ में
Answer: देवा शरीफ में
5. किस पहाड़ी नगर से एवरेस्ट और कंचनजंगा का भली-भाँति अवलोकन किया जा सकता है?
Answer: दार्जीलिंग (पं. बंगाल) में
Answer: दार्जीलिंग (पं. बंगाल) में
6. विनोबा भावे द्वारा स्थापित पवनार आश्रम किस राज्य में स्थित है?
Answer: महाराष्ट्र में
Answer: महाराष्ट्र में
7. भारत के किन चार स्थलों पर 12 वर्षों पर कुम्भ और 6 वर्षों पर अर्द्धकुंभ मेले का आयोजन होता है?
Answer: हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन, तथा नासिक
8. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार विष्णु ने हयग्रीव को माने और मनु को बचाने के लिए किस रूप में अवतार लिया था?
Answer: मत्स्य के रूप में
Answer: हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन, तथा नासिक
8. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार विष्णु ने हयग्रीव को माने और मनु को बचाने के लिए किस रूप में अवतार लिया था?
Answer: मत्स्य के रूप में
9. ''पुरुषों के लिए युद्ध वही है, जो स्त्रियों के लिए मातृत्'' किसका कथन है?
Answer: मुसोलिनी का
Answer: मुसोलिनी का
10. अंतराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए विख्यात सेशल्स की राजधानी कहाँ है?
Answer: विक्टोरिया
Answer: विक्टोरिया
11. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा वाला देश कौन-सा है?
Answer: चीन
Answer: चीन
12. भारत का कौन-सा पड़ोसी देश सार्क (दक्षेस) का सदस्य नहीं है?
Answer: म्यांमार
Answer: म्यांमार
13. एमनेस्टी इंटरनेशनल को किस वर्ष का शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Answer: 1977 का
Answer: 1977 का
14. 'अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपग्रह संगठन' की स्थापना किस वर्ष की गई?
Answer: 1979 ई. में
Answer: 1979 ई. में
15. जी. बी. पंत हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान कहाँ स्थित है?
Answer: इलाहाबाद में
Answer: इलाहाबाद में
16. 'लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय अपराध तथा न्याय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है?
Answer: नई दिल्ली में
Answer: नई दिल्ली में
17. 'सेन्टर फॉर डीएनए फिंगर प्रिंट डायग्नोस्टिक' (CDRD) कहाँ स्थित है?
Answer: हैदराबाद में
Answer: हैदराबाद में
18. विध्वंस (Holocaust) के शिकार लोगों की स्मृति में संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
Answer: 27 जनवरी को
Answer: 27 जनवरी को
19. 'भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु का बलिदान दिवस' कब मनाया जाता है?
Answer: 23 मार्च को
Answer: 23 मार्च को
20. किसके जन्म-दिवस को 'राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस' के रूप में मनाया जाता है?
Answer: कस्तूरबा गाँधी के जन्म दिवस को
Answer: कस्तूरबा गाँधी के जन्म दिवस को
21. चन्द्रमा पर पहली बार मानव के कदम पड़ने की वर्षगांठ प्रतिवर्ष कब मनायी जाती है?
Answer: 20 जुलाई को
Answer: 20 जुलाई को
22. किसके जन्म दिवस को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है?
Answer: गांधीजी के जन्म दिवस को
Answer: गांधीजी के जन्म दिवस को
23. यूनेस्को ने किस तिथि को 'विश्व शिक्षक दिवस' के रूप में घोषित किया है?
Answer: 5 अक्टूबर को
Answer: 5 अक्टूबर को
24. थल सेना के ब्रिगेडियर के समतुल्य वायु सेना का कौन-सा पद होता है?
Answer: एयर कोमोडोर
Answer: एयर कोमोडोर
25. विश्व का वह कौन-सा एक देश है जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर उसका मानचित्र अंकित है?
Answer: लक्जमबर्ग
Answer: लक्जमबर्ग
26. किस दर्रे से 44 वर्ष बाद भारत-चीन सीमा व्यापार किस स्थान से प्रारम्भ हुई है?
Answer: नाथू-ला से
Answer: नाथू-ला से
27. वह कौन-सा देश है जहाँ पर मृत शरीर को हजारों साल तक संरक्षित रखा जाता है?
Answer: मिस्र
Answer: मिस्र
28. विश्व का वह एकमात्र देश कौन-स है, जिसमें महिलाओं के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है?
Answer: इजरायल
Answer: इजरायल
29. भारत के किस शहर में फोर स्टार श्रेणी का प्रथम तैरता हुआ होटल निर्मित किया गया है?
Answer: कोलकाता में
Answer: कोलकाता में
30. सारे विश्व में समान कार्य के लिए समान वेतन का आह्वान किस संगठन ने किया है?
Answer: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने
Answer: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने
No comments:
Post a Comment