Wednesday, 21 October 2015

सामान्य ज्ञान

●लोक सभा का कार्यकाल ~आपात्‌काल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
● संसद /विधान सभा के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, यदि वह बिना सदनको सूचित किये अनुपस्थित रहता है - 60 दिन
●संविधान सभा में देशी रियासतों के कुल कितने प्रतिनिधि थे?~ 70
●अवित्तीय विधेयकों को राज्य सभा कितने समय तक रोक सकती है?~ 6 माह
●राज्य सभा का उपसभापति ~राज्य सभा सदस्यों द्वारा अपने मध्य से चुना जाता है
● राष्ट्रीय अनुसूचि जाति आयोग के अध्यक्ष कौन है?~पी. एल. पूनिया (उत्तरप्रदेश)
●हिन्दू पंचाग के अनुसार छोटी तीज का त्यौंहार मनाया जाता है?~ श्रावण
●राजस्थान सेवा संघ ने राजनीतिक जागरण फैलाने हेतु अजमेर से जिस साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ किया, वह था? ~ नवीन राजस्थान
●राजस्थान में सर्वाधिक महत्वपूर्ण लोकदेवता माने जाते हैं?~ तेजाजी
● चित्तौडग़ढ़ स्थित विजय स्तम्भ के निर्माता हैं?~ राणा कुम्भा
●'बनी-ठनी' पेंटिंग किस चित्रकला शैली से संबंधित है? किशनगढ़ शैली
● 'बेलि क्रिसण रूक्मणी' किस भाषा का ग्रंथ है?~ उत्तरी मारवाड़ी का
● सीताबाड़ी का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?~हाड़ौती क्षेत्र में
● 'सोहन संस्कृति' किस संस्कृति का दूसरा नाम है?~ पुरापाषाण संस्कृति
● श्वेतांबर एवं दिगम्बर में अन्दर का प्रमुख कारण है? ~ अनुशासन और कठोर जीवन
● 'अद्भुत ब्राह्मण ' किसे कहते हैं? ~ षडविंश को
● त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया— डॉ. राजेंद्र प्रसाद
● महात्मा गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा था कि ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’— जवाहर लाल नेहरू ने
● ‘फीनीक्स फार्म’ की स्थापना किसने की— महात्मा गाँधी ने
● मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था— 22 दिसंबर, 1939 ई.
● 1946 ई. में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था— खाद्य एवं कृषि
● 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की — फॉरवर्ड ब्लॉक
● 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की थी— जवाहरलाल नेहरू ने
● किसने प्रसि चटगाँव शास्त्रगार पर हमले को आयोजित किया था— सूर्यसेन ने
● जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे — सोशलिस्ट पार्टी
● 4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में हिन्दू-मुस्लिम एकता के भाषण किसने दिए— स्वामी श्रानंद ने
● विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की— रवींद्र नाथ टैगोर ने
● सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरू को फाँसी कब दी गई— 23 मार्च, 1931 ई.
● नौसेनिक विद्रोह कब हुआ— 1946 ई.
● महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की— 1916 ई.
● ‘सीधी कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया— 16 अगस्त, 1946 ई.
● ‘हरिजन सवेक संघ’ के अध्यक्ष कौन थे— घनश्याम दास बिड़ला
● हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्थापना कब हुई— 1928 में
● ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ— 9 अगस्त, 1942
● हंटर आयोग की नियुक्ति किस कांड के बाद की गई— जलियांवाला बाग कांड के बाद
● खिलाफत आंदोलन किसने चलाया— शौकत अली व मुहम्मद अली ने
● पाकिस्तान की माँग 1940 ई. को किस अधिवेशन में की गई— लाहौर अधिवेशन
● गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट कब पारित हुआ— 1935 में
● ‘कैबिनेट मिशन योजना’ कब बनी— 1946
● दांडी मार्च कब आरंभ हुआ— 12 मार्च, 1930
● संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति निर्वाचित होता है।~ अनुच्छेद 63
● कैबिनेट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किस का रहा है।~ जगजीवन राम (लगभग 32 वर्ष)
● सबसे कम समय तक एक कार्यकाल में प्रधानमंत्री रहे। - अटल बिहारी वाजपेयी (13 दिन)
● संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है।- अमेरिका के संविधान से
● स्वदेशी आंदोलन में किसने भाग नहीं लिया ~ किसान
● कितने कि.मी. पर ओजोन की परत होती है|~ 20 से 35 km
● शाहे बेखबर के नाम से किस मुगल शासक
को जाना जाता है ? -बहादुरशाह
● ईरानी आक्रमणकारी नादिर शाह ने किसके शासन काल में दिल्ली पर हमला बोला ? -मुहम्मद शाह
● भारत से कोहिनूर हीरा और मयूर सिंहासन कौन लूटकर ले गया ? -नादिर शाह
● पानीपथ का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ ? -अहमद शाह अबदाली और मराठों के बीच ।
● पानीपथ के तीसरे युद्ध में किसकी हार हुई थी ? -मराठों की ।
● बक्सर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया ? -बंगाल के नवाब मीर कासिम और अंग्रेजों के बीच ।
● अकबर द्वितीय ने 1833 ई. में अपना पेंशन बढ़वाने के लिए किसे इंग्लैंड भेजा था ? -राजा राममोहन राय
● बहादुरशाह जफर और उनकी बेगम जीनत महल को कैदी बनाकर किस जेल में रखा गया ? -वर्मा के रंगूर स्थित मांडले जेल । बहादुरशाह जफर की मौत इसी जेल में हुई । जफर का मकबरा रंगूर में स्थित है ।
● मुगलकाल में सबसे प्रचलन वाला सिक्का कौन सा था ? -इलाही (सोने के सिक्के)
● चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था ? -रुपया ।
● मुगलकाल के समय किस प्रमुख चित्र
को अब्दुल समद की देख-रेख में पूरा किया गया था ? -हम्जनामा
● औरंगजेब के समय किसने 31 सालों तक दीवान पद पर काम किया ? -असद खान
● मुगलकाल में मंत्रिपरिषद को क्या कहा जाता था ? -विजारत
● किस चित्रकार को जाहांगीर ने ईरान के शासक शाह तहमास्प का चित्र बनाने के लिए भेजा ? -बिशनदास
● भारत में निम्न में से किस राज्य में सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता पाई जाती है? - गोवा
● संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है? --- रेफ्लेसिया
● जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है? --- पुष्प
● मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है? --- वृक्क में
● सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य क्या है? --- रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
● राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार किस क्षेत्र में स्थित है? --- खेतड़ी क्षेत्र में
● भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है? --- चावल
● पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं --- प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन
● डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट का लोकप्रिय नाम क्या है? --- प्लास्टर ऑफ़ पेरिस
● सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी
धातु मिलायी जाती है? --- ताँबा
● निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है? --- ओस्मियम
● माउस का दूसरा नाम क्या है? ~ प्वाइटिंग डिवाइस
● फ्रेंच ओपन 2015 का महिला एकल ख़िताब किसने जीता है? ~ सेरेना विलियम्स
● नेफा (NEFA) को पहले इस राज्य को जाना जाता था ~ अरुणाचल प्रदेश
● 46 वा दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2014 - शशी कपूर को दिया गया ।
● नाखूनों में उपस्थित प्रोटीन कौन सा है ?~ केराटीन
● गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?~ इथाइल मर्केप्टेन
● मानव शरीर में कौन सा अंग यूरिया बनाता है ?~लिवर
● कठिन परिश्रम के पश्चात् पेशियों में थकावट क्यों होती है ? ~ पेशियों में लेक्टिक अम्ल इकट्ठा हो जाने के कारण
● मनुष्यों में टेटेनस का कारण क्या है ?~ जीवाणु (बेक्टेरिया )
● ' गार्डन पी ' (Garden Pea) के हाइब्रिडाइजेशन (Hybridisation)से कौन वैज्ञानिक सम्बंधित है ?~ ग्रेगर मेण्डेल
● किस विटामिन को हॉर्मोन मन जाता है ?~ विटामिन डी(D) को
● कृत्रिम वर्षा के लिए किसका उपयोग किया जाता है। - सिल्वर क्लोराइड
● लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर किसका लेप किया जाता है। - जिंक क्लोराइड
● मतदान के समय मतदाताओं की अंगुलियों पर निशान लगाने वाली स्याही किससे बनाई जाती है। - सिल्वर नाइट्रेट
● आयरन ऑक्साइड के साथ ऐलुमिनियम की अभिक्रिया का उपयोग रेल की पटरी एवं मशीनी पुर्जो की दरारों को जोड़ने के लिए किया जाता है, इस अभिक्रिया को कहते हैं। - थर्मिट अभिक्रिया
● टंगस्टन का गलनांक कितना होता है। - 3500 डिग्री सेंटीग्रेड
● महात्मा गांधी को कितनी बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया। - पांच बार
● किस वर्ष किसी को भी नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया। - द्वितीय विश्वयुद्ध के समय, 1940 से 1942
● एशिया का सबसे घना बसा द्वीप कौनसा है। - जावा
● पंचतंत्र का फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया। - अबुल फजल व मौलाना हुसैन फैज
● मुगल शासन व्यवस्था में मंत्रिपरिषद् को क्या कहते थे। - विजारत
● मुगल काल में सम्राट के घरेलू विभागों का प्रधान क्या कहलाता था। - मीर समान
● डाक प्रथा का प्रचलन किस शासक ने किया। - शेरशाह
● तानसेन को कंठाभरण वाणीविलास की उपाधी किसने दी। - अकबर
● विश्व की सबसे गहरी झील कौनसी है। - बैकाल झील
● केंद्रीय ज्ञान आयोग का अध्यक्ष कौन है। - सैम पित्रोदा
● गंगवंश का संस्थापक कौन था। - बज्रहस्त पंचम
● सेन वंश का संस्थाप कौन था। - सामंत सेन
● किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किये? ~ महमूद गजनवी
● रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था? ~ तुर्कों का
● शर्की सुल्तानो के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे 'पुर्व का शिराज' या 'शीराज-ए-हिन्द' कहा जाता है? ~ जौनपुर
● महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश किस शिष्य को दिया था? ~ सुभद्र को
● जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के केन्द्रीय मंत्री ने गंगा को साफ करने के प्रमुख मिशन की सहायता करने के लिए एक वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है| यह किस नाम से शुरू किया गया है?~ भुवन

No comments:

Post a Comment