Tuesday 29 September 2015

कम्प्यूटर ज्ञान -3


1. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार
2. एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
3. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क
4. डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर
5. इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
6. बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
7. वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट
8. स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
9. वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
10. वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं– सर्च इंजन
11. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
12. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं – डाउनलोडिंग
13. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
14. चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
15. अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
16. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट
17. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
18. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना
19. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग
20. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड
21. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम
22. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? – कैरेक्टर सेट
23. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक
24. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन
25. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलोबाइट
26. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
24. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट
28. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर
29. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
30. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
31. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
32. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज
33. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
34. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
35. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
36. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
37. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI 
38. पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा
39. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
40. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स
41. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
42. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स
43. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
44. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
45. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान
46. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य
47. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड
48. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
49. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा
50. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान -1

1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना

2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है
– सब डाइरेक्टरी

3. C.A.D. का तात्पर्य है
– कंप्यूटर एडेड डिजाइन

4. ओरेकल है
– डाटाबेस सॉफ्टवेयर

5. असेम्बलर का कार्य है
– असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है
– सी-ब्रेन

7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं?
– मेश

8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है
– टर्मिनल

9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET

10. लिनक्स एक उदाहरण है
– ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का

11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है
– रीबूटिंग

12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है
– डीबगिंग

13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है
– कंट्रोल यूनिट

14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं
– इनपुट

15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
– चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

16. A.L.U. का पूरा नाम होता है
– Arithmetic logic unit

17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है
– सी. पी. यू.

18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है
– कंट्रोल यूनिट

19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है
– माइक्रोचिप

20. ALU परिचालन संपन्न करता है
– अर्थमैटिक

21. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है
– प्रोसेसर

22. CRAY क्या है?
– सुपर कंप्यूटर

23. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ?
– तृतीय पीढ़ी

24. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है?
– पीडीए

25. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
– दो प्रकार के

26. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है
– माउस को

27. ट्रैक बाल उदाहरण है
– पॉइंटिंग डिवाइस

28. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट

29. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं
– इनस्टॉलेशन

30. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
– रैम

31. डीवीडी उदाहरण है
– ऑप्टिकल डिस्क

32. CD-RW का पूरा नाम है
– Compact Disc rewritable

33. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है?
– डाटा बेस

34. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है?
– यू. पी. एस.

35. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है?
– सिस्टम बस

36. प्रथम गणना यंत्र है
– अबैकस

37. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है?
– Millennium 

38. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है
– मोडेम

39. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
– वार्म बूटिंग

40. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है?
– टैक्स्ट एडीटर की

41. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है
– सीपीयू में

42. वेबसाइट कलेक्शन है
– वेब पेजेस का

43. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज

44. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है
– .xls

45. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं?
– फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए

46. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है
– वर्कशीट का

47. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं?
– प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर

48. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं?
– डिजाइन से

49. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है?
– सिद्धार्थ

50. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है
– सोर्स कोड

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान-2

1. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं
– हाई-लेवल

2. ASCII का पूर्ण रूप होता है
– American Standard Code for Information Interchange

3. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है
– चार्ल्स बेबेज

4. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई
– 1946 में

5. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है
– सॉफ्टवेयर

6. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है
– सी. पी. यू.

7. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है
– जे. एस. किल्बी ने

8. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है?
– सिलिकॉन

9. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
– आयरन ऑक्साइड

10. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है
– बिट

11. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है
– बाइट

12. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
– GUI

13. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं?
– गेटवे

14. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं?
– नंबर्स

15. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है?
– ROM 

16. एक बाइट का कलेक्शन है
– आठ बिट्स

17. CD-ROM किसका उदाहरण है
– इनपुट डिवाइस का

18. कम्पाइलर है
– स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक

19. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है?
– रैम

20. जावा उदाहरण है
– उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)

21. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है
– सीपीयू

22. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है
– प्रोसेसिंग

23. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है
– बार कोड रीडर

24. एक कंप्यूटर प्रोग्राम
– अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।

25. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं
– प्वाइंट-ऑफ-सेल

26. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स
– कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।

27. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं
– इनपुट की

28. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं
– प्रणाली यूनिट

29. सॉफ्टवेयर का अर्थ है
– प्रोग्राम

30. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है
– Ctrl+P

31. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है
–आठ बिट्स के योग से

32. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं
– आइकॉन्स

33. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं
– सुपर कंप्यूटर्स

34. RAM का पूरा नाम है
– रैंडम एक्सेस मेमोरी

35 .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है 
– ऑपरेटिंग सिस्टम

36. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है
– मिनी कंप्यूटर

37. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है
– ऑपरेटिंग सिस्टम

38. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है
– सुपर कंप्यूटर

39. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं
– वर्ल्ड वाइड वेब

40. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है
– डॉक्युमेंट्स

41. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है
– वायरलेस

42. मेन्यू भाग होते हैं
– स्टेट्रस बार का

43. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं
– ब्राउजर

44. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं?
– इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है

45. GUI का पूर्ण रूप है
– ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

46. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
–  हाइपरलिंक

47. सीपीयू में होता है
– एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

48. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी
– ऑपरेटिंग प्रणाली

49. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ?
– ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है

50. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स

Wednesday 16 September 2015

सामान्य ज्ञान

किस शासक ने इस्लाम न अपनाने के कारण गुरु तेग बहादुर की हत्या करवा दी थी — औंरगजेब ने
जजिया कर को किस शासक ने हटाया — अकबर ने
जजिया कर किस धर्म के लोगों से लिया जाता था — हिन्दू धर्म
जजिया कर को 1679 ई. में पुनः किस मुगल सम्राट ने लागू कर दिया था — औरंगजेब ने
बाबर की प्रसिद्ध युद्धनीति ‘तुगलकनाम नीति’ का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में हुआ — पानीपत के प्रथम युद्ध में
भारत में ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी — शेरशाह सूरी
‘आइन-ए-अकबरी’ किसके द्वारा लिखी गई — अबुल फजल
अकबर के दरबार में कौन-सा महान संगीतज्ञ था — तानसेन
सती प्रथा की भत्र्सना किस सम्राट ने की — अकबर ने
अंतिम मुगल सम्राट कौन था — बहादुरशाह II
अकबर के शासनकाल में भू-राजस्व सुधारों के लिए उत्तरदायी कौन था — टोडरमल
‘रामचरित मानस’ के रचियता किसके समकालीन थे — अकबर ने
मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित किसने की — शाहजहाँ ने
अकबर की युवावस्था में उसका संरक्षक कौन था — बैरम खाँ
किस मुगल शासक का राज्याभिषेक दो बार हुआ — औरंगजेब
ग्रांड ट्रंक सड़क कहाँ से कहाँ तक जाती है — कोलकाता से अमृतसर
भारत में बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है — औरंगाबाद में
नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया — 1739 ई.
नादिरशाह ने किस स्थान पर आक्रमण नहीं किया था — कन्नौज
शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है — सासाराम
अकबर का राज्यभिषेक कहाँ हुआ था — कालानौर
किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था — सिसोदिया वंश
किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था — औरंगजेब को
बाबर ने किस स्थान से होकर भारत में प्रवेश किया — पंजाब से
हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ — 1576 ई.
हल्दी घाटी का युद्ध किस-किस के बीच हुआ — मुगलों एवं राणा प्रताप के बीच
हल्दी घाटी के युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया — राजा मानसिंह ने
किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया — हुमायूँ
किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने अफगान सत्ता की स्थापना की — बिलग्राम का युद्ध
बिलग्राम के युद्ध को दूसरे किस नाम से जाना जाता है — कन्नौज का युद्ध
अकबर के समय भारत में किस प्रसिद्ध महिला शासक का शासन था — रानी दुर्गावती
बाबर के मुस्लिम कानून-नियमों का संग्रह किसमें है — मुबायीन
किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के काल को मुगल शासन का स्वर्ण युग कहा था — ए. एल. श्रीवास्तव
‘जाब्ती प्रणाली’ का जन्मदाता कौन था — शेरशाह सूरी
पानीपत के युद्ध में बाबर की जती का क्या कारण था — सैन्य कुशलता
‘जवाबित’ का संबंध किससे था — राज्य कानून से
ईरान के शाह और मुगल शासकों का झगड़ा किस स्थान के लिए था — कंधार
मुमताज महल का वास्तविक नाम क्या था — अर्जुमंद बानो बेगम
अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत बौद्ध विहार की तरह है — पंचमहल
अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध किसके साथ स्थापित किए — कछवाहों के साथ
औरंगजेब ने दक्षिण में किन दो राज्यों को विभाजित किया — बीजापुर व गोलकुंडा
किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी — जहाँगीर ने
मुगलों को नौरोज का त्यौहार कहाँ से मिला — पारसियों ने
कौन-सा मकबरा द्वितीय ताजमहल कहलाता है — बीबी का मकबरा/शबिया-उद-दौरानी का मकबरा
किस मुगल बादशाह की सेना में सबसे अधिक हिंदू सेनापति थे — औरंगजेब
‘अनवर-ए-सुहैली’ ग्रंथ किसका अनुवाद है — पंचतंत्र
संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है — ग्वालियर में
गुलबदन बेगम किसकी पुत्री थी — बाबर की
‘महाभारत’ का फारसी अनुवाद किसके काल में हुआ — अकबर
किसके निर्देशन में ‘महाभारत’ का फारसी अनुवाद हुआ — फैजी
किस विद्धान मुसलमान का हिन्दी साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान है — अब्दुल रहीम खान-ए-खाना
हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर का क्या उद्देश्य था — राणा प्रताप को अपने अधीन लाना
मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार कौन था — दशवंत
धरमत का युद्ध कब हुआ — 1628 ई.
धरमत का युद्ध किस-किस के बीच हुआ — औरंगजेब व दारा शिकोह के बीच
मुगल काल में किस बंदरगाह को ‘बाबुल मक्का’ कहा जाता था — सूरत
एतामद-उद-दौला का मकबरा कहाँ है — आगरा
एतामद-उद-दौला का मकबरा किसने बनवाया था — नूरजहाँ ने
किस राजपूताना राज्य ने अकबर की संप्रभुत्ता स्वीकार नहीं की थी — मेवाड़
किस मध्यकालीन शासक ने ‘पट्टा एवं कबूलियत’ की प्रथा आंरभ की थी — शेरशाह ने
अकबर ने ‘कठाभरणवाणी’ की उपाधि किस संगीतज्ञ को दी थी — तानसेन
अंतिम रूप से किस मुगल बादशाह ने ‘जजिया कर’ को समाप्त किया — मोहम्मद शाह ‘रंगीला’
‘जो चित्रकला का शत्रु है वह मेरा शत्रु हैं’ किस मुगल शासक ने कहा था — जहाँगीर ने
बाबर के वंशजों की राजधानी कहाँ थी — समरकंद
जहीरुद्दीन बाबर का जन्म कहाँ और कब हुआ — 1483 ई. में, फरगाना
चंदेरी का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ — बाबर और मेदिनीराय के मध्य

बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी — तुर्की भाषा में
कौन-सा बादशाह अपनी उदारता के कारण कलंदर के नाम से प्रसिद्ध था — बाबर
‘दीन पनाह’ नगर की स्थापना किसने की — हुमायूँ ने
कौन-सा बादशाह सप्तहा के सातों दिन अलग-अलग कराया — हुमायूँ
पानीपत के द्वितीय युद्ध में किसकी पराजय हुई — विक्रमादित्य
फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे का निर्माण किसने कराया — अकबर ने
बुलंद दरवाजे का निर्माण कब पूरा हुआ — 1575 में
‘भानुचंद्र चरित’ की रचना किसने की — सिद्धचंद्र ने
इलाही संवत् की स्थापना किसने की — अकबर ने
दास प्रथा का अंत कब और किसने किया — 1562 में, अकबर ने
किस शासक ने ‘नूरुद्दीन’ की उपाधि धारण की — जहाँगीर ने
किसने ‘निसार’ नामक सिक्के का प्रचलन किया — जहाँगीन ने
किस शासक ने न्यान के लिए अपने महल में सोने की जंजीर लगवाई — जहाँगीर ने
‘मयूर सिंहासन’ का निर्माण किसने कराया था — शाहजहाँ ने
ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा था — 22 वर्ष
‘गंगालहरी’ नामक रचना किसके शासन काल में रचित हुई — शाहजहाँ के काल में
किस शासने अपने पिता को कैद में डाल दिया था — औरंगजेब ने
औरंगजेब गद्दी पर बैठने से पहले किस स्थान का गर्वनर था — दक्कन
‘गुण समंदर’ की उपाधि किस शासक के धारण की — शाहजहाँ ने
शेरशाह का मकबरा कहाँ है — सासाराम (बिहार)
‘नगीना मस्जिद’ कहाँ स्थित है — आगरा में
किस शासक के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य की सीमाएं सबसे ज्यादा विस्तृत हो गईं — औरंगजेब
किस शासक ने मुगल राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए शाहजहाँनाबाद नगर की स्थापना की — शाहजहाँ

सामान्य ज्ञान

विजयनगर का प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर कहाँ स्थित है — हंपी में

बहमनी साम्राज्य में सबसे अंत में कौन-सा राज्य स्वतंत्र हुआ — बीदर

प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हंपी किस जिले में स्थित है — वेल्लारी में

अबिनव भोज की उपाधि किस शासक ने ग्रहण की — कृष्णदेव राय ने

तालीकोटा के युद्ध में विजयनगर का नेतृत्व किसने किया — रामराय ने

किस शासन में वर व वधु दोनों से कर लिया जाता था — विजयनगर के शासन में

विजयनगर की मुद्रा का नाम क्या था — पेगोड़ा

बहमनी राज्य की मुद्रा क्या थी — हूण

बहमनी शासन में कौन रूसी यात्री आया — निकितन

बहमनी राज्य में कुल कितने शासक हुए — 18

‘हरविलासम’ की रचना किसने की — श्रीनाथ ने

किस शासक ने दहेज प्रथा को अवैधानिक घोषित किया — देवराय II

किस शासक को ‘जालिम’ शासक के रूप में जाना जाता है — हुमायूँ शाह

पंजाब में भक्ति आंदोलन के जनक कौन थे — गुरु नानक

कबीर के गुरु कौन थे — रामानंद

कबीर का जन्म कहाँ हुआ — लहरतारा (काशी)

कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी — मगहर (संतकबीरनगर, उ.प्र.)

महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला — संत ज्ञानेश्वर

भक्ति आंदोलन को दक्षिणी भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने वाले कौन थे — रामानंद

चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे — गौडीय संप्रदाय

पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की — वल्लभाचार्य

किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव के लिए कीर्तन को अपना माध्यम बनाया — चैतन्य महाप्रभु

अद्वैतवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया — शंकराचार्य ने

भक्ति आंदोलन के दौरान असम में भक्ति आंदोलन को किसने चलाया — शंकर देव

गुरु नानक का धर्मोपदेश क्या था — मानव बंधुत्व

किस भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए चंडीदास ने योगदान दिया — बंगाली

रामानुज के अनुयायी को क्या कहा जाता था — वैष्णव

‘बीजक’ के रचियता कौन है — कबीरदास

महात्मा बुद्ध व मीराबाई के जीवन दर्शन में कौन-सी मुख्य विशेषता समान थी — संसार का दुखपूर्ण होना

प्रसिद्ध भक्ति रस कवयित्री मीराबाई किसकी पत्नी थी — राजकुमार भोजराज

‘यदि संस्कृत मातृभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा दस्युभाषा है’ यह किसका कथन है — एकनाथ का

भक्त तुकाराम किस मुगल सम्राट के समकालीन थे — जहाँगीर

किस संत ने अपने भक्ति संदेशों के प्रचार के लिए हिंदी का प्रयोग किया — रामानंद

शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे — रामदास

‘दास बोध’ के रचियता कौन हैं — रामदास

गुरु नानक का जन्म कब हुआ — 1469 ई.

गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ — तलवंडी

सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है — गुरु नानक

अमृतसर शहर का निर्माण किसने कराया था — गुरु रामदास

किस धर्म गुरु को इस्लाम न अपनाने के कारण अपना शीष कटवाना पड़ा था — गुरु तेग बहादुर

महात्मा गाँधी के प्रिय भजन ‘जो पीर पराई जाने रे’ के रचियता कौन हैं — नरसिंह मेहता

नरसिंह मेहता कहाँ के प्रमुख संत थे — गुजरात

‘असम का चैतन्य’ किसे कहा जाता है — शंकद देव को

मुगल शासक मुहम्मदशाह किस संप्रदाय की अनुयायी था — शिव नारायण का

गुरुनानक का जन्म स्थल तलवंडी नामक स्थान अब किस नाम से विख्यात है — ननकाना साहिब

‘रामचरित्र मानस’ नामक ग्रंथ की रचना किसने की — तुलसीदास ने

तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ — बाँदा जिले के राजापुर गाँव में

‘रायदासी’ संप्रदाय की स्थापना किसने की — रैदास ने
दैरास किसके शिष्य थे — रामानंद के

‘निपख’ नामक आंदोलन किस धर्म गुरु ने चलाया — दादूदयाल ने

सिखों के दसवें गुरु कौन थे — गुरु गोविंद सिंह

धर्म दीक्षा विधि ‘पाहुल’ की स्थापना किसने की — गुरु गोविंद सिंह ने

सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है — बैसाखी

किस सिख गुरु ने पंजाबी भाषा के लिए गुरमुखी लिपि की शुरुआत की — गुरु रामदास ने

भारत में सबसे अधिक चिश्ती सिलसिले किसने स्थापित किए — शेख मुइनुद्दीन चिश्ती ने

महिला सूफी राबिया कहाँ की थी — बसरा

सूफी सिलसिला किस धर्म से संबंधित है — इस्लाम से
इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को क्या कहा जाता है — सूफी आंदोलन

भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक मान्यता मिली — चिश्ती को

दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया — कादिरी को

निजामुद्दीन औलिया ने किस सुल्तान से मिलने से इंकार कर दिया था — फिरोज खिलजी से

सूफी सिलसिलों में कौन-सा संगीत के विरुद्ध था — नक्शबंदी

सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में भारत आये — पृथ्वीराज चौहान

सूफी सलीम कहाँ रहते थे — फतेहपुर सीकरी में

मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनी सूफी कौन थे — शेख बहाउद्दीन जकारिया

दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने ‘शेख-उल-इस्लाम’ की उपाधि किसे दी — शेख बहाउद्दीन जकारिया को

भागवत गीता एवं योग वशिष्ठ का फारसी में अनुवाद किसने किया — दारा शिकोह ने

किस सूफी संत को शेख-उल-हिंद की पदवी प्रदान की गई — शेख सलीम चिश्ती को

मुगल बादशाह औरंगजेब को किस सूफी सिलसिले में दिलचस्पी थी — नक्शबंदी

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके साथ भारत आए — मोहम्मद गौरी

चिश्ती परंपरा का मुख्य केंद्र कौन-सा था — अजमेर
सूफी मत के अध्यात्मिक प्रर्वतक को क्या कहा जाता है — पीर

‘नक्शबंदी सिलसिला’ की स्थापना किसने की — ख्वाजा अब्दुल्ला ने

किस सूफी संत को जहाँगीर ने कैद कर लिया था — शेख अहमद सरहिंदी को

कादिरी संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था — अब्दुल कादिर गिलानी

सूफियों के आश्रम को क्या कहा जाता था — खानकाह

बाबर फरगना की गद्दी पर कब बैठा — 1495 ई.

फरगना वर्तमान में कहाँ स्थित है — उज्बेकिस्तान में

बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया — पाँच बार

पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ — 1526 ई.

पानीपत का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच लड़ा गया — बाबर व इब्राहिम लोदी

बाबर ने अपनी आत्मकथा किस पुस्तक में लिखी — बाबरनामा

बाबरनामा का फारसी में अनुवाद किसने किया — अब्दुल रहीम खान-ए-खाना ने

‘मुबईयान’ नामक पद्य शैली का जन्मदाता किसे माना जाता है — बाबर को

मुगल वंश का सबसे प्रसिद्ध राजा कौन था — अकबर
खानवा का युद्ध कब हुआ — 1527 ई.

खानवा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ — राणा साँगा व बाबर

हुमायूँ गद्दी पर कब बैठा — 1530 ई.

चौसा का युद्ध कब हुआ — 1539 ई.

चौसा का युद्ध किस-किस के बीच हुआ — शेरशाह सूरी और हुमायूँ

हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार युद्धों का क्रम क्या है — देबरा (1531), चौसा (1539 ई.) बिलग्राम (1540 ई.) व सरहिंद (1555 ई.)

‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की — गुलबदन बेगम ने

सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था — शेरशाह सूरी

बिलग्राम युद्ध के समय कालिंजर का शासक कौन था — कीरत सिंह

शेरशाह के समय में भू-राजस्व दर क्या थी — उपज का 1/3 भाग

मलिक मोहम्मद जायसी किसके समकालीन था — शेरशाह सूरी

भारत में डाक प्रथा का प्रचलन किसने किया — शेरशाह सूरी

पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ — 1556 ई.

पानीपत का द्वितीय युद्ध किस-किस के बीच हुआ — अकबर व हेमू के बीच

‘दीन-ए-इलाही’ धर्म की शुरूआत किसने की — अकबर ने

दीन-ए-इलाही धर्म स्वीकार करने वाला प्रथम व अंतिम हिन्दू कौन था — बीरबल

अकबर के शासन की प्रमुख विशेषता क्या थी — मनसबदारी प्रथा

कौन-से सूफी संत अकबर के समकालीन थे — शेख सलीम चिश्ती

‘आगरा में लाल किला’, ‘लाई दरवाजा’, ‘बुलंद दरवाजा’ किसके काल के प्रमुख बिंदु हैं — अकबर

‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना किसने की — अकबर ने

‘पंचतंत्र’ का फारसी में अनुवाद किसने किया — अबुल फजल

किस मुगल सम्राट के काल को हिन्दी साहित्य का स्वर्ण काल कहा जाता है — अकबर

मुगलों की राजकीय भाषा क्या थी — फारसी

‘बुलंद दरवाजा’ किस उपलक्ष्य में अकबर ने बनवाया था — गुजरात विजय

जहाँगीर (सलीम) को किसके लिए याद किया जाता है — न्याय के लिए

जहाँगीर के शासन की मुख्य विशेषता क्या थी — रानी नूरजहाँ का शासन पर नियंत्रण

‘चित्रकला का स्वर्ण युग’ किसके काल को कहा जाता है — जहाँगीर

श्रीनगर में स्थित शालीमार बाग व निशांत बाग किसके द्वारा निर्मित हैं — जहाँगीर द्वारा

आगरा स्थित ‘ताजमहल’ का निर्माण किसने कराया — शाहजहाँ ने
ताजमहल का निर्माण करने वाला मुख्य वास्तुकार कौन था — उस्ताद ईशा खान

भागवद् गीता व रामायण का फारसी भाषा में अनुवाद किसने कराया — दारा शिकोह ने

‘जिदा पीर’ किसे कहा जाता है — औरंगजेब