Wednesday 21 October 2015

सामान्य ज्ञान

● सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक किसे कहा जाता है— हर्डर को
● नेपोलियन फ्रांस का राजा कब बना— 1804 ई.
● नेपोलियन के पिता का नाम क्या था— कार्लो बोनापार्ट
● आधुनिक फ्रांस का जनक किसे कहा जाता है— चार्ल्स डे गॉल
● ‘राइट्स ऑफ मैन’ के लेखक कौन हैं— टॉमस पेन
● ‘मदर’ की रचना किसने की— मैक्सिको गोकी
● ‘गुलाबों का युद्ध’ कब हुआ— 21 अक्टूबर, 1805 ई.
● मैग्नाकार्टा की घोषणा कब हुई— 1215 ई.
● फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है— 14 जुलाई को
● लुई सोलहवाँ को किस अपराध में फाँसी दी गई— दोशद्रोह के अपराध में
● स्टेट्स जनरल के अधिवेशन का शुभारम्भ कब हुआ— 5 मई, 1789 में
● बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना किसने की— नेपोलियन ने
● लिटल कॉरपोरल किसे कहा जाता है— नेपोलियन को
● बिस्मार्क को सबसे अधिक भय किससे था— फ्रांस से
● अनेकतावाद (Anekatavad) किस धर्म के सिद्धान्त तथा मनोविज्ञान (Theory and Philosophy) का मुख्य केन्द्र है? – जैनधर्म
● दिल्ली के किस सुल्तान ने स्वंय को दूसरा सिकन्दर (सिकन्दर–इ–सानी) कहा? – अलाउद्दीन खिलजी
● 'शेख–उल–हिन्द' (Shaikh-ul-Hind) की पदवी किसको दी गई थी? – ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
● किसके शासनकाल में मुगलों तथा मेवाड़ के राजा के बीच 'चित्तौड़ की सन्धि' हस्ताक्षरित हुई? – जहाँगीर के शासनकाल में
● 'अकबर ऑफ कश्मीर' किसे कहा जाता है? – जैनुल आबेदीन (Zainual Abedin)
● दिल्ली के किस सुल्तान के कृषि के लिए एक अलग विभाग बनाया तथा 'फसलों का चक्रण' (Rotation of Crops) करने की योजना बनाई? – मोहम्मद बिन तुगलक
● कुत्ते तथा मनुष्ये के एक साथ कंकाल किस ऐतिहासिक स्थान से प्राप्त हुए हैं? – बुर्जहोम (Burzhom) से
● दिल्ली के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम सिंचाई पर कर लगाया? – फिरोज तुगलक
● 'इस्तमरारी बन्दोवस्त' (Permanent Settlement) किसके शासनकाल में प्रारम्भ किया गया है? – लॉर्ड कार्नवालिस के शासनकाल में
● संगम काल में कितनी रचनाओं का वर्णन है— 2289
● चोल वंश का सबसे प्रसिद्ध शासक कौन-था— करिकाल
● करिकाल गद्दी पर कब बैठा— 190 ई. के लगभग
● किस चोल वंश के शासक ने उद्योग धंधे व कृषिको प्रोत्साहन दिया— करिकाल ने
● चोल काल में सर्वोच्च न्यायालय को क्या कहा जाता था— मनरम
● मानसून की खोज किसने की— मिस्त्र के नाविक हिप्पालस ने
● चोल काल में सूती वस्त्र उद्योग का प्रमुख कौन-सा था— उरैयूर
● चेर वंश का शासन किस क्षेत्र पर था— केरल पर
● चेर वंश का प्रसिद्ध शासक कौन था— सेंगुट्टुवन
● किस शासक को ‘लालचेर’ कहा जाता था— सेंगुट्टुवन

सामान्य ज्ञान

● 'नारियल' का खाने योग्य भाग होता हैं - - भ्रूणपोष
● किस शासक की मृत्यु पुस्तकालय की सीढ़ियों
से गिरने के कारण हुई। - हुमायूँ
● 'खासी' जनजाति किस राज्य में निवास करती हैं
। - मेघालय
● ‘पान इस्लामिज्म’ का नारा किसने दिया— अब्दुल हमीद द्वितीय ने
● तुर्की में ग्रिगोरियन कलैंडर का प्रचलन कब आरंभ हुआ— 26 दिसंबर, 1925 ई.
● ‘इस्तांबुल’ का पुराना नाम क्या था— कुस्तुनतुनिया (कांस्टेटिनोपल)
● कमाल पाशा की मृत्यु कब हुई— 1938 ई.
● प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्की के साथ अपमानजनक संधि कब हुई— 10 अगस्त, 1920 में
● प्रथम विश्व युद्ध के बाद तुर्की के साथ हुई अपमानजनक संधि को किस नाम से जाना जाता है— सेवा की संधि
● लॉजान की संधि कब हुई— 24 अगस्त, 1923 में
● लॉजान की संधि किस-किस के मध्य हुई— तुर्की और यूनान
● तुर्की में ‘रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी’ के संस्थापक कौन थे— मुस्तफा कमाल पाशा
● तुर्की में गणतंत्र की स्थापना कब हुई— 1923 में
● तुर्की में नए संविधान की घोषणा कब की गई— 20 अप्रैल, 1924 में
● जापान के साम्राज्यवाद का पहला शिकार कौन-सा राष्ट्र हुआ— चीन
● जापान में आधुनिकीकरण की प्रक्रिया की शुरूआत किसने की— मूत सुहीतो ने
● जापान की सैनिक सेवा अनिवार्य कब की गई— 1872 ई.
● जापान ने राष्ट्र संघ की सदस्यता कब छोड़ी— 24 फरवरी, 1933 ई.
● जापान का द्वार अमेरिकी व्यापार के लिए किसने खोला— अमेरिकी नाविक पेरी ने
● म्यूनिख पैक्ट कब हुआ— 29 सिंतबर, 1938 ई.
● जर्मनी द्वारा वर्साय की संधि का पहला बड़ा उल्लंघन कब किया गया—1935 ई.
● अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध में कब भाग लिया— 8 दिसंबर, 1941 ई.
● अमेरिका द्वारा प्रथम परमाणु बम कब गिराया गया— 6 अगस्त, 1945 ई. ( हिरोशिमा )
● अमेरिका द्वारा नागासाकी पर परमाणु बम कब गिरया गया— 9 अगस्त, 1945 ई.
● द्वितीय विश्व युद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था— फ्रैंकलीन डी. रुजवेल्ट
● जापान ने मंचूरिया पर आक्रमण कब किया— 1931 में
● इंग्लैंड में शानदार अलगाववउद की नीति का विचारक कौन था—सेलिसेवरी
● ‘न्यू डील’ के प्रतिपादक कौन थे— फ्रैंकलीन डी. रुजवेल्ट
● रोम-बर्लिन समझौता कब हुआ— 25 अक्टूबर, 1936 में
● जर्मनी ने आत्मसमर्पण कब किया— 7 मई, 1945 में
● चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई— 1921 ई.
● हूनान के विशाल किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया— माओत्से तुंग ने
● चीन के जनवादी गणराज्य की राजधानी कहाँ थी— हूनान में
● प्रथम विश्व युद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था— वुडरो विल्सन
● प्रथम विश्व युद्ध कब समाप्त हुआ— 11 नवंबर, 1918 ई.
● मोरक्को संकट कब पैदा हुआ— 1905 ई.
● वर्साय की संधि कब हुई— 28 जनू, 1919 ई.
● प्रथम विश्व युद्ध में कितने राष्ट्रों ने भाग लिया— 37
● गुप्त संधियों की प्रणाली का जनक किसे माना जाता है— बिस्मार्क को
● ऑस्ट्रिया, जर्मनी एवं इटली के मध्य त्रिगुट का निर्माण कब हुआ— 1882 में
● रूस-जापान का युद्ध कब हुआ— 1904-05 में
● प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने किस राष्ट्र पर 1914 ई. में आक्रमण किया— बेल्जियम, लक्जमबर्ग, फ्रांस व रूस पर
● अमेरिका किस समय प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ— 6 अप्रैल, 1917 को
● पेरिस शांति सम्मेलन कब से कब तक आयोजित हुआ— 18 जनवरी, 1919-21 जनवरी, 1920 तक
● लीग ऑफ नेशंस की स्थापना कब हुई— 1920 ई.
● बिस्मार्क को किसने बाजीगगर कहा था— विलियम प्रथम ने
● हिटलर का जन्म कब व कहाँ हुआ था— 20 अप्रैल, 1889 ई., ब्राउनाउ में
● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन कब व किसने किया—1920 ई., हिटलर ने
● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता था— नाजी पार्टी
● जर्मन सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई— 4 अप्रैल, 1933 ई.
● हिटलर ने आत्महत्या कब की— 30 अप्रैल, 1945 ई.
● जर्मनी में आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है— फ्रेडरिक लिस्ट को
● सात सप्ताह का युद्ध अथवा ऑस्ट्रिया-पर्शिया युद्ध कब हुआ— 1866 में
● जर्मनी का एकीकरण कब हुआ— 18 जनवरी, 1871 ई.
● फ्रैंकफुर्ट की संधि किस-किस के मध्य हुई— फ्रांस और प्रर्शिया के मध्य
● फ्रैंकफुर्ट का संधि कब हुई— 10 मई, 1871 ई.
● चीन में गणतंत्र शासन पद्धति का जन्म कब हुआ—
1911 ई.
● सनयाता सेन की मृत्यु कब हुई— 1925 ई.
● चीन में गृह युद्ध कब शुरू हुआ— अप्रैल 1927 ई.
● ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है
— जॉन हे
● चीन में ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है— डेंग जियोपिंग
● ‘सौ चूहों की अपेक्षा एक शेर का शासन उत्तम है’ यह किसने कहा था—वॉल्टेयर का
● ‘कानून की आत्मा’ की रचना किसने की— मॉटेस्क्यू
● माप-तौल की दशमलव प्रणाली का शुभारंभ कहाँ से हुआ— फ्रांस से

सामान्य ज्ञान


● हाल ही में, केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य को 'अशांत क्षेत्र' के रूप में घोषित किया गया है? - नागालैंड
● इनमे से किसे " संसार कि छत " कहा जाता है ??~ तिब्बत
● नोबेल पुरसकार से समानित पहली भारतीय
महिला है~ मदर टेरेसा
● वे कंप्यूटर जिनमे एनालाग व डिजिटल दोनो विशेषतायेँ पायी जाये उसे कहते है ??~हाइब्रिड कंप्यूटर
● भारत मे जनसंख्या कि द्रिष्टी से सबसे छोटा
राज्य है ??~ सिक्किम
● भारत का प्रथम परमाणु रियेक्टर है ??~ अप्सरा
● भारत में पहला लौह इस्पात कारखाना 1874 ई. में खुला – कुल्टी (पश्चिम बंगाल) में ।
● दुर्गापुर, राऊरकेला, बोकारो, भिलाई, बर्नपुर एवं सलेम
सभी कंपनियां अधीन हैं – स्टील ऑथेरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के ।
● भारत के सूती वस्त्र की राजधानी कहा जाता है – मुंबई को ।
● एसोसिएट सीमेंट कंपनी लिमिटेड (ACC) की स्थापना की गई– 1934 ई. में ।
● कागज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है– पश्चिम बंगाल ।
● आबिद हुसैन समिति का संबंध है– लघु उद्योग सुधार से ।
● लघु उद्योगों के लिए अलग से औद्योगिक नीति की घोषणा सर्वप्रथम की गई– 6 अगस्त 1991 से ।
● भारत में सर्वाधिक सूती वस्त्रों की मिले हैं– गुजरात (112)
● भारत में कुल तेल शोधक कारखानों की संख्या है – 19
● किसी देश का आयात और निर्यात से संबंधित भुगतान
शेष कहलाता है– व्यापार शेष ।
● लघु उद्योग विकास संगठन की स्थापना की गई – 1954 में ।
● पूर्वोत्तर राज्यों में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने के
लिए कार्यक्रम का आरंभ किया गया है – नार्थ-इस्ट विजन-2010
● भारत में डीजल इंजन बनाने का पहला कारखाना 1932 ई. में खोला गया– सतारन (महाराष्ट्र) में ।
● भारत का पहला निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क
की स्थापना की गई– सीतापुर (राजस्थान) में ।
● भारत में लघु और कुटीर उद्योग का कुल औद्योगिक
निर्यात में भागीदारी है– करीब 35 प्रतिशत ।
● भारतीय औद्योगिक विकास बैंक(IDBI)
की स्थापना की गई– 1 फरवरी 1964 ई. को ।
● भारत में प्रथम सूती वस्त्र उद्योग की स्थापना की गई– कोलकाला (1818 ई. में)
● भारतीय साधारण बीमा निगम(GIC) की स्थापना की गई – 1972 ई. में ।
● भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक लिमिटेड का मुख्यालय है– कोलकाता में ।
● अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना की गई – 27 दिसंबर 1945 को ।
● भारत में साइकिल बनाने का पहला कारखाना 1938 ई. में खोला गया– कोलकाता में ।
● भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) का स्थापना वर्ष है – 1964 ई.
● केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला स्थित है– नागपुर में ।
● GATT का नाम बदलकर WTO (विश्व व्यापार संगठन) किया गया – 1 जनवरी 1995 ई. को ।
● मूल्य वर्धित कर (VAT) लगाया जाता है – उत्पादन से अंतिम बिक्री के मध्य प्रत्येक चरण में ।
● पण्यों के क्रय बिक्री से संबंधित है– गौण बाजार ।
● भारत में पहला जल विद्युत शक्तिगृह शुरू हुआ था– 1897 ई. में ।
● भारत में पहला डाक टिकट प्रारंभ हुआ– 1852 ई. में ।
● इंडियन नेशनल एयरबेस कंपनी की स्थापना हुई– 1953 ई. में ।
● एयर इंडिया का शुभांकर है– महाराजा ।
● एयर इंडिया का प्रतीक चिह्न है– कोणार्क चक्र ।
● भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई— 9 दिसंबर, 1946 ई.
● संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष कौन था— डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
● संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया— एम. एन. राय
● भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था— कैबिनेट मिशन योजना (1946 ई.)
● सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की मांग कब और कहाँ रखी गई — 1936 ई., फैजपुर
● कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कितने सदस्य होने थे — 389
● संविधान के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1947 तक संविधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी रह गई— 299
● संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे— 70
● संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की— बाल गंगाधर तिलक
● बी. आर. अंबेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुए— बंगाल से
● संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था— बी. एन. राव
● संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ— 29 अगस्त, 1947 ई.
● संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा— जवाहर लाल नेहरू
● संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
● संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया— स्वराज पार्टी ने (1924 ई.)
● संविधान में कितने अध्याय हैं— 22
● भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं— 12

सामान्य ज्ञान

● शारदा एक्ट— विवाह के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष तथा लड़के की आयु 21 वर्ष
● नौटिव मैरिज एक्ट— अंतरजातीय विवाह
● हिंदु विधवा पुनर्विवाह— विधवा विवाह की अनुमति
● ‘तत्व बोधिनी सभा’ की स्थापना किसने की— देवेंद्र नाथ टैगोर
● टैले क्या था— एक प्रकार का कर
● किस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?~ यूनुस खान
● राजस संघ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? ~उदयपुर
● निम्न में से सबसे ज्यादा शिक्षित सुल्तान कौन था ?~ मुहम्मद बिन तुग़लक
● ' दीनबंधु मॅाडल ' का संबंध किस प्रकार की ऊर्जा से~ बायोगैस
● किस वैज्ञानिक ने यह खोज की थी कि
पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है? ~कॉपरनिकस
● जहाँगीर के दरबार का चित्रकार ख्वाजा मंसूर किसके चित्रों का विख्यात चित्रकार था---चिड़ियों और पंछियो के रूप चित्रों का ।
● चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था----नालन्दा विश्वविद्यालय
● 'कैबिनेट मिशन ' के समय भारत का वायसराय कौन था---लार्ड वेवेल ।
● पृथ्वीराज चौहान के विरुद्ध मुहम्मद गोरी की सहायता करने के कारण किस शासक को देशद्रोही की संज्ञा दी जाती है---कन्नौज का जयचन्द ।
● प्रशिद्ध नाटक 'मत्तविलास प्रहसन' के लेखक कौन थे---महेन्द्र वर्मन प्रथम ।
● 'दिल्ली अभी दूर है (हनुज दिल्ली दूरअस्त ) यह चेतावनी सूफी संत निजामुद्दीन औलिया ने किस सुल्तान को दी थी---गयासुद्दीन तुगलक को ।
● भारतीय दर्शन में शून्यवाद के प्रणेता कौन थे---नागार्जुन ।
● किस प्रशिद्ध सूफी संत के जीवन काल में एक के बाद एक सात शासक दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर आसीन हुए---निजामुद्दीन औलिया के जीवनकाल में ।
● दलदली भूमि से कौन-सी गैस निकलती है?--- मिथेन
● अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?--- टार्टरिक अम्ल
● कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है -ऑरगेनोलॉजी
● दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं? --- डेंटाइन के
● किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है? --- पैरामीशियम
● निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है? --- चावल
● मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है? --- 1350
● रक्त में पायी जाने वाली धातु है --- - लोहा
● निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? --- पनीर
● निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है? --- ड्रेको
● घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है? --- किंग कोबरा
● भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है? --- ह्वेल शार्क
● देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है? --- डाइएसिटिल के कारण
● इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है? --- लाल रंग

सामान्य ज्ञान

● उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना कौन-सी है— रिहंद परियोजना
● ऊर्जा का परंपरागत साधन कौन-सा है— प्राकृतिक गैस
● बांबे हाई क्या है— खनिज तेल क्षेत्र
● चक्रवातों का संबंध किससे है — समुद्र तटों से
● भूस्खलन क्या है— पर्वतीय ढालों का विखंडन
● पृथ्वी की रक्षा कवच क्या होती है— ओजोन की पर्त
● ग्रीष्म ऋतु में होने वाली वर्षा क्या कहलाती है— उष्ण कटिबंधीय वर्षा
● पृथ्वी पर आने वाले सूर्यताप को क्या कहते हैं— सूर्य भिताप
● भारत में मोटर वाहनों का निर्यात किस बन्दरगाह से किया जाता है— जवाहर लाल नेहरू बन्दरगाह
● कुटीर ज्योति का संबंध किससे है — गरीब परिवार को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देना
● भारत में ऊन की प्रथम मिल कब और कहाँ लगी— 1870 कानपुर
● चमड़ा उद्योग के लिए भारत का कौन-सा नगर प्रसिद्ध है— आगरा
● भारत में ‘मरूस्थल की राजधानी’ किस स्थान को कहा जाता है— जैसलमेर
● ‘भारत का डेट्राइट’ के नाम से कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है— पीथमपुर
● इंद्रधनुष क्रांति किस क्षेत्र में चलाई गई— कृषि के क्षेत्र में
● ग्रेनाइट, डोलेराइट और बेसाल्ट किस प्रकार की चट्टानों के उदाहरण है— अग्नेय चट्टानों के
● मोरान खनिज तेल क्षेत्र किस राज्य में है— असम में
● महाराष्ट्र में किस नदी का विस्तार सबसे अधिक है— गोदावरी
● भारत में पहला कृषि विज्ञान केंद्र कहाँ स्थापित हुआ— पुदुचेरी में
● यूरिया में बाइयूरेट की मात्रा कितनी होती है— 0.5% से 0.8% तक
● किस बंदरगाह से कोयले के लदान हेतु यांत्रीकृत सुविधा उपलब्ध है — पाराद्वीप
● भारत के ताजा जल मत्स्य उत्पादन में कौन-सा राज्य प्रथम है — प. बंगाल
● दक्षिणी भारत के पठारी प्रदेशों को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है — नर्मदा नदी
● कुवैत की मुद्रा का क्या नाम है— दीनार
● दक्षिणी ध्रुव की खोज कब हुई— 1911 ई.
● उत्तरी ध्रुव की खोज कब की गई— 1909 ई.
● दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था— एडवर्ड लुटियंस
● ‘भूदान आंदोलन’ किसने चलाया— विनोबा भावे
● भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसके तैयार किया था— पिंगली वैंकेया
● ‘स्वदेश वाहनी’ के संपादक कौन थे— के. रामकृष्ण पिल्लै
● ‘इंडियन ओनेस्ट’ का लेखक कौन है— वेलेंटाइन शिरोल
● 1878 ई. का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया— लॉर्ड रिपन ने
● ‘विश्व इतिहास की झलक’ के रचियता कौन हैं— जवाहरलाल नेहरू
● 27 दिसंबर, 1911 ई. को जन-गण-मन…… कहाँ पर गाया गया था— कोलकाता
● ‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक कौन हैं— रवींद्र नाथ टैगोर
● भारतीय राजनीति में 1947 ई. के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया — अरुणा आसफ अली
● तत्कालीन उड़ीसा किस वर्ष बिहार से पृथक हुआ— 1936 ई.
● सैडलर आयोग का संबंध किससे था— शिक्षा से
● नागरिकों की सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली कब आंरभ हुई— 1853 ई.
● भारत में सर्वप्रथम किसके अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई — रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 ई.
● भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई— कलकत्ता
● ‘गोल्डेन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता संग्रह किसकी रचना है — सरोजनी नायडू
● माँटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिर्पाट किसका आधार बनी— भारत सरकार अधिनियम 1919
● कांग्रेस नेताओं में कौन-सा नेता कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूर्ण रूप से था— सरदार पटेल
● भारत में ब्रिटेन के सभी नियमों में सबसे कम समय कौन-सा नियम चला— 1909 का इंडियन कौंसिल एक्ट
● ‘सोम प्रकाश’ नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया— ईश्वर चंद्र विद्यासागर
● आर्य महिला सभा किसने की थी— पंडित रमाबाई
● ‘वीमेंस इंडिया एसोसिएशन’ की स्थापना कब व किसने की— 1917 ई., सदा शिव अय्यर ने
● सर्वप्रथम ‘प्रेस सेंसरशिप’ लागू किसने की— लॉर्ड वेलेजली
● किस एक्ट के अंतगर्त भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई— इंडियन कौंसिल एक्ट 1861
● आजाद हिंद फौज की स्थापना किसने की— रासबिहारी बोस
● कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज्य की माँग कब की— 31 दिसंबर, 1929
● सर्वप्रथम मुसलमानों के लिए पृथक राज्य का सुझाव किसने दिया— शायर इकबाल ने
● मोपला विद्रोह कब हुआ— 1921
● भारत और अफगानिस्तान के मध्य सीमा रेखा का निर्धारण किसके काल में हुआ— लॉर्ड लैंसडाऊन के काल में
● विश्व भारती की स्थापना कब व किसने की— 1912 में रवींद्र नाथ टैगोर ने
● भगत सिंह को फाँसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था— जी. सी. हिल्टन
● ‘भवानी मंदिर’ नामक पुस्तक किसने लिखी— बरिन्द्र कुमार घोष ने
● ‘नया पोस्ट ऑफिस एक्ट’ कब पारित हुआ— 1854 में
● लाल बहादुर शास्त्री का समाधि स्थल कहाँ है— विजय घाट
● जवाहरलाल नेहरू का समाधि स्थल कहाँ है— शांति वन
● मैं एक क्रांतिकारी के रूप में कार्य करता हूँ— जवाहरलाल नेहरू

सामान्य ज्ञान


● खजुराहों के मंदिर कहाँ स्थित हैं— मध्य प्रदेश
● बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है— लखनऊ
● बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है — भास्कर
● किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ— अंकोरवाट का मंदिर
● अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है— आंध्र प्रदेश में
● सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया— शिवाजी ने
● सलहर का युद्ध कब हुआ था— 1672 ई.
● भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है— रंगून (यंगून), म्यांमार में
● अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए— 8 बार
● नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया— 1739 ई.
● शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था— भू-राजस्व का 33%
● ‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया— जहाँआरा ने
● किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा— गुरु गोविंद सिंह
● गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा— गुरु अर्जुन देव ने
● औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था— मुर्शीद कुली खाँ
● शिवाजी की मृत्यु कब हुई— 12 अप्रैल, 1680 में
● औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब कराया— 1679 में
● सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ— 1658 में
● हैदरअली मैसूर के शासक कब बने— 1761
● नादिरशाह कहाँ का शासक था— ईरान का
● माधवराव नारायण पेशवा कब बने— 1761 में
● गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली— 1699 ई. में
● किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी— गुरु अर्जुन देव
● सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ— मुहम्मद शाह
● फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना— सैय्यद बंधु
● भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है— नादिर शाह को
● किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे— अवध के शासक
● ‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया— गुरु अर्जुन देव ने
● मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? --- कैल्सियम कार्बोनेट
● मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? --- ऑक्सीजन
● किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? --- एपिथीलियम ऊतक
● किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? --- डेवी
● सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है? --- बाघ
● सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? --- किरीट
● 'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? --- शोल्स
● सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है। --- ऐसीटम
● कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है --- -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
● गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है? --- कवकों द्वारा
● आम का वानस्पतिक नाम क्या है? --- मेंगीफ़ेरा इण्डिका
● कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' प्राप्त होता है --- - जड़ों से
● ● सुर्योदय का देश कहा जाता है ??- जापान
● भारत का कौन से मुख्यमंत्री सबसे कम उम्र मे बने थेँ ?- अखिलेश यादव
● भारत के वर्तमान वित्तमंत्री कौन है ?- अरुण जेटली
● बाग्लादेश की राजधानी है ?- ढाका
● रिक्शा सबसे पहले किस देश मेँ चली थी ??- जापान
● वानखेड़ स्टेडिअम कहा स्थित है ?- मुंबई
● कर्नाटक का रत्न कहा जाता है ? मैसुर
● वह कौनसा प्रथम सुल्तान था जिसने इक्ता के बदले सिपाहियों को वेतन देना प्रारंभ किया - अलाउद्दीन खिलजी
● जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि- कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं
● छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषक करने वाला पण्डित गंगाभट्ट कहां का निवासी था ?- बनारस
● लाल कुवंर नाम की वेश्या किस मुगल शासक के राजकाज में अति प्रभावशील थी?- बहादुरशाह प्रथम
● किस सिख गुरु पर खुसरो को जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह में सहायता करने का आरोप लगाया गया था ?- गुरु अर्जुनदेव
● पतंजलि द्वारा लिखा गया " महाभाष्य " निम्नलिखित में से किस पुस्तक पर लिखी गई टीका हैं ?- अष्टाध्यायी
● दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय की और से दिया जाता हैं ?- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
● समुद्र के जल में लवण की औसत मात्रा क्या
होती है ? -- 3.5%
● ब्लड ग्रुप की खोज किसने की ? -- लैड स्टेंनर
● कैन्सर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्क्रुस्ट गैस कौन सी है ? -- रैड्न गैस
● कोयले की खदानो में विस्फोट करने वाली गैस
प्रायः कौन सी होती है ? -- मिथेन
● मोटर कार के धुए से मानसिक रोग पैदा करने
वाला प्रदुशक का नाम क्या है ? -- सिसा
● किस बीमरी में रक्त में सर्करा का स्थर बढ़
जाता है ? -- डाईवेटीज मेलिट्स
● विकासशील देशों में कितने % भाग पर कृषि की जाती है— 60%
● भारत किस तरह के वस्त्र का निर्यात करता है — सूती वस्त्र