Wednesday 21 October 2015

सामान्य ज्ञान


● न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है— कृषि लागत व मूल्य आयोग
● किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है— जोखिम उठाना
● भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1949 में
● भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय और विक्रय में क्या है— सरकारी बांडों का
● सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है— ब्याज की दर कम होना
● सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है— रिजर्व बैंक से
● ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसका है— क्रोऊमर
● हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है— जीडीपी से
● अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच क्या संबंध होता है— प्रतिलोम
● स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है— गतिरोध और मुद्रास्फीति की
● आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है— पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
● राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ— 1952 ई.
● योजना अवकाश कब से कब तक रहा— 1966 से 1969 ई.
● पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है— पंजाब नेशनल बैंक
● पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई— 1894 ई.
● भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना कब की गई— 1921 ई.
● भारत का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित हुआ— खारगोन (मध्य प्रदेश)
● पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई— 2 अक्टूबर, 1975 ई.
● देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है— प्रथम बैंक
● नाबार्ड बैंक का पूरा नाम क्या है— राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
● कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है— भूमि विकास बैंक
● भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है— मुंबई
● सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ— 1904 ई.
● भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है— ऐग्जिम बैंक
● भारत में रुपये का अवमूल्यन प्रथम बार कब हुआ— 1949 ई.
● वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए— क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
● भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई— 1956 में
● भारत में नोट जारी करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है— न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
● भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया— 1993-94 के केंद्रीय बजट में
● राज्य की किस रियासत में सर्वप्रथम सहकारी कानून बनाया गया। - भरतपुर
● सहकारी ध्वज में कितने रंग होते हैं। - सात
● डमोर जनजाति की सबसे छोटी इकाई को कहा जाता है। - फला
● लानोस है। - घास के मैदान
● कील नहर किन दो सागर को जोड़ती है। - उत्तरी सागर व बाल्टिक सागर
● देश की पहली कैमल मिल्क डेयरी खोली गई है। - बीकानेर
● संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव थे। - ट्रिग्वेली
● जंजीबार और पेबा द्वीप में सर्वाधिक उत्पादन होता है। - लौंग
मिस्र के किसानो को कहा जाता है - फल्लाह
● देश का सबसे कम साक्षर जिला है। - दांतेवाड़ा
● सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व
उन्हें वापस लाने का काम कौन करता
है? – डाटा बेस
● कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप
क्या है? – यू. पी. एस.
● मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
● विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
● मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है –मोडेम
● पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या
कहते हैं? – वार्म बूटिंग
● HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत
होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
● कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में
● वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
● किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
● एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
● फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
● एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
● ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
● कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
● भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? –सिद्धार्थ
● कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
● C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के
उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
● ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information Interchange
● सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई –1946 में
● कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर

● इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
● चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती
है? – आयरन ऑक्साइड
● कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते
है – बिट
● रंगास्वामी कप किस खेल से संबंधित है? ~हॉकी
● प्रसार भारती के नए अध्यक्ष कौन हैं?~ ए सूर्यप्रकाश
● हमारे राष्ट्रगान में कितने पद्यांश है?~ दो
● भारत सरकार की ओर से घोषित 'ए बी सी' सूचकांक का संबंध किससे है?~ स्वास्थ्य से
● विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?~4 जनवरी
● लंदन शेयर बाजार के शेयर बाजार सूचकांक का क्या नाम है?~ फूट्सी
● भारत छोड़ो आंदोलन को इंडियन नेशनल कांग्रेस ने कहां अपनाया था?~ बम्बई में
● महिलाओं के सेल्फ हैल्प ग्रुप्स (SHGs) को कितने फीसदी ब्याज दर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की ओर से ऋण दिया जाता है?~ 9 फीसदी
● यू.आर.एल का विस्तारित नाम क्या है ~ यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
● बैंकिंग लेन-देन में ईसीएल का पूर्णरूप क्या है?~ इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग स्टैंडर्ड
● भारत में साख रेटिंग एजेंसी को कौन विनयमित करता है?~ SEBI
● भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस के किस बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्ली में अपनी शाखा खोलने के लिए लाइसेंस प्रदान किया?~ मास्को बैंक
● उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहां है?~ जयपुर
● आर. आर. एफ. की फुल फार्म क्या है – रेलवे रिर्जवेशन फोर्म
● PNR की फुल फार्म क्या है – पैसेजंर नेम रिकार्ड
● आई. आर. एस. की फुल फार्म क्या है – इंडियन रेलवे स्टैंडर्ड
● आई. आर. सी. टी. सी. की फुल फार्म क्या है – इंडियन रेलवे केटरिंग एडं टूरिज्म कारपोरेशन
● पी. आर. एस. की फुल फार्म क्या है – पैसेजंर रिजर्वेशन सिस्टम
● टी. एम. एस. की फुल फार्म क्या है – ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम
● आई. वी. आर. एस. की फुल फार्म क्या है – इंटरेक्टिव वायस रिस्पोंस सिस्टम
● शाहे बेखबर के नाम से किस मुगल शासक को जाना जाता है ? -बहादुरशाह
● ईरानी आक्रमणकारी नादिर शाह ने किसके शासन काल में दिल्ली पर हमला बोला? -मुहम्मद शाह
● भारत से कोहिनूर हीरा और मयूर सिंहासन कौन लूटकर ले गया ? -नादिर शाह
● पानीपथ का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ ? -अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच ।
● पानीपथ के तीसरे युद्ध में किसकी हार हुई थी ? -मराठों की ।
● बक्सर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया ?-बंगाल के नवाब मीर कासिम और अंग्रेजों के बीच ।
● मुगलकाल में सबसे प्रचलन वाला सिक्का कौन सा था ? -इलाही (सोने के सिक्के)
● चांदी के सिक्के को क्या कहा जाताथा ? -रुपया ।
● मुगलकाल के समय किस प्रमुख चित्र को अब्दुल समद की देख-रेख में पूराकिया गया था ?-हम्जनामा
● औरंगजेब के समय किसने 31 सालों तक दीवान पद पर काम किया ? -असद खान
● मुगलकाल में मंत्रिपरिषद को क्या कहा जाता था ? -विजारत
● किस चित्रकार को जाहांगीर ने ईरान के शासक शाह तहमास्प का चित्र बनाने के लिए भेजा ? -बिशनदास

No comments:

Post a Comment