Monday 31 August 2015

स्मार्ट सिटी मिशन

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चयनित 98 शहरों की सूची :--

>>27 अगस्त, 2015 को शहरी विकास मंत्री एम. वैंकैया नायडु ने ‘स्मार्ट शहर मिशन’ (Smart City Mission) के अंतर्गत 98 चयनित शहरों और कस्बों की घोषणा की।
>>इस सूची में 24 राजधानी शहरों (Capital Cities), 24 व्यावसायिक और औद्योगिक केंद्रों (Bussiness and Industrial Centres), 18 सांस्कृतिक एवं पर्यटन महत्व के (Of Cultural and tourism importance), 5 पत्तन शहरों (Port Cities) एवं 3 शैक्षिक एवं चिकित्सा के केंद्रों (Education and Healthcare Hubs) को शामिल किया गया है।
>>जनसंख्या के दृष्टिकोण से 1 लाख तक की जनसंख्या वाले 8 शहरों, 1 से 5 लाख तक की जनसंख्या वाले 35 शहरों, 5 से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले 21 शहरों, 10 लाख से अधिक एवं 25 लाख से कम जनसंख्या वाले 25 शहरों, 25 से 50 लाख तक जनसंख्या वाले 5 शहरों तथा 50 लाख से अधिक जनसंख्या वाले 4 शहरों को शामिल किया गया है।
>>इस सूची में 65 छोटे एवं मध्यम कस्बों तथा शहरों को शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट शहर मिशन के अंतर्गत चयनित 98 शहरों की जनसंख्या लगभग 13 करोड़ है, जो देश की कुल शहरी जनसंख्या का 35 प्रतिशत से अधिक है।
>>इस सूची में उत्तर प्रदेश राज्य के सर्वाधिक 12 शहरों को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ में शामिल किया गया है।
>>इस सूची में शामिल उत्तर प्रदेश के 12 शहर निम्न हैं-मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, झांसी, कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा, रामपुर।
>>13वें स्थान के लिए उत्तर प्रदेश के 2 शहरों मेरठ एवं रायबरेली में से एक का चयन होना बाकी है।
>>इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर राज्य के एक शहर का चयन होना बाकी है।
>>इस सूची में निम्न 9 राजधानी शहरों को शामिल नहीं किया गया है-
ईटानगर, पटना, शिमला, बंगलुरू, दमन, तिरूअनंतपुरम, पुडुचेरी, गंगटोक एवं कोलकाता।
>>ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री ने 25 जून, 2015 को ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ को लांच किया था।

No comments:

Post a Comment