Monday, 15 June 2015

सामान्य ज्ञान मई-2015

गुजरात सरकार ने भालू के आवास के लिए कौन सी परियोजना शुरू की?
स्लोथ आवास परियोजना

आईफा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार-2015 के लिए किस का चयन किया गया?
सुभाष घई

देश की पहली ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल कौन नियुक्त हुई?
मानबी बंधोपाध्याय

केंद्र सरकार ने किसानों को समर्पित भारत का कौन सा पहला टेलीविजन चैनल शुरू किया?
डीडी किसान

सीएट पुरस्कार 2014-15 में इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार किसे दिया गया?
कुमार संगकारा

68 वें कान फिल्म समारोह में पाल्मे डी ऑर पुरस्कार कौन सी फिल्म को मिला?
धीपन

एफएमएससीआई का मोटर स्पोर्ट मैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार किस को दिया गया?
सी एस संतोष

वर्ल्ड स्कूल शतरंज चैंपियनशिप के अंडर 15 वर्ग में स्वर्ण पदक किस ने जीता?
तेजस्विनी सागर

विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी मानव पूंजी सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है?
100वां

1.5 करोड़ कार बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी है?
मारुति सुजुकी

पहली एशियाई युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता (2015) में भारत कौन से स्थान पर रहा?
पांचवे

भारत की अंडर-19 फुटबाल टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया?
ली एलन जॉन्सन

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मॉस्को में कौन से भारतीय संस्कृति उत्सव का उद्घाटन किया?
नमस्ते रूस

दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2014 किस को दिया गया?
शशि कपूर को

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन है?
डेविड कैमरन

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार एशिया का सबसे धनी व्यक्ति कौन है?
वांग जिआनलिन

टेनिस का इस्ताम्बु्ल ओपन का खिताब किस ने जीत लिया?
रोजर फेडरर

5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप किस ने जीती?
रेलवे स्पो‌र्ट्स प्रमोशन बोर्ड

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक कौन बने?
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह

कौन सा जिला भारत का पहला खुले में शौच-मुक्त जिला घोषित किया गया?
नादिया

वन्य जीव जंतु संरक्षण पर काम करने के लिए किन दो भारतीयों को विटले सम्मान दिया गया?
डॉ आनंद कुमार और डॉ प्रमोद पाटिल

आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन है?
ए. बी. डिविलियर्स

गुजटोक का पूरा नाम क्या है?
Gujarat Control of Terrorism and organized Crime

ICC के अध्यक्ष पद से किस ने इस्तीफा दिया?
मुस्तफा कमाल ने

भारत के 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने?
डॉ. नसीम जैदी

फ्रांस का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया?
मोहन कुमार को

फॉर्मूला 1 का चीनी ग्रां. प्री. खिताब किस ने जीता?
लुईस हैमिल्टन ने

भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) कहाँ शुरू हुआ?
गिफ्ट सिटी, गांधी नगर में

सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) में भारत का स्थान कौन सा है?
101वां

विश्व फुटबाल रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर है?
147वें

केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितने प्रतिशत बढाया गया?
6 प्रतिशत

फ्रीचार्ज का अधिग्रहण किस कम्पनी ने किया?
स्नैपडील

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
सुमित मजूमदार को

सैयद मुश्ताक अली ट्वेंटी 20 ट्रॉफी किस ने जीती?
गुजरात ने

भारत के पहले साइबर सुरक्षा प्रमुख कौन बने?
गुलशन राय

आईएनजी वैश्य बैंक का किस बेंक में विलय हुआ?
कोटक महिंद्रा बैंक

मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब किस ने जीता?
चीन के चेन लोंग ने

नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति कौन है?
पूर्व सैन्य शासक मुहम्मदू बुहारी

यमन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किए गए अभियान का नाम क्या है?
ऑपरेशन राहत

No comments:

Post a Comment