क्रिकेट एक बल्ले और गेंद का दलीय खेल है और अब यह 100 से अधिक देशों में खेला जाता है। आइये, क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक प्रश्न और उनके उत्तर जो परीक्षोपयोगी भी साबित होगें—
1. क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है? – 20.12 मीटर
2. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है? – 38 इंच
3. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का परिधि क्या होती है? – 22.4 सेमी. से 22.9 सेमी.
4. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई होती है? – 27 इंच
5. क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप क्या होती है? – 4 फुट
6. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन होता है– 155.9 ग्राम से 163 ग्राम
7. क्रिकेट खेल की शुरूआत किस देश में हुई? – इंग्लैंड
8. क्रिकेट की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था कौन-सी है? – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)
9. क्रिकेट के मान्यता प्राप्त नियम पहली बार किस वर्ष जारी हुए थे? – 1744 में
10. क्रिकेट अब तार्किक रूप से दुनिया में कौन से नम्बर का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है? – दूसरा
11. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ की शुरूआत कहाँ हुई है? – आस्ट्रेलिया
12. ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों को 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय दिया जाता है? – 45 मिनट
13. कौन-सा क्रिकेट खिलाड़ी ‘रावलपिण्डी एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है? – शोएब अख्तर
14. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य ‘हॉलीबुड’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?– शेन वार्न
15. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर जाना जाता है? – स्टीव बकनर
16. ‘बॉम्बे बॉम्बर’ किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है? – सचिन तेंदुलकर
17. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट तथा एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अनिल कुम्बले का उपनाम क्या है?– जम्बो
18. प्रथम एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया? – 1971 ई.
19. भारत में प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे? – सी. के. नायडू
20. परवेज महरूफ किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी है? – श्रीलंका का
21. टेस्ट क्रिकेट में 6 गेदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ? – 1900 ई.
22. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैम्पियन पहली बार कब बना? – 1983 ई.
23. लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है? – हैदराबाद में
24. एन्थनी की मिलो ट्रॉफी किनके बीच खेली जाने वाली टेस्ट क्रिकेट शृंखला से सम्बन्धित है? – इंग्लैंड और भारत
25. विश्व में ‘क्रिकेट का मक्का’ के नाम से किसे जाना जाता है? – लॉर्ड्स
26. ‘इफ क्रिकेट इज रिलीजन; सचिन इज गॉड’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? – श्याम बाला सुब्रिमनियम
27. क्रिकेट में जब गेंद बल्लेबाज के बल्ले या शरीर को छुए बिना गुजने, तो उस समय लिये गये रन को क्या कहते हैं? – बाइ
28. क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ के लेखक कौन हैं?– टाइगर वुड्स
No comments:
Post a Comment