Friday, 26 June 2015

राज्य सरकार


1. संविधान के किस भाग में राज्य शासन के लिए प्रावधान किया गया है ?
►-भाग-6
2. क्या संविधान के भाग-6 में दिया गया राज्य का प्रवाधान जम्मू-कश्मीर पर भी लागू होता है ?
►-नहीं
3. भारत के कितने राज्यों में द्विसदनी व्यवस्थापिका है जहां विधानसभा (निम्न सदन) और विधानपरिषद् (उच्च सदन) का अस्तित्व है ?
►-छह राज्यों में ।
4. द्विसदनी व्यवस्थापिका वाले छह राज्य कौन-कौन से हैं ?
►-बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर ।
5. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल पद का प्रावधान करता है ?
►-अनुच्छेद 153
6. राज्य की कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है ?
►-राज्यपाल
7. क्या ही राज्यपाल को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है ?
►-हां
8. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्यपाल को कितनी महिलाओं को नामजद करने का अधिकार है ?
►-दो महिलाएं
9. राज्यपाल पद पर नियुक्त किए जाने वाले व्यक्ति की क्या योग्यता होनी चाहिए ?
►-(a) वह भारत का नागरिक हो ।
(b) वह 35 वर्ष की उम्र पूरा कर चुका हो ।
(c) किसी प्रकार के लाभ के पद पर नहीं हो ।
(d) वह राज्य विधानसभा का सदस्य चुने जाने योग्य हो ।
10. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
►-राष्ट्रपति
11. राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
►-पांच वर्ष
12. राज्यपाल पद ग्रहण करने से पूर्व किसके सामने शपथ लेता है ?
►-उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के सामने ।
13. राज्यपाल के विशेषाधिकार क्या है ?
►-(a) वह अपने पद की शक्तियों के प्रयोग तथा कर्तव्यों के पालन के लिए किसी न्यायालय के प्रति उत्तरदायी नहीं है ।
(b) राज्यपाल का पद पर रहते हुए उसके विरुद्ध किसी भी न्यायालय में किसी प्रकार की आपराधिक कार्रवाई नहीं प्रारंभ की जा सकती है ।
(c) जब वह पद पर हो तब उसकी गिरफ्तारी का आदेश किसी न्यायालय द्वारा जारी नहीं किया जा सकता ।
(d) राज्यपाल का पद ग्रहण करने से पहले या बाद में, उसके द्वारा किए गए कार्य के संबंध में कोई सिविल कार्रवाई करने से पहले उसे दो महीने पहले सूचना देनी पड़ती है ।
14. राज्य के विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति कौन होता है ?
►-राज्यपाल
15. राष्ट्रपति शासन के समय राज्य का प्रशासन कौन चलाता है ?
►-राज्यपाल
16.राज्य विधान परिषद् में राज्यपाल कितने सदस्यों को नियुक्त करता है जिनका संबंध कला, विज्ञान, समाजसेवा आदि से रहता है ?
►-कुल सदस्य संख्या का 1/6 भाग ।
17. क्या राज्यपाल के अध्यादेश को विधानमंडल द्वारा पारित किसी अधिनियम के समान स्थान प्राप्त है ?
►-हां
18. क्या राष्ट्रपति की तरह राज्यपाल को भी किसी दोषी की अपराध माफ करने की शक्तियां प्राप्त हैं ?
►-हां (संविधान के अनुच्छेद 161 में इसका उल्लेख है )
19. राज्यपाल को विवेकी शक्तियों का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है
►-अनुच्छेद 167 (3)
20. राज्य में आपात की घोषणा राज्यपाल संविधान के किस अनुच्छेद के तहत करता है ?
►-अनुच्छेद 92
21. पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्व के साथ-साथ कहां का प्रशासक भी होता है ?
►-चंडीगढ़
22. किन केंद्र शासित प्रदेशों में राज्यपाल प्रशासक की भूमिका में होता है ?
►-दादर एवं नागर हवेली, लक्षद्वीप, दमन तथा दीव ।
23. किन केंद्रशासित प्रदेशों में उपराज्यपाल नियुक्त किए जाते हैं ?
दिल्ली, पुदुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ।
24. मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया जाता है ?
►-साधरणत: जो बहुमत दल का नेता हो । यानी जिस पार्टी या गठबंधन को बहुमत मिला हो, उसी का नेता मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाता है ।
25.मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
►-राज्यपाल
26. भारत की राजधानी क्षेत्र दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन नियुक्त करता है ?
►-राष्ट्रपति । मुख्यमंत्री राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है ।
27. राज्यपालों के सारे अधिकारों का प्रयोग कौन करता है ?
मुख्यमंत्री

No comments:

Post a Comment