1. विधानसभा के सत्रावसान (Prorogation) के आदेश किसके द्वारा दिए जाते हैं ?
►-राज्यपाल
2. विधानसभा में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
►-25 वर्ष
3. विधानसभा का कार्यकाल सामान्यत: कितने साल का होता है ?
►-पांच साल
4. क्या विशेष परिस्थिति में राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह विधानसभा को समय से पहले विघटित कर सकता है ?
►-हां
5. प्रत्येक राज्य की विधानसभा में कम-से-कम कितने सदस्य और अधिक से अधिक कितने सदस्य होते हैं ?
►-कम-से-कम 60 और अधिक से अधिक 500 सदस्य ।
6. अपवाद राज्यों की सूची में शामिल कौन-से राज्य हैं जहां विधानसभा में सदस्यों की संख्या 60 से कम है ?
►-गोवा (40), मिजोरम(40), सिक्किम(32) । (इसे अनुच्छेद 371 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त है)
7. विधानसभा की बैठकों का संचालन कौन करता है ?
►-विधानसभा अध्यक्ष
8. विधानसभा अध्यक्ष का चयन कौन करता है ?
►-सदन के सदस्य
9. क्या ऐसे समय में विधानसभा अध्यक्ष सदन की बैठकों की अध्यक्षता कर सकता है जब उसको पद से हटाने का प्रस्ताव विचाराधीन हो ?
►-नहीं
10. जब कभी सदन में मत बराबरी में बंट जाए तो विधानसभा अध्यक्ष की क्या भूमिका होती है ?
►-विधानसभा अध्यक्ष के पास ऐसे समय में निर्णायक मत देने का अधिकार है । वैसे साधारणत: वो सदन में मतदान नहीं कर सकता ।
11. किसी विधेयक को धन विधेयक माना जाए या नहीं, इसका फैसला कौन करता है ?
►-विधानसभा अध्यक्ष
12. विधानसभा का नेता कौन होता है ?
►-राज्य का मुख्यमंत्री
13. राज्य के बजट को पारित कौन करता है ?
►-विधानसभा
** -- विधानपरिषद् -- **
14. राज्य विधानमंडल में कितने सदन होते हैं ?
►-दो---1. विधानसभा 2. विधानपरिषद्
15. राज्य विधानमंडल का उच्च सदन कौन होता है ?
►-विधानपरिषद्
16. संसद किसी राज्य में कब विधानपरिषद् स्थापित या लोप कर सकती है ?
►-अगर किसी राज्य की विधानसभा की पूर्ण बहुमत और उपस्थित सदस्यों की दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करे ।
17. वर्तमान में कितने राज्यों में विधानपरिषद् मौजूद हैं ?
►-छह [बिहार, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और जम्मू-कश्मीर]
विधानपरिषद् के कुल सदस्यों की संख्या कितनी होनी चाहिए ?
18. राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या की एक तिहाई से अधिक ►-नहीं ।
19. किसी भी अवस्था में विधानपरिषद् के सदस्यों की संख्या सबसे कम कितनी होनी चाहिए ?
►-40 [अपवाद- जम्मू-कश्मीर (36)]
20. विधानपरिषद् का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु-सीमा कितनी होनी चाहिए ?
►-30 वर्ष
21. विधानपरिषद् के प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
►-6 वर्ष
22. विधानपरिषद् सदस्यों का निर्वाचन कैसे होता है ?
►-आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा ।
23. राज्यों में विधानसभा और विधानपरिषद् सदस्यों की संख्या
►- राज्य ➨ विधानसभा सीट ➨ विधानपरिषद् सीट
अरुणाचल प्रदेश ➨ 60 ➨ …..
असोम ➨ 126 ➨ ……
आंध्रप्रदेश ➨ 294 ➨ 90
उड़ीसा ➨ 147 ➨ ……
उत्तरप्रदेश ➨ 403 ➨ 99
उत्तराखंड ➨ 70 ➨ …..
कर्नाटक ➨ 224 ➨ 75
केरल ➨ 140 ➨ ……
गुजरात ➨ 182 ➨ ……
गोवा ➨ 40 ➨ ……
छत्तीसगढ़ ➨ 90 ➨ ……
जम्मू-कश्मीर* ➨ 76 ➨ 36
झारखंड ➨ 81 ➨ ……
तमिलनाडु ➨ 234 ➨ ……
नगालैंड ➨ 60 ➨ ……
पंजाब ➨ 117 ➨ ……
पं. बंगाल ➨ 294 ➨
बिहार ➨ 243 ➨ 75
मणिपुर ➨ 60 ➨ ……
मध्यप्रदेश ➨ 230 ➨ ……
महाराष्ट्र ➨ 288 ➨ 78
मिजोरम ➨ 40 ➨ ……
मेघालय ➨ 60 ➨ ……
राजस्थान ➨ 200 ➨ ……
सिक्किम ➨ 32 ➨ ……
हरियाणा ➨ 90 ➨
हिमाचल प्रदेश ➨ 68 ➨
त्रिपुरा ➨ 60 ➨ ....
** केंद्रशासित प्रदेश **
दिल्ली ➨ 70
पुदुचेरी ➨ 30
No comments:
Post a Comment