Saturday, 13 June 2015

ज्वालामुखी

1.ज्वालामुखी क्या है ?
-- जब पृथ्वी का पिघला हुआ पदार्थ-लावा,राख, जलवाष्प, ठोस पदार्थ तथा अन्य गैसें किसी छिद्र या दरार से बाहर निकलती है तो से ज्वालामुखी कहते हैं ।

2. प्रकृति का सुरक्षा वाल्व किसे कहा जाता है ?
-- ज्वालामुखी

3. ज्वालामुखी में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है ?
-- 80-90 प्रतिशत

4. ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा कौन-सी गैसे होती हैं ?
-- कार्बन-डाई-ऑक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन ।

5. धरती के नीचे ज्वालामुखी के तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
-- मैग्मा

6. धरती के ऊपर आने के बाद ज्वालामुखी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
-- लावा

7. सिंडर किसे कहते हैं ?
-- हवा में उड़ा हुआ लावा जब ठंडा होकर छोटे ठोस टुकड़ों में बदल जाता है तो उसे सिंडर कहते हैं ।

8. ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ?
-- उदगार अवधि के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं- 1. सक्रिय ज्वालामुखी, 2. प्रसुप्त ज्वालामुखी और 3. मृत या शांत ज्वालामुखी ।

9. सक्रिय ज्वालामुखी का अर्थ क्या है ?
-- ऐसे ज्वालामुखी जिनके मुख से हमेशा धूल, धुआं, वाष्प, गैस, राख लावा इत्यादि पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं ।

10. वर्तमान में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या कितनी है ?
500 से ज्यादा

11. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
-- हवाई द्वीप का किलायू

12. सक्रिय ज्वालामुखी के कुछ उदाहरण हैं- सिसली द्वीप का माउंट एटना, लेपारी द्वीप का स्ट्राम्बोली, इक्वेडोर का कोटोपैक्सी, अंटार्कटिका का माउंट इरेबस, अंडमान-निकोबार का बैरन द्वीप, हवाई द्वीप का मोनालोवा, अर्जेंटीना का ओजस डेल सालाडो ।

13. सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप किस जगह है ?
-- अंडमान-निकोबार

14. प्रसुप्त ज्वालामुखी किसे कहते हैं ?
-- ऐसे ज्वालामुखी जिसमें लंबे समय से उद्गार नहीं हुआ है । लेकिन कभी भी ये सक्रिय हो सकता है ।

15. प्रसुप्त ज्वालामुखी के कुछ उदाहरण हैं- इटली का विसुवियस, जापान का फ्यूजियामा, इंडोनेशिया का क्राकाटाओ, अंडमान-निकोबार का नारकोडम्म द्वीप

16. अंडमान-निकोबर का नारकोडम्म द्वीप कौन सा ज्वालामुखी है ?
-- प्रसुप्त ज्वालामुखी

17. मृत या शांत ज्वालामुखी किसे कहते हैं ?
-- ऐसे ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिकाल में कोई उद्गार नहीं हुआ है और न ही दोबारा सक्रिय होने की संभावना नजर आती है ।

18. मृत या शांत ज्वालामुखी के कुछ उदाहरण हैं- ईरान का कोह सुल्तान एवं देवबंद, म्यांमार का पोपा, तंजानिया का किलीमंजारो, इक्वेडोर का चिम्बराजो, एंडीज का एकांकागुआ ।

19. सक्रिय ज्वालामुखी अधिकांश कहां पाया जाता है ?
-- प्रशांत महासागर के तटीय भाग में ।

20. अग्निवलय किसे कहते हैं ?
-- प्रशांत के परिमेखला को ।

No comments:

Post a Comment