Thursday, 25 June 2015

सामान्य ज्ञान

किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है → काली मिट्टी

भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है → रेगुड़

ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है → लाल मिट्टी

किस मिट्टी में लोहे और एल्युमिनियम की ग्रंथियाँ पायी जाती हैं → लैटेराइट

निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है, कि इसकी जुताई स्वतः होती रहती है → काली मिट्टी

लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है → मालाबार तटीय प्रदेश में

निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है → लैटेराइट मिट्टी

निम्नलिखित में से सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है → मानसरोवर झील

देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं → उष्णार्द्र पतझड़ वन

भारत का सबसे बड़ा मूँगफली उत्पादक राज्य कौन-सा है → आंध्र प्रदेश

निम्नलिखित में से कौन भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार कहलाता है → छोटा नागपुर का पठार

तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा

भारत में आधुनिक लौह इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ → कुल्टी

भारत में सीमेंट उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन-सा है → राजस्थान

स्वतंत्रता से पूर्व कौन-सा भारतीय क्षेत्र "काला पानी" के नाम से जाना जाता था → अंडमान निकोबार द्वीप समूह

निम्न में से कौन-सा हैदराबाद का जुड़वाँ नगर है → सिकन्दराबाद

भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल कौन-सा है → लद्दाख

सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है → गंगा-ब्रह्मपुत्र

नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है → सिक्किम

बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है → अरुणाचल प्रदेश

गंगा और ब्रह्मपुत्र का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है → उत्तराखंड तथा तिब्बत में

निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम स्थान भारतीय क्षेत्र में नहीं है → ब्रह्मपुत्र

जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है → जम्मू और कश्मीर

तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है → अरुणाचल प्रदेश

सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मपुत्र की। यह लम्बाई कितनी है → 2900 किलोमीटर

निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है → जैलेप्ला

बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है → जम्मू और कश्मीर

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपना मार्ग बदलने के लिए जानी जाती है → कोसी

भारत का प्रमाणित समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है → इलाहाबाद

वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है → भूमध्य रेखा

वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परंतु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है → नर्मदा और सोन

दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है → गोरे

निम्नलिखित नदियों में से कौन एक 'विनाशक नदी' कहलाती है → कोसी

गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है → मध्यम ताप और मध्यम वर्षा

भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अंतर है → 5 घण्टा 30 मिनट

निम्नलिखित में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है → नैनी

निम्नलिखित में से कौन नदी 'बंगाल का शोक' कहलाती है → दामोदर

तवा किसकी सहायक नदी है → नर्मदा

यू (U) आकार की घाटियों का विकास किस प्रकार के क्षेत्र में होता है → हिमानी क्षेत्र

जापान को पहले किस नाम से जाना जाता था → निप्पन

विश्व प्रसिद्ध 'उलंग' किस्म की चाय निम्न में से किस देश में पैदा की जाती है → ताइवान

सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला विद्वान निम्न में से कौन था → इरैटोस्थनीज

विश्व बैंक एटलस (1993) के अनुसार निम्न में से किस देश की जनसंख्या की औसत आयु सबसे कम है → गिनी बिसाऊ

'बादलों के फटने' का क्या तात्पर्य है → तड़ित झंझा के साथ तीव्र मूसलाधार वर्षा की असामान्य दशा
भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर निम्न में से किस स्थान से प्राप्त होता है → मकराना

निम्न में किसे 'पर्वतों का पालना' कहा जाता है → भूसन्नतियों को

निम्न में से कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है → माउण्ट-ब्लैक

आदम का पुल निम्न में से किन दो देशों के बीच स्थित है → भारत एवं श्रीलंका

निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक का कुल वन क्षेत्र न्यूनतम है → हरियाणा

वर्ष 2000-2001 में भारत द्वारा आयात की गई निम्न वस्तुओं में से रुपयों के नाकंन में कौन शीर्षस्थ थी → मोती एवं क़ीमती पत्थर

विश्व के वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है → शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन

विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला कहाँ स्थित है → भारत में

यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है → विषुवत रेखा पर

अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु क्या है → 370 मिलियन वर्ष

तेल की अत्यधिक सम्भावनायुक्त 'रावा अपघट' खंड कहाँ अवस्थित है →

पृथ्वी की आयु का मापन किस विधि द्वारा किया किया जाता है → यूरेनियम विधि

सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है → मकराना

उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली हवाएँ होती हैं → व्यापारिक हवाएँ

निम्न में से सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है → ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप

निम्न में से कौन-सा क्षेत्र लौह क्षेत्र है → कुंद्रेमुख क्षेत्र

निम्न में से अरब सागर में गिरने वाली नदी कौन-सी है → ताप्ती नदी

निम्न एक में से कहाँ पर 'जल विद्युत गृह' स्थित है → कोयना

'हल्दिया बंदरगाह' से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है → पेट्रोलियम पदार्थ

भारत का प्राचीनतम वलित पर्वत कौन-सा है → अरावली पर्वतमाला

भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन-सा है → झरिया

भारत में मैग्रोव वनस्पति विस्तृत रूप में कहाँ पाई जाती है → सुन्दरवन

भारत में प्रथम जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र कौन-सा है → नीलगिरी

'ग्रांड बैंक' कहाँ स्थित है → अटलांटिक महासागर

प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का खण्ड था → जम्बूद्वीप

1992-1993 में किसकी उपज इतनी प्रचुर मात्रा में हुई कि उसे एक कीर्तिमान माना गया → दलहन

'नेयवली ताप विद्युत संयंत्र' का भरण किससे किया जाता हैं → तृतीयक कोयला से

भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है → लेह

भारत में जनसंख्या घनत्त्व की दृष्टि से सबसे विरल प्रदेश कौन-सा है → जम्मू-कश्मीर

माउण्ट एवरेस्ट पर्वत किन दो देशों की सीमा बनाता है → नेपाल और चीन

सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) कहाँ से कहाँ तक है → वाराणसी से कन्याकुमारी तक

राजस्थान की 'इंदिरा गाँधी नहर' किस नदी से निकाली गयी है → सतलज से व्यास से

निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है → बृहत ज्वार-भाटा पूर्णिमा को आते हैं।

भारत में जस्ते का अधिकतम उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है → राजस्थान

निम्न में से कौन सा महाद्वीप 'प्यासी भूमि का देश' कहा जाता है → आस्ट्रेलिया

भारी मोटर गाड़ियों के लिये डीजल तेल को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि → सस्ता ईंधन व्यय होता है।

भारत में निम्न में से किस राज्य में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है → झारखण्ड

2001 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में लिंगानुपात में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है → छत्तीसगढ़

'शिवसमुद्रम जल प्रपात' निम्न में से किस नदी पर स्थित है → कावेरी नदी

भारत में सर्वाधिक लम्बाई वाला रेलवे प्रखण्ड कौन-सा है → उत्तर रेलवे

'सारगैसो सागर' निम्न में से कहाँ स्थित है → एटलाण्टिक महासागर

निम्न में से कौन-सी बागानी फ़सल नहीं है → चावल

निम्न में कौन गाय की द्विकाजी नस्ल नहीं है → साहीवाल

निम्न में कौन-सी बकरी की नस्ल नहीं है → मेवाती

दूध का रंग हल्का पीला क्यों होता है → कैरोटीन के कारण

निम्न में से किस फ़सल की कृषि मात्र उत्तरी गोलार्द्ध में ही सीमित है → चुकन्दर

'पोटवार पठार' निम्न में से किस देश में स्थित है → पाकिस्तान

अभी तक कौन-सी 'पंचवर्षीय योजना' पूरी तरह असफल रही है → तृतीय योजना

निम्न में से किस उद्योग में गंधक का सर्वाधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है → रसायन उद्योग

जनगणना 2001 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक है → महाराष्ट्र

ज्वालामुखी पर्वत 'माउंट सेंट हेल्स' कहाँ स्थित है → संयुक्त राज्य अमरीका

सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है → बुध ग्रह

भारत में निम्न में से सबसे बड़ा पोत प्रांगण कहाँ है → कोच्चि

'बैरोमीटर' के पाठ्यांक में अचानक गिरावट आ जाये, तो कौन-सी दशा इंगित होती है → तूफ़ानी मौसम

निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है → सूर्य तारा

उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है → शारदा नहर

No comments:

Post a Comment