Thursday, 18 June 2015

विश्व एवं भारत का सामान्य ज्ञान


गौतम बुद्ध ने निर्वाण कुशीनगर में प्राप्त किया ।

भारत में रेलगाड़ी सर्वप्रथम 1853 चलाई गई।

चन्द्रगुप्त मौर्य ने यूनान से अपनी राजसभा के लिए एक दार्शनिक की मांग की थी।

हीलियोडोटस सबसे पहला भागवत धर्म का ज्ञात यूनानी अनुनायी था।

मौर्य वंश के पतन का अशोक की अहिंसा की नीति था.

ठग प्रथा का उन्मूलन लॉर्ड बेन्टिंग के समय किया गया था.

“त्रिरत्न” जैन धर्म में है.

कन्नौज में परिहार संस्था का संस्थापक नागभट्ट द्वितीय था.

“सिंधु का बाग” या “मृतको का टीला” हड़प्पा सभ्यता के मोहनजोदड़ों को कहा गया है

सैन्धव सभ्यता के सुरकोटडा स्थल से घोड़े के अवशेष प्राप्त हुए है।

द्वैध शासन केन्द्र में १९३५ में लागु हुआ.

संसदीय शासन व्यवस्था का आरम्भ 1935 के अधिनियम से हुआ.

1935 के अधिनियम में प्रस्तावित अखिल भारतीय संघ के लिए संघीय न्यायालय की स्थापना दिल्ली में की गई.

1919 के अधिनियम में केन्द्रीय विधानमंडल का पुनर्गठन किया गया और उसे द्विसदनात्मक बनाया गया.

द्वैध शासन, भारत को भेंटस्वरूप, 1919 के अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया था।

भारत छोडो आन्दोलन अगस्त 1942 प्रारम्भ हुआ.
जलियाँवाला बाग की घटना के समय भारत के वायसराय लार्ड चेम्सफोर्ड थे.

“मेरे ऊपर पड़ा हुआ एक-एक लाठी का प्रहार अंग्रेजी साम्राज्य के ताबूत में कील की तरह सिद्ध होगा.” ये शब्द लाला लाजपतराय ने कहे थे.

लाहौर, 1929 अधिवेशन में कांग्रेस के नरम और गरम दलों का पुन: विलय हो गया.

पिंडारियों का विनाश लॉर्ड हेस्टिंग्स ने किया था.

मनुष्य ने सर्वप्रथम तांबा धातु का प्रयोग किया था.

सिकन्दर ने 326 ई०पू० भारत पर आक्रमण किया.

षड्दर्शन का बीजारोपण उत्तर वैदिक काल में हुआ था.

मुद्राराक्षस ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त मौर्य के लिए “वृषल” शब्द का प्रयोग हुआ.

सबसे पुराना मौर्य राजवंश है.

No comments:

Post a Comment