विश्व की सर्वाधिक गहरी झील कौन-सी है → बैकाल
निम्न में से कौन-सा पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला हुआ है → समुद्र
उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्न फ़सलों में से किसकी अवधि न्यूनतम है → मूँग
दक्षिणी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन कौन-सा होता है → 21 जून
21 दिसम्बर को सूर्य ठीक किस रेखा के ऊपर होता है → मकर रेखा
वे हवाएँ जो ऋतु के अनुसार अपनी दिशा बदल लेती हैं, उन्हें क्या कहते हैं → द्वितीयक पवनें
किस ग्रह को 'जलग्रह' अथवा 'नीला ग्रह' कहा जाता है → पृथ्वी
कौन-सा महासागर पृथ्वी का एक तिहाई भाग घेरता है → प्रशांत महासागर
किस महासागर की आकृति अंग्रेज़ी भाषा के अक्षर 'S' की आकृति से मिलती है → अटलांटिक महासागर
किस विश्व प्रसिद्ध विद्वान को 'आधुनिक मानव भूगोल' का जनक कहा जाता है → फ़्रेडरिक रैटजेल
विश्व के किस देश में अनुमानत: संसार का सबसे बड़ा लौह अयस्क का भंडार है → रूस
संसार की लगभग आधी जनसंख्या का मुख्य भोजन क्या है → चावल
भारत का वह कौन-सा एकमात्र राज्य है, जहाँ कहवा उगाया जाता है → कर्नाटक
'इंडिया' शब्द की व्युत्पत्ति किस नदी के नाम पर हुई है → सिंधु नदी
कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील कहाँ स्थित है → तिब्बत
निम्न में से किस नदी में 'गेवियलिस' (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है → गंगा
राजस्थान के किस ज़िले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की संभावनाएँ अच्छी हैं → जैसलमेर
पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट और दक्षिणी पहाड़ियों का मिलन स्थल है → नीलगिरि
कौन-सा खगोलीय पिण्ड 'रात की रानी' कहलाता है → चन्द्रमा
निम्न में से आकाश का सबसे चमकदार तारा कौन-सा है → सिरियस
हैली धूमकेतु का आवर्तकाल कितना होता है → 76 वर्ष
पृथ्वी की तीन संदेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है → सीमा
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → थार
धरातल पर 1° अक्षांश की दूरी निम्न में से किसके बराबर होती है → 111 कि.मी.
वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है → भूमध्य रेखा
भारत का प्रामाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है → इलाहाबाद
निम्न में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है → नैनी
निम्न में से कौन-सी घटना धरातल पर नहीं घटती है → सुनामी
'मानसून' शब्द का क्या तात्पर्य है → हवाओं के रूख का बदलना
किस महाद्वीप को 'श्वेत महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है → अंटार्कटिका
बांग्लादेश में किस नदी को 'पद्मा' के नाम से पुकारा जाता है → गंगा
भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ में है → बांग्लादेश
निम्नलिखित में से कौन-सा एक पत्तन गुजरात में पोत के तोड़ने एवं मरम्मत हेतु प्रसिद्ध है → पाटन
कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है तथा किस राज्य में स्थित है → अभ्रक - झारखण्ड
निम्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती → मणिपुर
निम्न में से किस राज्य की सीमाएँ भारत के अधिकतम अन्य राज्यों से मिलती हैं → असम
किस राज्य की राजधानी रेलवे के सम्पर्क में नहीं है → त्रिपुरा
भारत के निम्नलिखित किस द्वीप में सक्रिय ज्वालामुखी है → बैरन
भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है → निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पॉइन्ट
न्यूमूर द्वीप कहाँ स्थित है → बंगाल की खाड़ी
भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन-सी है → अरावली
हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है → म्यांमार में
कृष्णा एवं गोदावरी नदी का डेल्टा किस राज्य में पड़ता है → आन्ध्र प्रदेश
दोआब' शब्द से आप क्या समझते हैं → नदी की दो शाखाओं के बीच की भूमि
किस राज्य में बंजर भूमि का क्षेत्रफल सर्वाधिक है → जम्मू-कश्मीर
गंगा नदी की निम्न सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है → सोन
भारत में "मरुस्थल की राजधानी" किसे कहा जाता है → जैसलमेर
जोग प्रपात' कहाँ पर स्थित है → कर्नाटक
No comments:
Post a Comment