भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक 'अभ्रक' उत्पादन करता है → बिहार
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में द्वीपों की संख्या कितनी है → 250
संख्या की दृष्टि से झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है → संथाल
निम्न में से नर्मदा नदी का उद्गम स्थल क्या है → अमरकंटक
भारत की तटरेखा की कुल लंबाई लगभग कितनी है → 8000 किलोमीटर
निम्नलिखित में से कौन-सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है → कापासी वर्षा
'शेवाराए पहाड़ियाँ' कहाँ अवस्थित हैं → तमिलनाडु
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्त्व सबसे कम है → अरुणाचल प्रदेश
लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं → 37
भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है → उत्तर प्रदेश
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्त्व पाया जाता है → पश्चिम बंगाल
लौह अयस्क उत्पादन के लिए झारखंड का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण ज़िला कौन-सा है → सिंहभूम
'त्रिवेणी नहर' में किस नदी से पानी आता है → गंडक नदी
बिहार का विभाजन कर कौन-सा नया राज्य बना है → झारखण्ड
जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है → स्वर्णरेखा नदी
निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बिहार में वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है → बोधगया
गुजरात की राजधानी कौन-सी है → गांधीनगर
'भाखड़ा नांगल बाँध' किस नदी पर बनाया गया है → सतलुज नदी
बिहार की मुख्य खाद्यान्न फ़सलें कौन-सी हैं → चावल, गेहूँ एवं मक्का
शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है → मूँगफली
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है → जयपुर
बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है → राँची
इनमें से कौन-सा सत्य है → बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक राज्य है।
लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह कौन-सा है → मंगल ग्रह
पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अंतरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है → सिसलुनर
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत 'कोटोपैक्सी' कहाँ स्थित है → इक्वेडोर
'एयर इण्डिया' का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मुम्बई
'सरिस्का पक्षी विहार' कहाँ अवस्थित है → राजस्थान
'पृथ्वी की जुड़वाँ बहन' कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है → शुक्र ग्रह
'त्रिवेणी नहर' में किस नदी से पानी आता है → गंडक नदी
फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → द्वितीय
कानपुर किसलिए प्रसिद्ध है → चमड़ा उद्योग
'कुकी जनजाति' के लोग कहाँ रहते हैं → मणिपुर
'इन्दिरा गाँधी नहर' कहाँ से निकलती है → हरिके बाँध से
'नेशनल वुड फ़ॉसिल पार्क' कहाँ स्थित है → जैसलमेर
प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अंतरिक्ष यान कौन-सा था → पाथ फ़ाइण्डर
भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं → 9
'संगमरमर की भूमि' के नाम से प्रसिद्ध है → इटली
उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं → जस्ता
महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है → घनत्त्व
प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है → कोरोमण्डल तट
निम्न में से कौन सा नगर 'जापान का डेट्रायट' के उपनाम से विख्यात है → ओसाका
खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है → छोटा नागपुर पठार
निम्न में से कौन-सा नगर दिल्ली-मुम्बई मुख्य राजमार्ग पर स्थित नहीं है → जोधपुर
डलहौज़ी नगर नामक पर्वतीय पर्यटन केन्द्र निम्न में से किस राज्य में स्थित है → हिमाचल प्रदेश
'बाबाबदून' की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सा खनिज पदार्थ प्राप्त किया जाता है → लौह अयस्क
भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है → एच.एच.बैरोज
'कृषि अवस्थिति सिद्धांत' के प्रतिपादक कौन हैं → वॉन थ्यूनेन
'विश्व वन दिवस' निम्न में से किस दिनांक को मनाया जाता है → 21 मार्च
विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश वर्तमान में कौन-सा है → श्रीलंका
निम्न में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में 'अरूण नदी' के नाम से जानी जाती थी → कोसी नदी
भारत में प्रथम बार भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया → 1955
निम्न में से कौन-सी वायुमण्डल की स्थायी गैस नहीं है → कार्बन डाई आक्साइड
पैंसिल बनाने में निम्न में से किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है → सिडार
शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में सामान्यतः किस प्रकार की वर्षा होती है → चक्रवातीय
पर्वतीय क्षेत्रों में की जाने वाली 'समोच्चरेखीय जुताई' का प्रमुख उद्देश्य निम्न में से कौन-सा है → मृदा संरक्षण
भारत के कुल उत्पादन का 60% से अधिक 'डोलोमाइट' निम्न में से किस क्षेत्र में भण्डारित है → 'दुर्ग' (मध्य प्रदेश)
'वन पारिस्थैतिकी' निम्न मे से किस प्रकार के पारिस्थैतिकी तंत्र का उदाहरण है → प्रौढ़
भारत में लम्बे रेशे वाली कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से किया जाता है → पूर्वी अफ़्रीका, मिस्र तथा सूडान, संयुक्त राज्य अमरीका, पाकिस्तान.
पर्वतीय क्षेत्र के निवासी निम्न में से किस व्यवसाय से सम्बन्ध नहीं रखते हैं → मत्स्यन
पृथ्वी पर अक्षांशीय ऊष्मा संतुलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उत्तरदायी है → वायुमण्डलीय हवाएँ, महासागरीय धाराएँ.
निम्न में से किन क्षेत्रों में मकानों की छतें अत्यधिक ढाल वाली बनायी जाती हैं → अत्यधिक वर्षा वाले क्षेत्र
'भोक्सा', 'जौनसारी', 'खरवार' तथा 'थारू' जनजातियाँ किस प्रदेश में निवास करती हैं → उत्तर प्रदेश
सीमेंट उद्योग की स्थापना के लिए निम्न में से किसकी उपस्थिति अधिक प्रभावी होती है → कोयला तथा जिप्सम
जल के जलवाष्प में परिवर्तित होने की क्रिया निम्न में से क्या कहलाती है → वाष्पीकरण
शीतकाल में वर्षा एवं शुष्क ग्रीष्मकाल निम्न में से किस जलवायु प्रदेश की विशेषता है → भूमध्यसागरीय
भारत में सबसे पहले 1774 में कोयले का उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर किया गया → रानीगंज
भारत में प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है → दामोदर नदी
चण्डीगढ़ नगर के वास्तु योजनाकार निम्न में से कौन थे → कार्बूशियर
देश के कुल कृषि योग्य क्षेत्र के सर्वाधिक भाग पर निम्न में से किस फ़सल की कृषि जाती है → चावल
विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
निम्न में से कौन निजी क्षेत्र के बैंकों में सर्वाधिक जमाओं वाला बैंक है → ओरिएण्टल बैंक ऑफ कामर्स
वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाने पर न्यूनतम तापमान की सीमा निम्न में से किस नाम से जानी जाती है → मेसोपाज
ब्रह्माण्ड में किरणों का परिलक्षण निम्न में से किस मण्डल में किया जाता है → आयनमण्डल
भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक 'संजय जलविद्युत परियोजना' निम्न में से किस स्थान पर स्थित है → हिमाचल प्रदेश
किस राज्य में 'काजू' का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है → केरल
दिशाओं का निर्धारण मानचित्र पर किस दिशा के परिप्रेक्ष्य में किया जाता है → उत्तर
भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है → हथकरघा
दक्कन, काठियावाड़ तथा कच्छ, भारत की किस प्रकार की स्थाकृतियाँ हैं → प्राय:द्वीप
'भारतीय सर्वेक्षण विभाग' का क्षेत्रीय कार्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है → कोलकाता, बेंगळूरू, आबू.
देश के कुल उत्पादन का लगभग 86% पाइराइट्स खनिज निम्न में से किस राज्य से निकाला जाता है → आंध्र प्रदेश
भारत में समुद्री तटरेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी हैं → 9
हिमालय क्षेत्र में मिलने वाली संकीर्ण तथा अनुदैर्ध्य घाटियों को किस नाम से जाना जाता है → दून
'भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है' यह कथन किसका है → वारेनियस
नम बिन्दु बस्तियाँ निम्न में से किस क्षेत्र में पायी जाती हैं → मरुस्थलीय
निम्न में से कौन-सा सागर महासागरीय मरुस्थल के रूप में पहचाना जाता है → सारगैसो सागर
सर्वप्रथम हरितगृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) को बताने वाला वैज्ञानिक निम्न से कौन था → आर्थीनियस
विश्व के किस देश में सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है → चीन
भारत में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का समय सामान्यतः कब से कब तक होता है → जून से सितम्बर
निम्न में से कौन-सी नदी गंगा के बायें किनारे पर नहीं मिलती है → यमुना
विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है → ग्रीनलैंड
निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या महिलाओं के अनुकूल है → केरल
सुनामी किस भाषा का शब्द है → जापानी
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक मात्रा में निर्यात करने वाला बन्दरगाह निम्न में से कहाँ स्थित है → चेन्नई
पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है → लध्वक्ष गोलाभ से
जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं, वे क्या कहलाते हैं → अंतरापर्वतीय पठार
सौरमण्डल की खोज किसने की → कॉपरनिकस
कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र भारत के किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
रिक्टर पैमाने पर निम्नलिखित में से किसको मापा जाता है → भूकम्प की तीव्रता
भारत में 'सफ़ेद क्रान्ति' का जनक किसे माना जाता है → डॉ. वर्गीज़ कुरियन
No comments:
Post a Comment