● ‘सर्वोदय योजना’ के संस्थापक कौन थे— जय प्रकाश नारायण
● ‘वैट’ किस प्रकार का कर है— अप्रत्यक्ष कर
● भारत में वैट कर कब लागू हुआ— 1 अप्रैल, 2005
● करेंसी नोट प्रेस कहाँ है— नासिक
● नरसिंहम समिति का संबंध किससे है— बैंकिंग सुधार
● ‘बुल एंड बीयर’ शब्द किससे संबंधित है— शेयर बाजार से
● मुद्रा की मात्रा में कमी क्या कहलाती है— मुद्रा का संकुचन
● जिस नीति को देश का केंद्रीय बैंक परिणात्मक व गुणात्मक उपकरणों के माध्य से लागू करता है, उसे क्या कहते हैं— मौद्रिक नीति
● जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, उस अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है— घाटे की अर्थव्यवस्था
● जब किसी आवश्यकता को कीमत, समय, स्थान से प्रस्तुत किया जाता है तो उसे क्या कहते है— माँग
● जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है— जनसंख्या विस्फोट
● आर्थिक वृद्धि का आधार क्या है— उत्पादन
No comments:
Post a Comment