Monday, 6 July 2015

सामाजिक-धार्मिक आंदोलन-1

@ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?
~राजा राममोहन राय

@ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई ?
~20 अगस्त 1828 ई.

@ब्रह्म समाज की स्थापना का उद्देश्य क्या था ?
~तत्कालीन हिंदू समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करना ।

@राजा राममोहन राय ने किस पत्रिका का संपादन किया ?
~संवाद कौमुदी

@हिंदू कॉलेज की स्थापना राजा राममोहन राय ने कब और किसकी मदद से की ?
~सन् 1817 में डेविड हेयर की मदद से ।

@राजा राममोहन राय ने समाज से किस प्रथा के विरुद्ध आंदोलन चलाया ?
~सती प्रथा

@पाश्चात्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजा राममोहन राय ने किस कॉलेज की स्थापना की ?
~वेदान्त कॉलेज

@भारतीय पुनर्जागरण का जनक किसे कहा जाता है ?
~राजा राममोहन राय

@किस मुगल बादशाह अकबर द्वितीय ने राममोहन राय को राजा की उपाधि के साथ अपने दूत के रुप में किस ब्रिटिश सम्राट के दरबार में भेजा था ?
~सम्राट विलियम चतुर्थ (1850 ई. में)

@कालान्तर में ब्रह्म समाज को किसने आगे बढ़ाया ?
~देवेंद्रनाथ टैगोर

@देवेंद्रनाथ टैगोर ने किसे ब्रह्म समाज का आचार्य नियुक्त किया ?
~केशवचंद्र सेन

आर्य समाज
@आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
~स्वामी दयानंद सरस्वती

@आर्य समाज की स्थापना कब और कहां हुई ?
~1875 ई. में बंबई में ।

@स्वामी दयानंद सरस्वती को बचपन में किस नाम से जाना जाता था ?
~मूलशंकर

@स्वामी दयानंद सरस्वती के गुरु कौन थे ?
~स्वामी विरजानंद

@आर्य समाज का उद्देश्य क्या था ?
~वैदिक धर्म को पुन: शुद्ध रुप से स्थापित करने का प्रयास ।

@दयानंद सरस्वती ने कौन सा नारा दिया ?
~‘वेदों की ओर लौटो’

@सत्यार्थ प्रकाश की रचना दयानंद सरस्वती ने कब की थी ?
~1883 ई.

@दयानंद सरस्वती के विचारों का संकलन कहां मिलता है ?
~सत्यार्थ प्रकाश ( इसकी रचना हिंदी में की थी)

@किस आंदोलन के द्वारा उन लोगों को पुन: हिंदु धर्म में शामिल होने का मौका मिला जो किसी कारण से दूसरे धर्म स्वीकार कर चुक थे ?
शुद्धि आंदोलन

@‘भारत भारतवासियों के लिए है’ ये नारा सबसे पहले किसने दिया था ?
~दयानंद सरस्वती

@किसने आर्य समाज को भारतीय अशांति का जनक कहा था ?
~वेलेन्टाइन शिरोल

रामकृष्ण मिशन
@सबसे पहले रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब और कहां हुई ?
~1896 ई. में कलकत्ता के समीप वराह नगर में ।

@वराह नगर के बाद रामकृष्ण मिशन की स्थापना कहां हुई ?
~बेलूर (कलकत्ता)

@रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?
~स्वामी विवेकानंद

@विवेकानंद ने कहां आयोजित की गई धर्म संसद में पाश्चात्य जगत को भारतीय संस्कृति व दर्शन से अवगत कराया था ?
~सन् 1893 ई. में शिकागो में (अमेरिका) ।

@विवेकानंद का भाषण सुनने के बाद किस अखबार ने लिखा था कि ‘उसको सुनने के बाद हम यह अनुभव करते हैं कि ऐसे ज्ञान संपन्न देश में अपने धर्म प्रचारक भेजना कितना मूर्खतापूर्ण है’ ।
~न्यूयॉर्क हेराल्ड

थियोसोफिकल सोसायटी

@थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना कब और कहां हुई ?
~1875 ई. में न्यूयॉर्क में ।

@इस सोसायटी की स्थापना किसने की ?
~मैडम ब्लावत्सकी और कर्नल अल्काट

@भारत में थियोसोफिकल सोसायटी का मुख्यालय कहां स्थापित किया गया ?
मद्रास (चेन्नई) के अडयार

@भारत में थियोसोफिकल सोसायटी को व्यापक रुप से फैलाने का श्रेय किसे जाता है ?
~ऐनी बेसेंट

@आयरलैंड की तरफ ऐनी बेसेंट ने किस लीग की स्थापना भारत में की ?
~1916 ई. में होमरूल लीग की ।

@ऐनी बेसेन्ट ने बनारस में 1898 ई. में किस कॉलेज की स्थापना की ?
~सेंट्रल हिन्दू कॉलेज

@यंग बंगाल आंदोलन
~(1828 ई.)

@भारत में यंग बंगाल आंदोलन शुरू करने का श्रेय किसे जाता है ?
~हेनरी विवियन डेरोजियो

@एंग्लो-इंडियन डेरोजियो का पेशा क्या था ?
~कलकत्ता में हिंदू कॉलेज के अध्यापक

@किसे आधुनिक भारत का प्रथम राष्ट्रकवि माना जाता है ?
~हेनरी विवियन डेरोजियो

No comments:

Post a Comment