सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु को फांसी कब हुई ?
23 मार्च 1931 ई.
कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई ?
मई 1934 ई.
सुभाषचंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गए ?
सन् 1939 ई.
महात्मा गांधी द्वारा प्रस्तावित किस प्रत्याशी को हराकर सुभाषचंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए ?
पट्टाभि सीतारमैय्या
सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस के ही भीतर किस गुट का गठन किया ?
फारवर्ड ब्लाक
फारवर्ड ब्लाक का गठन कब किया गया ?
1 मई 1939 ई.
फ्री इंडियन लीजन नामक सेना किसने बनाई ?
सुभाषचंद्र बोस
भूतपूर्व लौफ्टिनेंट गवर्नर जनरल डायर की गोली मारकर हत्या किसने की ?
ऊधमसिंह
जनरल डायर की हत्या क्यों हुई ?
जालियांवाला बाग में उसी कहने पर गोलियां चलाई गईं थीं ।
ऊधमसिंह कहां का रहने वाला था ?
पंजाब के सुनाम नामक स्थान
More
किस आंदोलन को दिल्ली चलो आंदोलन कहा गया ?
17 अक्टूबर 1940 ई. को पावनार में गांधीजी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया । इसे ही दिल्ली चलो भी कहा गया ।
More
भारत से अलग पाकिस्तान राष्ट्र की मांग कब की गई ?
24 मार्च 1940 ई.
मुस्लिम के किस अधिवेशन में अलग राष्ट्र पाकिस्तान की मांग की गई ?
लाहौर अधिवेशन
लाहौर अधिवेशन में जिस समय अलग देश पाकिस्तान की मांग की गई उस समय मुस्लिम लीग का अध्यक्ष कौन था ?
मुहम्मद अली जिन्ना
मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान नाम से अलग देश का प्रस्ताव रखा गया ?
1940 ई. के दिल्ली अधिवेशन में ।
किसने दिल्ली अधिवेशन में पाकिस्तान नाम का प्रस्ताव पहली बार रखा ?
खलीकुज्जमान
मुस्लिम लीग के दिल्ली अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था जिसमें पहली बार पाकिस्तान नाम से अलग देश का प्रस्ताव पेश किया गया ?
अल्लाबक्स
अंग्रेजों भारत छोड़ो का प्रस्ताव कांग्रेस ने कहां पास किया ?
वर्धा (1942ई.)
गांधी जी के भारत छोड़ो प्रस्ताव को कांग्रेस कार्य समिति ने कब स्वीकार किया ?
8 अगस्त 1942 ई.
भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई ?
9 अगस्त 1942 ई.
किस आंदोलन में गांधी जी ने करो या मरो का नारा दिया ?
भारत छोड़ो आंदोलन
More
आजाद हिंद फौज की स्थापना का विचार सबसे पहले किसके मन में आया ?
कैप्टन मोहन सिंह
More
आजाद हिंद फौज का सफलतापूर्वक स्थापना का श्रेय किसे दिया जाता है ?
रास बिहारी बोस
सुभाषचंद्र बोस को आजाद हिंद फौज का सर्वोच्च सेनापति कब बनाया गया ?
अक्टूबर 1943 ई.
सुभाष चंद्र बोस का जन्म कब और कहां हुआ ?
23 जनवरी 1897 ई. को कटक (उड़ीसा) में हुआ था ।
More
आजाद हिंद फौज में महिलाओं के लिए बनाई गई ब्रिगेड का क्या नाम था ?
लक्ष्मीबाई रेजीमेंट
सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिंद फौज को 8 नवंबर 1943 ई. में जापान ने कौन सी जगह सौंप दी ?
अंडमान और निकोबार द्वीप
नेताजी के नाम से किन्हें बुलाया जाता था ?
सुभाषचंद्र बोस
अंडमान और निकोबार द्वीप का नेताजी ने क्या नाम रखा ?
शहीद द्वीप और स्वराज्य द्वीप
किस जगह हवाई हादसे होने से नेताजी की मृत्यु हो गई ?
टोकियो जाते हुए फार्मूला द्वीप के बाद अचनाक हवाई जहाज में आग लग गई ।
More
आजाद हिंद के अभियुक्तों की तरफ से किसने पैरवी की थी ?
जवाहरलाल नेहरू, तेजबहादुर सप्रू, भोला भाई देसाई और के एन काटजू
वायु सेना के सैनिकों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कब और कहां हड़ताल की ?
20 फरवरी, 1946 में कराची में ।
More
ब्रिटिश राज्य में नौसेना विद्रोह कब और कहां किया गया ?
19 फरवरी 1946 ई. को मुंबई के आईएनएस तलवार नामक जहाज पर । 5000 सैनिकों ने आजाद हिंद फौज के बिल्ले लगाए ।
कैबिनेट मिशन योजना को मुस्लिम लीग ने कब स्वीकार किया ?
6 जून 1946 ई.
कांग्रेस ने कब कैबिनेश मिशन योजना स्वीकार की ?
25 जून 1946 ई.
मुस्लिम लीन ने किस दिन पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाया ?
27 मार्च 1947 ई.
जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ?
2 सितंबर 1946 ई.
अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग कब सम्मिलित हुआ ?
26 अक्टूबर 1946 ई.
कैबिनेट मिशन योजना को स्वीकार किए जाने के बाद संविधान सभा के निर्माण के लिए कब चुनाव हुए ?
जुलाई 1946 ई.
More
मुस्लिम लीग ने सीधी कार्रवाई दिवस कब मनाया ?
16 अगस्त 1946 ई.
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
जे बी कृपलानी
जिस समय भारत को आजादी मिली उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
क्लीमेंट एटली
ब्रिटने के प्रधामंत्री क्लीमेंट एटली किस पार्टी से थे ?
लेबर पार्टी
भगत सिंह के विरुद्ध मुखबिरी करने वाले किस शख्स की हत्या हुई ?
फणीन्द्र घोष
फणीन्द्र घोष की हत्या किसने की थी ?
बैकुंठ शुक्ल
हरिजन सेवक संघ को किसने स्थापित किया ?
महात्मा गांधी
हरिजन सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?
घनश्याम दास बिड़ला
No comments:
Post a Comment