Monday, 6 July 2015

स्वतंत्रता संघर्ष

असहयोग आंदोलन को क्यों स्थगित किया गया ?

गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा नामक स्थान पर आंदोलनकारियों ने गुस्से में आकर थाने में आग लगा दी । जिससे एक थानेदार और 21 सिपाहियों की मौत हो गई । इस घटना से आहत होकर गांधी जी ने आंदोलन खत्म कर दिया ।
गांधी जी को कब गिरफ्तार कर 6 वर्ष की कैद की सजा सुनाई गई ?

13 मार्च 1922 ई.
स्वास्थ्य संबंधी कारणों को देखते हुए गांधी जी को कैद से कब रिहाई मिली ?

5 फरवरी 1924 ई.
मेवाड़ भील आंदोलन का नेता कौन था ?

मोतीलाल तेजावत
मेवाड़ भील आंदोलन कब शुरु हुआ था ?

1922 ई.
स्वराज्य पार्टी की कब और किसने स्थापना किसने की ?

1923 ई. में इलाहाबाद में चितरंजनदास और मोतीलाल नेहरू ने ।
महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए ?

बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)
हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसियेशन की स्थापना कब और किसने की ?

शचींद्र सान्याल(1924 ई.)
हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की नींव किसने रखी ?

भगत सिंह (1928 ई.)
काकोरी कांड कब किया गया ?

9 अगस्त 1925 ई.
काकोरी कांड क्या था ?

रेलगाड़ी से सरकारी खजाना सहारनपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था, इसे 9 अगस्त 1925 ई. को काकोरी नामक स्टेशन पर लूट लिया गया । इसे ही काकोरी कांड कह गया ।
सरकारी खजाना लूटने का विचार किसका था ?

रामप्रसाद बिस्मिल
काकोरी कांड में शामिल क्रांतिकारों को ब्रिटिश सरकार ने कब फांसी दी ?

दिसंबर 1927 ई.(राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी, रोशन सिंह, अशफाकउल्ला खां)
काकोरी कांड में किसे आजीवन कारावास की सजा मिली ?

शचींद्र सान्याल
राम प्रसाद बिस्मिल क्या कहते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए ?

‘मैं ब्रिटिश राज्य के पतन की इच्छा करता हूं’
पहला भारतीय क्रांतिकारी मुसलमान कौन था जो देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी पर लटक गए ?

अशफाकउल्ला खां
स्त्रियों ने स्वयं के अधिकारों के लिए आंदोलन करने के उद्देश्य से किस संस्था की स्थापना की ?

अखिल भारतीय महिला संघ (1926 ई.)
वाइट मैन कमीशन किसे कहा जाता है ?

साइमन कमीशन
साइमन कमीशन भारत कब आया ?

3 फरवरी 1928 ई.
लाला लाजपत राय की मृत्यु कैसे हुई ?

30 अक्टूबर 1928 ई. को लाहौर में साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शन करते समय पुलिस की लाठी से लाला लाजपत राय घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई ।
साइमन कमीशन को विरोध नहीं करने वाले कौन से दल थे ?

जस्टिस पार्टी और पंजाब यूनियस्टि पार्टी ।
भगत सिहं के नेतृत्व में पंजाब के क्रांतिकारियों ने किस अंग्रेज को गोली मार दी ?

लाहौर के तात्कालीन सहायक पुलिस कप्तान सॉण्डर्स को । (17 दिसंबर 1928 ई. में)
किस बिल के विरोध में बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह ने दिल्ली में सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली में खाली बेंचों पर बम फेंका ?

पब्लिक सेफ्टी बिल
More
किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया ?

लाहौर अधिवेशन (1929 ई.)
किसकी अध्यक्षता में कांग्रेस ने लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज को अपना लक्ष्य घोषित किया ?

जवाहरलाल नेहरू
मध्य रात्री को जवाहरलाल नेहरू ने किस नदी के तट पर नव गृहीत तिरंगे झंडे को फहराया ?

रावी नदी
पहली बार तिरंगा कब फहराया गया ?

31 दिसंबर 1929 ई.
कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वतंत्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया ?

लाहौर अधिवेशन (26 जनवरी 1930 ई. में) ।
More
गांधी जी ने डांडी यात्रा कब और कहां से शुरू की ?

12 मार्च 1930 ई. में सबारमती आश्रम से ।
डांडी यात्रा क्यों शुरू की गई ?

नमक कानून के खिलाफ
साबरमती आश्रम से डांडी तक गांधी जी को पहुंचने में कितने दिनों का वक्त लगा ?

24 दिन
More
सुभाषचंद्र बोस ने गांधीजी के नमक सत्याग्रह की तुलना किसकी यात्रा से की थी ?

नेपोलियन की एल्बा से पेरिस यात्रा ।
किस समझौते के बाद गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन खत्म कर दिया ?

गांधी- इरविन पैक्ट (8 मार्च 1931 ई.)
गांधी-इरविन समझौता को और किस नाम से जानते हैं ?

दिल्ली समझौता
किस गोलमेज सम्मेलन महात्मा गांधी ने कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया ?

दूसरा गोलमेज सम्मेलन
दूसरा गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ?

7 सितंबर 1931 ई.
More
तीनों गोलमेज सम्मेलन के समय इंगलैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?

जेम्स रेम्जे मैकाडोनाल्ड
किन्हें अधूतों के प्रतिनिधि के तौर पर तीनों गोलमेज सम्मेलनों में बुलाया गया ?

डॉ भीमराव अम्बेडकर
किस गोलमेज सम्मेलन की असफलता के बाद गांधी जी ने पुन : सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू की ?

दूसरे गोलमेज की असफलता के बाद(3 जनवरी 1932) ।
सविनय अवज्ञा आंदोलन को अंतिम रूप से कब वापस लिया गया ?

7 अप्रैल 1934 ई.
सविनय अवज्ञा आंदोलन में किस सैन्य टुकड़ी ने पठान सत्याग्रहियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया ?

गढ़वाल राइफल्स

No comments:

Post a Comment