Saturday, 4 July 2015

वायुमंडलीय दाब


1. वायुमंडलीय दाब (Atmospheric pressure) किसे कहते हैं ?
►-धरती की एक निश्चित इकाई या क्षेत्रफल पर वायुमंडल की सभी परतों द्वारा पड़ने वाला दबाव ही वायुमंडलीय दाब कहलाता है ।
2. वायुमंडलीय दाब को किससे मापा जाता है ?
►-बैरोमीटर
3. वायुमंडलीय दाब की इकाई क्या है ?
►-बार या पास्कल
4. समुद्रतल पर औसत वायुदाब कितना होता है ?
►-101325 मिली बार (1bar 105N/M2)
5. समदाब रेखा (Isobar) क्या हैं ?
►-समुद्रतल पर समान वायुदाब वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली रेखा ।
6. धरातल की तुलना में वायुदाब कहां कब होता है ?
►-पर्वत
7. धरातल की तुलना में वायुदाब कहां अधिक होता है ?
►-समुद्रतल
8. किसी भी स्थान पर वायुदाब कितनी बार घटता या बढ़ता है ?
►-दो बार
9. हवाओं के बहने की वजह क्या हैं ?
►-दाब प्रवणता (pressure gradient)
10. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात की संकेत हैं ?
►-तूफानी मौसम
11. बैरोमीटर के पठन का पहले गिरना फिर धीरे-धीरे बढ़ना क्या दर्शाता है ?
►-वर्षा की स्थिति
12. बैरोमीटर के पठन का लगातार बढ़ना किस मौसम का सूचक है ?
►-प्रतिचक्रवात और साफ मौसम ।
13. सेल्सियस थर्मामीटर यंत्र के अविष्कारक कौन थे ?
►-एंडर्स सेल्सियस
14. केश आर्द्रतामापी यंत्र के आविष्कारक कौन थे ?
►-डी. सौस्सर
15. पृथ्वी के धरातल पर कितने वायुदाब कटिबंध (pressure belt) हैं ?
►-चार
16. विषुवत् या भूमध्य रेखीय निम्न वायुदाब कितने अक्षांशों के बीच है ?
►-भूमध्य रेखा से 100 उत्तर तथा 100 दक्षिणी अक्षांशों के बीच ।
17. किस कटिबंध को शांत कटिबंध या डोलड्रम कहते हैं ?
►-विषुवत् या भूमध्यरेखीय निम्न वायुदाब
18. उपोष्ण उच्च वायुदाब का विस्तार कहां से कहां तक है ?
►-उत्तरी तथा दक्षिणी गोलार्द्धों में 300 से 350 अक्षांशों तक ।
19. अश्व अक्षांश के नाम से किस कटिबंध को जाना जाता है ?
►-उपोष्ण उच्च वायुदाब
20. विश्व के सभी उष्ण मरुस्थल किस कटिबंध में पाए जाते हैं ?
►-उपोष्ण उच्च वायुदाब
21. उपध्रुवीय निम्न दाब का क्षेत्र क्या है ?
►-450 उत्तरी तथा दक्षिणी गोलार्द्धों से क्रमश: आर्कटिक तथा अंटार्कटिक वृतों के
बीच निम्न वायुदाब कटिबंध पाए जाते हैं ।
22. ध्रुवीय उच्च वायुदाब का विस्तार कहां से कहां तक है ?
►-23. 80 उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश से उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव तक ।
23. ध्रुवीय उच्च वायुदाब में हमेशा वायुदाब उच्च क्यों होता है ?
►- कम तापमान के कारण ।

No comments:

Post a Comment