Thursday, 16 July 2015

संसदीय समितियाँ

1. संसद की कितने प्रकार की समितियां होती हैं?
(A) स्थायी समिति (B) तदर्थ समिति
(C) उपर्युक्त दोनों (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. संसद के समितियों के सदस्य–
(A) राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किए जाते हैं
(B) संसद में विभिन्न दल के नेता द्वारा नामांकित किए जाते हैं
(C) प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किए जाते हैं
(D) अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किए जाते हैं अथवा सदन द्वारा अपने सदस्यों के मध्य से निर्वाचित किए जाते हैं

3. संसदीय समितियों के गठन का उद्देश्य है–
(A) विधि निर्माण की प्रक्रिया को तेज करना
(B) तकनीकी और उलझे हुए विधेयकों पर विशेष रूप से विचार करना
(C) संसद के सदनों द्वारा विचार करने के पूर्व विधेयक का परीक्षण करना
(D) उपर्युक्त सभी

4. लोकलेखा समिति में–
(A) लोकसभा के सदस्यों को ही लिया जाता है
(B) राज्यसभा के सदस्यों को ही लिया जाता है
(C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं
(D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से लिए जाते हैं

5. निम्न में से कौन समिति विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए समय का निर्धारण करती है?
(A) प्रवर समिति (B) लोक लेखा समिति  (C) प्राक्कलन समिति (D) कार्य सलाहकार समिति

6. संसद की निम्नलिखित समितियों में से किसकी सदस्य संख्या सर्वाधिक होती है?
(A) सरकारी उपक्रम समिति (B) लोक लेखा समिति
(C) प्राक्कलन समिति (D) याचिका समिति

7. प्राक्कलन समिति के सदस्य–
(A) केवल लोकसभा से चुने जाते हैं  (B) केवल राज्यसभा से चुने जाते हैं
(C) लोकसभा और राज्यसभा दोनों से चुने जाते हैं  (D) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाते हैं

8. संयुक्त प्रवर समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों की संख्या क्रमशः कितनी होती है?
(A) 30, 15 (B) 15, 30 (C) 25, 20 (D) 20, 25

9. निम्नलिखित में कौन स्थायी समिति है?
(A) प्राक्कलन समिति (B) लोक लेखा समिति  (C) नियम समिति (D) उपर्युक्त सभी

10. निम्नलिखित में से कौन तदर्थ समिति है?
(A) याचिका समिति (B) विशेषाधिकार समिति  (C) आवास समिति (D) प्रवर समिति
11. निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?
(A) लोक लेखा समिति (B) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
(C) प्राक्कलन समिति (D) सार्वजनिक उपक्रम समिति

12. निम्नलिखित में से वह समिति कौन-सी है जिसमें राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है?
(A) प्राक्कलन समिति (B) लोक लेखा समिति
(C) सार्वजनिक शिकायत समिति (D) सार्वजनिक उपक्रम समिति

13. प्राक्कलन समिति में कहाँ के सदस्य सम्मिलित किए जाते हैं?
(A) राज्य विधान सभाएँ (B) संघ राज्यक्षेत्र (C) संसद (D) लोकसभा

14. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है?
(A) प्राक्कलन समिति (B) लोक लेखा समिति
(C) विशेषाधिकार समिति (D) सरकारी उपक्रम समिति

15. संसद की कौन-सी समिति नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्टों (प्रतिवेदनों) की समीक्षा करती है?
(A) सार्वजनिक संस्थान समिति (B) प्राक्कलन समिति
(C) सामान्य उद्देश्य समिति (D) लोक लेखा समिति

16. निम्नलिखित में से कौन विषयगत समिति है?
(A) कृषि समिति (B) पर्यावरण एवं वन समिति  (C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति (D) उपर्युक्त सभी

17. किस संसदीय समिति को प्राक्कलन समिति की जुड़वां बहन कहा जाता है?
(A) सरकारी उपक्रम समिति (B) नियम समिति (C) याचिका समिति (D) लोक लेखा समिति

18. निम्नलिखित में वह प्राधिकारी कौन-सा है जो भारत की समेकित निधि से राज्यों के राजस्व सहायता अनुदान पर लागू होने वाले सिद्धान्तों की सिफारिश करता है?
(A) लोक लेखा समिति (B) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय (C) वित्त आयोग (D) अन्तर्राज्यीय परिषद्

19. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति है–
(A) आकलन समिति (B) प्रवर समिति (C) लोकलेखा समिति (D) इनमें से कोई नहीं

20. विधेयकों पर प्रवर समितियों में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी तक हो सकती है?
(A) 15 (B) 20 (C) 30 (D) कोई निश्चित नहीं

सही उत्तर—
1.(C), 2.(D), 3.(D), 4.(C), 5.(D), 6.(C), 7.(A), 8.(A), 9.(D), 10.(D),
11.(B), 12.(A), 13.(D), 14.(B), 15.(D), 16.(D), 17.(D), 18.(A), 19.(C), 20.(D)

No comments:

Post a Comment