1. राष्ट्रपति को उसके दायित्वों के निर्वाह में सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद् और प्रधानमंत्री पद का प्रावधान किया गया है । भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में इसका जिक्र है ?
►-अनुच्छेद 74
2. केंद्रीय मंत्रिपरिषद् की सदस्य संख्या लोकसभा की कुल संख्या का कितना प्रतिशत होना चाहिए ?
►-अधिकतम 15 प्रतिशत
3. राज्य मंत्रिपरिषद् में सदस्यों की संख्या-सीमा क्या होनी चाहिए ?
►-विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या का अधिकतम 15 प्रतिशत
4. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
►-राष्ट्रपति
5. राष्ट्रपति किसकी सलाह पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद् के अन्य सदस्यों को नियुक्त करता है ?
►-प्रधानमंत्री
6. राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की नियुक्ति और प्रधानमंत्री के सलाह पर मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ?
►-अनुच्छेद 75
7. अगर मंत्री बनते समय कोई व्यक्ति संसद-सदस्य नहीं हो, तो उसे कितने दिनों में संसद की सदस्यता लेना अनिवार्य है ?
►-छह महीना
8. मंत्री कितने तरह के होते हैं ?
►-तीन- 1. कैबिनेट मंत्री, 2. राज्य मंत्री और 3. उपमंत्री ।
कैबिनेट मंत्री विभाग के अध्यक्ष होते हैं । प्रधानमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मिलाकर मंत्रिमंडल का निर्माण होता है ।
9.सामूहिक रुप से मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
►-लोकसभा
10.अगर लोकसभा किसी एक मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करे या उस विभाग से संबंधित विधेयक को रद्द कर दे, तो क्या पूरे मंत्रिमंडल को इस्तीफा देना होता है ?
►-हां
11. किसकी सलाह पर राष्ट्रपति लोकसभा भंग करता है ?
►-प्रधानमंत्री
12. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
►-प्रधानमंत्री
13. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
►-जवाहरलाल नेहरू
14. प्रधानमंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किसका रहा ?
►-जवाहरलाल नेहरू (16 साल 9 महीने और 13 दिन)
15. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
►-इंदिरा गांधी
16. इंदिरा गांधी जब पहली बार प्रधानमंत्री बनी तो वो संसद में किस सभा की सदस्य थीं ?
►-राज्यसभा
17. प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे ?
►-मोराजजी देसाई
18. भारत के उस प्रधानमंत्री का नाम क्या था जो लोकसभा में कभी उपस्थित नहीं हुए ?
►-चरण सिंह
19. विश्वास मत प्राप्त करने में असफल होने वाले प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
►-विश्वनाथ प्रताप सिंह
20. एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री के पद पर कौन आसीन हुए
►-अटल बिहार वाजपेयी (13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने)
21. कैबिनेट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल किनके नाम है ?
►-जनजीवन राम (करीब 32 साल केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहे )
22. दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने का श्रेय किन्हें जाता है ?
►-गुलजारी लाल नंदा
Friday, 3 July 2015
प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment