Monday, 6 July 2015

स्वतंत्रता संघर्ष

गांधीजी ने कांग्रेस की सदस्यता से कितनी बार इस्तीफा दिया ?

दो बार (1925 और 1930 ई. में)
बांटो और छोड़ो का नारा किसने दिया ?

मुस्लिम लीग
किस अधिवेशन में बांटो और छोड़ो का नारा दिया गया ?

कराची अधिवेशन ( दिसंबर 1943 ई.)
कांग्रेस का प्रथम ब्रिटिश अध्यक्ष कौन थे ?

जार्ज यूल
‘मैं देश की बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दूंगा’- ये कथन किसका है ?

महात्मा गांधी
भारत को आजादी कब मिली ?

15 अगस्त 1947 ई.
डंडा फौज का गठन किसने किया ?

चमनदीव (पंजाब)
नील की खेती करने वालों पर अत्याचार का जिक्र किस नाट में है ?

दीनबंधु मित्र का नाटक “नील दर्पण”
राष्ट्रवादी अहरार आंदोलन किसने शुरू किया ?

मजहर उल हक
आत्मसम्मान आंदोलन की शुरुआत किसन की ?

रामस्वामी नायकर
निरंकारी आंदोलन किसने प्रारंभ किया ?

दयालदास
ब्रह्मसमाज का प्रतिज्ञापत्र किसने तैयार किया ?

देवेंद्रनाथ ठाकुर
देवसमाज के संस्थापक कौन थे ?

शिव नारायण अग्निहोत्री
तरुण स्त्रीसभा की स्थापना कहां की गई ?

कलकत्ता
‘भारत भारतीयों के लिए है’-ये नारा किसने दिया ?

आर्य समाज
अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कहां हुई ?

लखनऊ
स्वामी विवेकानंद ने कब और कहां विश्व धर्मसम्मेलन को संबोधित किया ?

शिकागो में (1893 ई.)।
दिल्ली षड्यंत्र केस में किसके द्वारा मुखबिरी की गई थी ?

दीनानाथ
अलीपुर केस में कौन सरकारी गवाह बन गया था ?

नरेंद्र गोसाई
सबसे कम उम्र मे फांसी की सजा पाने वाला क्रांतिकारी कौन था ?

खुदीराम बोस
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?

भगत सिंह
शहीद ए आजम के नाम से किसे जाना जाता है ?

भगत सिंह
भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाले जज का क्या नाम था ?

जी सी हिल्टन
सबके लिए एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर का नारा किसने दिया ?

नारायण गुरु
सवर्ण हिंदुओं की फांसीवादी कांग्रेस कहकर कांग्रेस का चरित्र निरुपण किसने किया ?

मोहम्मद अली जिन्ना
मैं एक क्रांतिकारी के रूप में काम करता हूं- यह कथन किसका है ?

पंडित जवाहरलाल नेहरू
गांधी को महात्मा की उपाधि किसने दी ?

रवींद्रनाथ टैगोर
महात्मा गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता कहकर किसने संबोधित किया ?

सुभाषचंद्र बोस
बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि कैसे मिली ?

बारदोली सत्याग्रह की सफलता के बाद वहां की महिलाओं की ओर से गांधी जी ने बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि प्रदान की।
सुभाषचंद्र बोस को सबसे पहले नेताजी कहकर किसने बुलाया था ?

एडोल्फ हिटलर
गोखले के आध्यात्मिक और राजनीतिक गुरु कौन थे ?

एम जी रानाडे
महात्मा गांधी के राजनीति गुरु कौन थे ?

गोपाल कृष्ण गोखले
सुभाषचंद्र बोस के राजनीतिक गुरु कौन थे ?

देशबंधु चित्तरंजन दास
भारत का बिस्मार्क किसे कहा जाता है ?

सरदार बल्लभ भाई पटेल
शुद्धि आंदोलन के प्रवर्त्तक कौन थे ?

स्वामी दयानंद सरस्वती
19वीं शताब्दी के भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे कहा जाता है ?

राजा राममोहन राय
अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसने की ?

महात्मा गांधी
महात्मा गांधी को अर्ध्यनग्न फकीर किसने कहा था ?

चर्चिल
राष्ट्रीय युवा दिवस किससे संबंधित है ?

स्वामी विवेकानंद
यंग बंगाल आंदोलन का प्रवर्त्तक कौन था ?

विवियन डेरीजियो
कांग्रेस ने किसकी अध्यक्षता में भारत छोड़ो आंदोलन को पारित किया ?

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
भारत का पितामह ( ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया) किसे कहा जाता है ?

दादाभाई नौरोजी
लोकहितवादी के नाम से किसे जाना जाता है ?

गोपाल हरिदेशमुख
बिना ताज का बादशाह किसे कहा जाता है ?

सुरेंद्रनाथ बनर्जी
हरमिट ऑफ शिमला किसे कहा जाता है ?

ए ओ ह्यूम
ए ओ ह्यूम कब से कब तक कांग्रेस के महामंत्री रहे ?

1885-1907 ई.
कांग्रसे का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?

बदरुद्दीन तैयबजी
बिना अपील, बिना वकील तथा बिना दलील का कानून किसे कहा गया ?

रौलेट एक्ट
खिलाफत आंदोलन की शुरुआत किसने की ?

मुहम्मद अली और शौकत अली (1920 ई.)
तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय नेता कौन थे ?

डॉ. भीमराव अंबेडकर
‘पाकिस्तान’ शब्द का जन्मदाता कौन थे ?

चौधरी रहमत अली
गांधीजी ने क्रिप्स प्रस्ताव पर क्या कहा था ?

यह एक आगे की तारीख का चेक है, जिसका बैंक नष्ट होने वाला है ।
इंडिपेंडस फोर इंडिया लीग की स्थापना किसने की ?

जवाहरलाल नेहरू और सुभाषचंद्र बोस
इंडिया इंडिपेंडस लीग की स्थापना किसने की ?

रास बिहारी बोस
राष्ट्रीय स्वतंत्रता के दौरान कालेपानी की सजा के लिए बनाया गया कुख्यात सेलुलर जेल कहां स्थित है ?

अंडमान
आर्य महिला सभा की स्थापना किसने की ?

पंडिता रमाबाई
1947 ई. में दिल्ली में हुए कांग्रेस के विशेष अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
डॉ. राजेंद्र प्रसाद

पहली बार कांग्रेस के किस अधिवेशन में जन-गण-मन गाया गया ?

1911 के कलकत्ता अधिवेशन में । इस समय पार्टी के अध्यक्ष पं. बिशननारायण धर थे ।

No comments:

Post a Comment