Friday, 12 June 2015

कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स-2015




कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स-2015 का खिताब जीता है-

लुईस लैमिल्टन

संबंधित तथ्य

सत्र-2015 का सातवॉ फार्मूला-1 रेस कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स 7 जून, 2015 को मानट्रियल (Montreal) कनाडा में संपन्न हुआ।
मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन) ने 1 घंटा, 31 मिनट, 53.145 सेकंड में रेस पूरा कर, खिताब जीता।
जबकि मर्सिडीज चालक निको रोसबर्ग (जर्मनी) तथा विलियम्स चालक वाल्टेरी बोटास (फिनलैंड) ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हैमिल्टन ने इस सत्र का यह चौथा और कॅरियर का 37वां ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीता है।
उल्लेखनीय है कि रेस का सबसे तेज लैप फेरारी चालक किमी रेक्कोरन (फिनलैंड) ने 1 मिनट, 16.987 सेकंड में पूरा किया।
उल्लेखनीय है कि फोर्स इंडिया चालक निको हल्केनबर्ग (जर्मनी) ने 8वां स्थान प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment