Thursday 18 June 2015

सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बंद नहीं होता   विटामिन के

बीनस के फूलों की मंजूषा जो जापान में भेंट किया जाता है, जीव है- यूप्लेक्टेला

कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लाई जाती है - ऐथिलीन

शब्द "एम्फिबिया" का अर्थ होता है- वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते हैं

मानव जाति का अघ्ययन कहलाता है- एन्थ्रोपोलोजी

प्राकृतिक वरण सिद्धान्त किसका है -डारविन

जीन का कृत्रिम संश्लेषण किसने किया -हरगोविन्द खुराना

नार्मन वोरलान क्यों प्रसिद्ध है -हरित क्रांति के लिए

वृक्ष की आयु ज्ञात करने की सबसे अच्छी विधि है- वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना

वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र है- पोटोमीटर

बी.सी.जी. का अर्थ है- बैसिलस कालमेट ग्यूरेन

किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा रोग होता है- नियासिन

हाइग्रोमिटर से क्या मापा जाता है - वातावरणीय आर्द्रता

वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर आधारित है.- अपकेन्द्रीकरण

लाख उत्पन्न होता है- कीटों के शरीर के स्त्रावण से

सूर्य के प्रकाश की सहायता से विटामिन डी का संश्लेषण कहां होता है त्वचा में

नेशनल बोटानिकल रिसर्च इन्सटीट्यूट स्थित है- लखनऊ में

लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने में कौनसी गैस उपयोग में लाई जाती है- ऐसीटलीन

यदि पृथ्वी के वायुमंडल में कोई भी प्रकीर्णन कण नहीं हो तो आकाश का रंग कैसा होगा - सफेद

गर्म पानी के गिजरो के अंदर का अस्तर किस धातु का बनाया जाता है? -  तांबा

किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है.- बैगनी

ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है. - कैल्सियम हाइपोक्लोरेट

वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में बदलने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है. - हाइड्रोजन

रेडियो एक्टिवता में बीटा किरणें होती हैं- ऋणावेशित

जल एक उत्तम विलायक है क्योंकि- इसका डाइइलेक्ट्रिक स्थिरांक अधिक है

ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई (Dry Cleaning) में क्या उपयोग में लाया जाता है? - बैंजीन

किसी परमाणु के रासायनिक गुण किस पर निर्भर करते हैं? - परमाणु क्रमांक पर

पुष्पों का अघ्ययन कहलाता है- एन्थोलॉजी

विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लाई जाती है - निऑन

अमोनियम क्लोराइड का सामान्य नाम क्या है - नौसादर

क्यूरी किसकी इकाई का नाम है - रेडियोएक्टिवता

चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलाई जाती है - हिप्पोक्रेटस

"इन्द्र धनुष" बनने का कारण है- प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन व प्रकीर्णन
"इलेक्ट्रान वोल्ट" इकाई है- ऊर्जा की

एक गुब्बारे में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन गैस के बराबर-बराबर अणु हैं। यदि गुब्बारे में एक छेद कर दिया जाए तो - हाइड्रोजन गैस तेजी से निकलेगी
एक किलो चीनी का भार- (1) गहरी खान में अधिक होगा (2) ऊंचे पर्वत पर अधिक होगा (3) समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा (4) सर्वत्र समान होगा
यूरेसिल किसमें पाया जाता है - आर.एन.ए. में

किसी वस्तु पर एक समान बल लगाया जाए तो वह गति करेगी- - एक समान त्वरण से

पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग कितना होता है - 11.2 किमी प्रति सेकंड

श्वसन क्रिया में वायु में कौनसे घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है - नाइट्रोजन

जीवों में आनुवांशिक लक्षण संतान में किसके द्वारा ले जाए जाते हैं - क्रोमोसोम द्वारा

नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में किसे इस्तेमाल किया जाता है.- कैडियम

प्राकृतिक यूरेनियम में U--235 की मात्रा कितने पतिशत होती है. - 0.7

नेप्थोक्विनोन किस विटामिन को कहा जाता है . विटामिन के

एलपीजी किसका मिश्रण है.
ब्यूटेन व प्रोपेन

फाइकोलॉजी में किसका अध्यन्न किया जाता है.
शैवाल का

No comments:

Post a Comment