Saturday 13 June 2015

भारतिय नागरिकता से जुड़े सामान्य ज्ञान


1. भारत के संविधान में किस तरह की नागरिकता प्रदान की गई है ?
--एकल नागरिकता

2.कोई भी व्यक्ति जन्म से भारत का नागरिक कब कहलाएगा ?
--जब किसी का जन्म 26 जनवरी 1950 के बाद भारत में हुआ हो । लेकिन इसके कुछ अपवाद भी हैं ।
जैसे- राजनयिकों एवं शत्रु विदेशियों के बच्चे ।

3. किसी भी व्यक्ति की वंशानुगत अथवा रक्त संबंध आधारित नागरिकता कैसे तय की जाएगी ?
--कोई भी व्यक्ति जिसका जन्म 26 जनवरी, 1950 के बाद भारत के बाहर हुआ हो । वो तभी भारत का नागरिक कहलाएगा जब उसके जन्म के समय उसका पिता भारत का नागरिक हो ।

4.कोई भी विदेशी व्यक्ति किन शर्तों पर भारत की नागरिकता हासिल कर सकता है ?
(i) वह किसी ऐसे देश का नागरिक न हो, जहां भारत द्वारा देशीयकरण प्रतिबंध हो ।
(ii) उसने द्वारा अपने देश की नागरिकता से त्याग-पत्र दे दिया गया हो ।
(iii) आवेदन करने के पहले उसने भारत में एक वर्ष तक निवास किया हो या भारत सरकार की सेवा में रहा हो ।
(iv) वह उपरोक्त एक वर्ष के ठीक पूर्व 7 वर्ष की अवधि में कम-से-कम कुल 4 वर्ष तक भारत सरकार की नौकरी में रहा हो अथवा भारत में निवास करता हो ।

5. भारतीय नागरिकता अधिनियम-1955 में कब संशोधन किया गया ?
--1986 ई.

6.भारतीय नागरिकता अधिनियम में संशोधन के बाद कौन-से प्रावधान जोड़े गए ?
(i) जन्म के आधार पर नागरिकता केवल वही व्यक्ति हासिल कर सकता है जिसके माता-पिता में से कोई जन्म के समय भारत का नागरिक था ।
(Ii) पंजीकरण के माध्यम से जो व्यक्ति भारत का नागरिक बनना चाहता है, उन्हें अब भारत में कम-से-कम पांच वर्ष(पूर्व में यह छह माह थी) निवास करना होगा ।
(iii) भारतीय पुरुष से विवाह करने वाली विदेशी महिला को नागरिकता प्राप्त करने हुए अधिकार प्रदान किया गया ।
(iv) देशीयकरण द्वारा नागरिकता तभी प्रदान की जाएगी, जब संबंधित व्यक्ति कम से कम 10 सालों तक भारत में रह चुका हो । पहले यह अवधि 5 साल थी ।
(v) नागरिकता संशोधन अधिनियम-1996 जम्मू-कश्मीर और असम सहित भारत के सभी राज्यों पर लागू होगा ।

7. किन परिस्थितियों में भारत की नागरिकता का अंत हो सकता है ?
•नागरिकता का परित्याग करने से ।
•किसी अन्य देश की नागरिकता स्वीकार कर लेने पर ।
•सरकार द्वारा नागरिकता छीनने पर ।

No comments:

Post a Comment