Thursday 25 June 2015

सामान्य ज्ञान

रणथम्भौर चीता शरण स्थल कहाँ पर है → राजस्थान

भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है → पश्चिम बंगाल

ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है → तिब्बत में कैलास पर्वत पूर्वी ढाल से

भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं का स्पर्श करता है → उत्तर प्रदेश

भारत निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है → लोहा

अंकलेश्वर क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है → खनिज तेल

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लोहे और कोयले के सर्वाधिक भण्डार हैं → छोटा नागपुर

निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में वन क्षेत्र न्यूनतम है → हरियाणा

अपने उद्गम स्थल में गंगा किस नाम से जानी जाती है → अलकनन्दा नदी

निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना 'राऊरकेला स्टील प्लान्ट' को विद्युत प्रदान करती है → हीराकुंड बाँध परियोजना

'पीर पांचाल श्रेणी' कहाँ पर स्थित है → जम्मू और कश्मीर

'दफला' तथा 'सिंहपो' जनजातियाँ किस प्रदेश में पाई जाती हैं → अरुणाचल प्रदेश

भारत में कुल कितने रेलवे जोन हैं → 17

‘राजघाट बाँध’ किस नदी पर स्थित है → बेतवा नदी

निम्नलिखित में से किसे ‘वेनिशिंग ओशन’ (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है → आर्कटिक महासागर

‘बैरन द्वीप’ कहाँ पर स्थित है → अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में

निम्नलिखित में से कौन-सा एक मरुस्थल नहीं है → थारू

गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है → पद्मा नदी

अफ़ग़ानिस्तान का अधिकतम भाग किस प्रकार का है → पर्वतीय

‘एलीफेन्टा दर्रा’ किस देश में स्थित है → श्रीलंका

भारत में सबसे लम्बा रेलवे जोन कौन-सा है → उत्तरी रेलवे

निम्न में से किस प्रजाति के बाल ऊन जैसे होते हैं → काकेशायड

विश्व की सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कौन-सी है → न्यू मैक्सिको

‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है → भागीरथी

निम्न में से किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है → टारनैडो

भारत में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है → पतझड़ वन

बहुचर्चित 'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य में है → गुजरात

भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है → सदाबहार

साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है → अहमदाबाद

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण किसने किया था → सर कौरिल रेडक्लिफ़

भारत का पूर्वी समुद्र तट किस नाम से जाना से जाना जाता है → कोरोमण्डल तट

निम्नलिखित में से किसे 'पूर्व का मोती' के नाम से जाना जाता है → श्रीलंका

विश्व का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है → लौह-इस्पात उद्योग

किस देश ने सर्वप्रथम काग़ज़ बनाना प्रारम्भ किया था → चीन

विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है → ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग

भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है → गाडविन आस्टिन

भूकम्पीय तरंगों का मापन निम्नलिखित में से किस यंत्र द्वारा किया जाता है → सिस्मोग्राफ़

निम्नलिखित में से किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति 'गोभी के फूल' जैसी होती है → स्ट्राम्बोली तुल्य

मानव जाति के लिए निम्न में से कौन-सा वृक्ष सर्वाधिक उपयोगी है → नारियल

क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कौन-सा है → सुन्दरवन का डेल्टा

निम्नलिखित में से किस देश को 'हज़ार झीलों की भूमि' कहा जाता है → फ़िनलैण्ड

संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → सहारा

निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है → अमेजन

सर्वप्रथम कपास का संकर बीज किस देश ने तैयार किया था → भारत

'भारतीय लाह शोध संस्थान' कहाँ स्थित है → रांची

पुरानी जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है → बांगर

भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है → केरल

निम्नलिखित में से कौन-सी ख़रीफ़ की फ़सल नहीं है → बाजरा

गेहूँ बोने का सबसे उपयुक्त मौसम कौन-सा है → अक्टूबर-नवम्बर

पकने पर टमाटर का रंग किसकी उपस्थिति के कारण लाल हो जाता है → लाइकोपिन

कृषि में 'हरित-क्रांति' के जन्मदाता कौन हैं → डॉक्टर नॉरमन बोरलॉग

'बोरलॉग पुरस्कार' किस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता हैं → कृषि

यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में उपस्थित होता है → एमाइड

किस राज्य को भारत का 'अन्न भंडार' कहा जाता है → पंजाब

कॉफ़ी में कौन-सा एल्केलॉएड पाया जाता है → कैफ़ीन

हल्दी में पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है → कुरकुमिन

ज्वार के पौधे में कौन-सा विषैला तत्व पाया जाता है → घुरिन

गुलाबी कीट किस फ़सल से सम्बंधित है → कपास

'नाथुला दर्रा' किस राज्य में स्थित है → सिक्किम

पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम 'सियाल' शब्द का प्रयोग किसने किया → स्वेस

लोएस पठार कहाँ स्थित है → चीन में

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था → 1884 ई

अन्त: सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है → सुनामी

सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग → अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है।

एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है → अपसौर

विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार निम्नलिखित में से कौन-सा है → तिब्बत का पठार

मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है → क्षोभ मण्डल

पृथ्वी का पाँचवाँ सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है → अंटार्कटिका

निम्न में से कौन-सा सागर हिन्द महासागर का पूर्वोत्तर भाग है → अंडमान सागर

आदम की चोटी किस देश में स्थित है → श्रीलंका

निम्न में से कौन-सा देश अंगुलीनुमा झीलों के लिए प्रसिद्ध है → फ़िनलैण्ड

निम्न में से कौन-सी नदी मुंगेर पहाड़ी से निकलती है → इन्द्रावती

किसी स्थान विशेष की वर्षा निर्भर करती है → पर्वतों की दिशा पर

26 जनवरी, 2001 को भारत के किस राज्य में तीव्र भूकम्प आया था → गुजरात

पृथ्वी के अन्दर जिस स्थान से भूकम्प की उत्पत्ति होती है, वह स्थान कहलाता है → उद्गम केन्द्

उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात की प्रचंडता का अनुभव भारत में सर्वाधिक किस क्षेत्र में होता है → बंगाल की खाड़ी

ज्वालामुखी से लावा के अतिरिक्त शैलों तथा खनिजों के टुकड़े बाहर आते हैं, उन्हें क्या कहते हैं → पाइरोक्लास्ट

'कैगा परमाणु ऊर्जा केन्द्र' किस राज्य में है → कर्नाटक

निम्न में से कौन-सा महासागर प्रतिवर्ष छोटा होता जा रहा है → प्रशांत महासागर

अब तक मिलने वाला सबसे बड़ा हीरा निम्न में से कौन-सा है → क्यूलिनान

भारत की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन-सी है → जलोढ़ मिट्टी

सर्वप्रथम किस देश का मृदा वर्गीकरण सम्पूर्ण रूप से 1938 में प्रकाशित हुआ → संयुक्त राज्य अमरीका

उत्तरी भारत में गर्मियों में चलने वाली गर्म पवन को क्या कहते हैं → लू

उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन कौन-सा होता है → 21 जून

'हिमालय-123' निम्न में से किसकी एक किस्म है → मक्का

'उकटा रोग' से किसकी फ़सल को नुकसान पहुँचता है → अरहर

निम्न में से किस पशु को 'गरीबों की गाय' कहा जाता है → बकरी

भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण तिलहन फ़सल कौन-सी है → मूँगफली

नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फ़सल उगायी जाती है → गेंहूँ

'केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है → धनबाद

निम्नलिखित में से किसे 'पक्षियों का महाद्वीप' नाम से जाना जाता है → दक्षिण अमरीका

निम्न में से किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है → अरुणाचल प्रदेश

भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र

भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है → उत्तर प्रदेश

निम्नांकित नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है → जबलपुर

किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं → 23 सितम्बर

'इन्दिरा गाँधी नहर' का उद्गम स्थल है → गाँधी सागर बाँध

भारत का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य कौन-सा है → बिहार

संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर कौन-सी है → सू नहर

'बरमूडा त्रिकोण' कहाँ अवस्थित है → पश्चिमी-उत्तरी अटलांटिक महासागर में

No comments:

Post a Comment