Wednesday 29 July 2015

सामान्य ज्ञान

● विश्व शांति सुची कौन सी संस्था जारी करती है? - आर्थिक व शांति संस्था
● 'गौरव पूर्ण' क्रांति कहाँ हुई? - इंगलैंड में
● भारतीय सिनेमा की प्रथम अभिनेत्री कोन है? - देविका रानी
● मायाराम पैनल का संबंध किससे है? - FDI और FII की परिभाषा में सुधार
● मिजोरम की राजधानी कहॉ पर है? - आईजोल
● राष्ट्रीय जल नीति के लिए बैठक किस शहर में आयोजित की गई ? - मुंबई
● विश्व का सबसे ऊचा दरवाजा कहॉ स्थित है- फतेपुर सीकरी
● विश्व का सबसे बड़ा और भारत का सबसे बड़ा झंडा भारत में किस जगह पर फहराया गया है ?- फरीदाबाद
● कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है?- 26जुलाई
● स्कूल बस के लिए निशिचत रंग है - पीला
● "विश्व विटीलिगो दिवस" कब मनाया जाता है ?- 25 जून ( विटीलिगो एक बढ़ने वाला त्वचा रोग है जिसमें रोगी अपने प्राकृतिक त्वचा रंग को जीवनभर के लिए खो बैठता है. दुनिया भर में 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं जिसकी वजह से वे बहिष्कार, भेदभाव के शिकार होते हैं. कई रोगियों को उनका घर, परिवार और आजीविका से भी हाथ धोना पड़ा. फिर भी अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है.)
● भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का मुख्यालय कहा पर स्थित है? - नई दिल्ली
● नेशनल डिफेंस अकेडमी कहा पर है? - खडगवासला
● भारत में सड़क मार्ग की लंबाई में प्रथम स्थान है -महाराष्ट्र का ।
● भारत अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाएं प्रदान कराता है- --एयर इंडिया द्वारा ।
● भारत घरेलू विमान सेवाएं प्रदान कराता है- --इंडियन एयरलाइंस द्वारा ।
● भारत में हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जाती है- --पवन हंस द्वारा ।
● निजी क्षेत्र का भारत का पहला हवाई अड्डा बनाया गया है- --कोचीन में ।
● एन्नोर बंदरगाह(चेन्नई) स्थापित किया गया है- --एशियाई विकास बैंक की सहायता से ।
● `सेतु समुद्रम परियोजना' स्थित है- --भारत-श्रीलंका के मध्य ।
● 'सागरमाला परियोजना' संबंधित है- --जहाजरानी क्षेत्र में ।
● विश्व में मोबाइल फोन का सर्वाधिक घनत्व है- --लक्जेमबर्ग में ।
● भारत में सर्वाधिक कच्ची सड़कों वाला राज्य है-- उड़ीसा
● 'सीमा सड़क संगठन' की स्थापना की गई---1906 ई. में ।
● भारत में एक ज्वारीय बंदरगाह है---कांडला ।
● 'ओपेन स्काई पॉलिसी' का अर्थ है- --विदेशी विमान सेवा को अनुमति देना ।
● भारत में मोटर वाहनों का सर्वाधिक निर्यात किया जाता है--- जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से ।
● नेपाल दूरसंचार सेवाओं के लिए भारत एवं नेपाल द्वारा गठित कंपनी है--- यूनाइटेड टेलीकॉम ।
● विश्व की सर्वाधिक टेलिफोन नेटवर्क वाला देश है- --चीन ।
● भारत में वायु परिहन की शुरुआत कब हुई ?-- 1911 ई. में ।
● श्री लंका में कौनसी भाषा मुख्य तौर पर बोली जाती है?- सिंहली
● भारत के किस पड़ोसी देश को ”लैंड ऑफ़ थंडरबोल्ट” कहा जाता है? - भूटान को
● किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था? -पाकिस्तान

No comments:

Post a Comment