Monday 6 July 2015

भारत के वायसराय

@लॉर्ड कैनिंग
~(1856-62 ई.)

@भारत में कम्पनी द्वारा नियुक्त अंतिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश सम्राट के अधीन नियुक्त किया गया भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
~लॉर्ड कैनिंग

@लॉर्ड कैनिंग के समय सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक घटना कौन-सी है ?
~1857 ई. की क्रांति

@कैनिंग के समय किस एक्ट को पारित कर हाईकोर्ट की स्थापना की गई ?
~इंडियन हाईकोर्ट एक्ट

@कैनिंग के समय उच्च न्यायालय की स्थापना किन शहरों में की गई ?
~बंबई, कलकत्ता और मद्रास

@कैनिंग के समय विवाह का कौन सा अधिनियम पास किया गया ?
~पुनर्विवाह अधिनियम More

@लॉर्ड एल्गिन
~1862-63 ई.)

@वहावी के आंदोलन का दमन किसने किया ?
~लॉर्ड एल्गिन

@सर जॉन लॉरेंस
~(1863-69 ई.)

@भूटान का महत्वपूर्ण युद्ध किसके समय हुआ ?
~सर जॉन लॉरेंस

@अफगानिस्तान में लॉरेंस ने कौन सी नीति अपनाई ?
~अहस्तक्षेप की नीति । जिसे शानदार निष्क्रियता के नाम जाना जाता है ।

@भारत एवं यूरोप के बीच प्रथम समुद्री टेलीग्राफ सेवा किस वायसराय के समय में शुरू हुई ?
~1865 ई. में सर जॉन लॉरेंस के समय ।

@लॉर्ड मेयो
~(1869-72 ई.)

@किस वायसराय ने अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना की ?
~लॉर्ड मेयो

@किस वायसराय की भारत में उसी के शासन काल में हत्या हुई ?
~लॉर्ड मेयो

@लॉर्ड मेयो की हत्या कब और कहां हुई ?
~1872 ई. में अंडमान में ।

@मेयो की हत्या किसने की ?
~एक अफगान ने ।

@भारत में वित्त के विक्रेंद्रीकरण की शुरुआत किसने की ?
~1870 ई. में लॉर्ड मेयो ने ।

@लॉर्ड नार्थब्रुक
~(1872-76 ई.)

@पंजाब का प्रसिद्ध आंदोलन की किस वायसराय के समय हुआ था ?
~लॉर्ड नार्थब्रुक

@‘मेरा उद्देश्य करों को हटाना तथा अनावश्यक वैधानिक कार्रवाईयों को बंद करना है’ ये कथन किसका है ?
~लॉर्ड नार्थब्रुक

@लॉर्ड लिटन
~(1876-80 ई.)

@साहित्य जगत में ओवन मैरिडिथ के नाम से किस वायसराय को जाना जाता था ?
~लॉर्ड लिटन

@लिटन के समय में भारत के किस हिस्से में अकाल पड़ा था ?
~बंबई, मद्रास, हैदराबाद, पंजाब, मध्य भारत ।

@किसकी अध्यक्षता में लिटन ने अकाल आयोग की स्थापना की ?
~रिचर्ड स्ट्रेची

@लिटन के समय ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस सम्मान से सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया था ?
~कैसर-ए-हिन्द (1 जनवरी 1877 ई. में सम्मानित किया गया )

@समाचार पत्रों पर प्रतिबंध लगाने के लिए लिटन ने कौन सा एक्ट पारित किया ?
~वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट

@वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट की जद में कौन सा अखबार सबसे पहले आया ?
~राष्ट्रवादी समाचार पत्र सोम प्रकाश

@किस समाचार पत्र ने वर्नाक्यूलर एक्ट का समर्थन किया था ?
~पायनियर

@सिविल सेवा परीक्षाओं में प्रवेश की अधिकतम आयु सीमा 21 से घटाकर 19 किस वायसराय के समय में की गई ?
~लॉर्ड लिटन

@लॉर्ड रिपन
~(1880-84 ई.)

@सर्वप्रथम किसने समाचार पत्रों की स्वतंत्रता को बहाल करते हुए वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को समाप्त कर दिया ?
~लॉर्ड रिपन (1880-84 ई.) More

@भारत में सर्वप्रथम नियमित जनगणना की शुरुआत कब हुई ?
~1881 ई.  More

@भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी ?
~1872 ई.

@श्वेत विद्रोह का तालुल्क किस विधेयक के विरोध से है ?
~इल्बर्ट विधेयक More

@किसने रिपन को भारत का उद्धारक की संज्ञा दी ?
~फ्लोरेंस नाइटिंगेल

∆भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना कब हुई ?
~28 दिसंबर, 1885 ई.

∆किसके नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई ?
~ए.ओ. ह्यूम

∆भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कहां हुई ?
~बंबई

@भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
~लॉर्ड डफरिन ( 1884-88 ई.) More

@लॉर्ड लैंसडाऊन
~(1888-94 ई.)

@किस वायसराय के काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच डूरण्ड रेखा का निर्धारण हुआ ?
~लॉर्ड लैंसडाऊन

@स्त्रियों को प्रतिदिन 11 घंटे से अधिक काम करने पर किस एक्ट के तहत प्रतिबंध लगाया गया ?
~दूसरा कारखाना एक्ट

@महिला कामगारों के लिए कारखाने में हफ्ते में एक दिन की छुट्टी का प्रावधान किसने बनाया ?
~लॉर्ड लैंसडाऊन

@इंडियन काउंसिल एक्ट कब पारित हुआ ?
~1892 ई.

@लॉर्ड एल्गिन द्वितीय
~(1894-99 ई.)

@‘भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है और इसी के बल पर इसकी रक्षा की जाएगी’ ये कथन किस वायसराय का है ?
~लॉर्ड एल्गिन द्वितीय  More

@लॉर्ड कर्जन
~(1899-05 ई.)

@किस वायसराय के समय सिंचाई आयोग, पुलिस आयोग और विश्वविद्यालय आयोग की स्थापना की गई ?
~लॉर्ड कर्जन

@भारतीय विश्विद्यालय अधिनयम कब पास किया गया ?
~1904 ई.

@किसकी अध्यक्षता में सिंचाई आयोग की स्थापना की गई ?
~स्कार्ट मॉनक्रीक

@पुलिस आयोग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई ?
~एंड्रयू फ्रेजर

@विश्वविद्यालय आयोग के किसकी अध्यक्षता में बनी ?
~टॉमस रैले

@सैन्य अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए लॉर्ड कर्जन ने कहां कॉलेज की स्थापना की ?
~क्वेटा

@किस अधिनियम के तहत कर्जन ने भारत में पहली बार ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा एवं मरम्मत की ओर ध्यान दिया ?
~प्राचीन स्मारक परीक्षण अधिनियम (1904 ई.)

@प्राचीन स्मारकों की सुरक्षा और मरम्मत के लिए कर्जन ने किस विभाग की स्थापना की ?
~भारीतय पुरातत्व विभाग More

@बंगाल का विभाजन कब हुआ ?
~1905 ई.

@लॉर्ड कर्जन के भारत विरोधी कार्यों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य कौन-सा था ?
~बंगाल का विभागजन

@मुस्लिम लीग की स्थापना किस वायसराय के समय हुई ?
~लॉर्ड मिंटो द्वितीय (1905-10 ई.)

@मुस्लिम लीग की स्थापना कब और किसने की ?
~1906 ई. में आगा खां और सलीमुल्ला खां ने ।

@मुस्लिम लीग की स्थापना कहां हुई ?
~ढाका

@लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
~ (1910-1916 ई.)

@ब्रिटेन के सम्राट जॉर्ज पंचम का भारत आगमन किस वायसराय के समय हुआ था ?
~लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय

@प्रथम विश्वयुद्ध किस वायसराय के समय में शुरू हुई ?
~लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय 

@प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत किस तारीख से मानी जाती है ?
~4 अगस्त 1914 ई.

@होमरूल लीग की स्थापना किसने की ?
~तिलक और एनी बेसेंट

@किसने और कब हार्डिंग द्वितीय पर बम फेंका , जिससे वह घायल हो गया ?
~1912 ई. में क्रांतिकारी रास बिहारी बोस ने ।

@लॉर्ड चेम्सफोर्ड
~(1916-21 ई.)

@रौलेट एक्ट किस वायसराय के काल में पास हुआ ?
~लॉर्ड चेम्सफोर्ड

@रौलेट एक्ट कब पास हुआ ?
~1919 ई.

@प्रसिद्ध जालियावाला बाग हत्याकांड किसके शासन में हुआ ?
~लॉर्ड चेम्सफोर्ड

@जालियावाला बाग हत्याकांड को कब अंजाम दिया गया ?
~13 अप्रैल 1919 ई.

@लॉर्ड रीडिंग
~(1921-1926)

@गांधीजी द्वारा चलाया गया पहला असहयोग आंदोलन किस घटना के कारण स्थगित कर दिय गया ?
~चौरी-चौरा की घटना

@चौरी-चौरा की घटना कब और कहां हुई ?
~1922 ई. में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में ।

@किस वायसराय के समय चौरी-चौरा की घटना घटी ?
~लॉर्ड रीडिंग ( 1921-1926)

@काकोरी रेल कांड कब हुआ था ?
~1925 ई. में लॉर्ड रीडिंग के कार्यकाल में ।

@भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ ?
~1921 ई.

@भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का गठन किसके द्वारा किया गया ?
~एम एन राय

@विश्वभारती विश्वविद्यालय ने किस वायसराय के समय में कार्य करना आरंभ किया ?
~1922 ई. में लॉर्ड रीडिंग के समय में ।

@लॉर्ड इर्विन
~ (1926- 1931 ई.)

@साइमन कमीशन भारत कब आया ?
~1928 ई. में लॉर्ड इर्विन के समय में ।

लॉर्ड इर्विन का कार्यकाल कब से कब तक था ?
~1926 ई. से 1931 ई. तक

@गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू किया ?
~6 अप्रैल 1930 ई.

@दिल्ली के असेम्बली हॉल में बम कब फेंका गया ?
~1929 ई.

@किस समझौते के बाद गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन वापस ले लिया ?
~5 मार्च 1931 ई. में गांधी-इर्विन समझौता

@किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज का नारा दिया ?
~1929 ई. में लाहौर अधिवेशन में ।

@प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब और कहां हुआ ?
~नवंबर 1930 ई. में लंदन में ।

@लॉर्ड विलिंगडन (1931-1936 ई.)
~इसके समय में 7 सितंबर से 1 दिसंबर, 1931 ई. तक द्वीतीय गोलमेज सम्मेलन लंदन में हुआ ।
द्वीतीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व गांधीजी ने किया ।
महात्मा गांधी और अंबेडकर के बीच 25 सितंबर 1932 ई. को पूना समझौता हुआ ।
17 नवंबर से 24 दिसंबर, 1932 ई. तक लंदन में तृतीय गोलमेज सम्मेलन हुआ जिसमें कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया ।
बिहार में 1934 में भयंकर भूकंप आया ।
सन् 1935 में भारत सरकार अधिनियम पास किया गया ।
अगस्त 1932 ई. में रैम्जे मैकडोनाल्ड ने साम्प्रदायिक अधिनिर्णय की घोषणा की ।
 
@लॉर्ड लिनलिथगो (1936-1944)
अप्रैल 1939 ई. में सुभाष चंद्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक नामक नई पार्टी का गठन किया ।
1 सितंबर 1939 ई. को द्वितीय विश्वयुद्ध का प्रारंभ इसी के समय में हुआ ।
इसी के समय में पहली बार चुनाव कराए गए । कांग्रेस ने ग्यारह में से सात प्रांतों में अपनी सरकारें बनाईं ।
लिनलिथगो के समय 1940 में पहली बार पाकिस्तान की मांग की गई ।
8 अगस्त 1940 ई. को प्रसिद्ध अगस्त प्रस्ताव ब्रिटिश संसद में पास किया गया ।
1942 ई. में क्रिप्स मिशन भारत आया ।
9 अगस्त 1942 ई. को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई ।
1943 ई. में बंगाल में भयंकर अकाल पड़ा ।

@लार्ड वेवेल (1944-1947 ई.)
~वेवेल के समय 1945 ई. में शिमला समझौता हुआ । इस समझौते में कांग्रेस और मुस्लिम लीग के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।
1946 ई. में कैबिनेट मिशन भारत आया । इस मिशन के सदस्य- स्टेफोर्ड क्रिप्स, पैथिक लारेंस, ए.वी एलेक्जेंडर थे ।

@लॉर्ड माउंटबेटन ( मार्च 1947- जून 1948 ई.)
4 जुलाई 1947 ई. को ब्रिटिश संसद में एटली द्वारा भारतीय स्वतंत्रता विधेयक प्रस्तुत किया गया ।
भारतीय स्वतंत्रता विधेयक को 18 जुलाई 1947 ई. को स्वीकृति मिली ।
विधेयक के अनुसार भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्रों की घोषणा की गई ।
15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ ।
स्वतंत्र भारत के अंतिम वायसराय और प्रथम गवर्नर जनरल माउंटबेटन हुए ।

@चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1948-1950)
स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय और अंतिम गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी हुए ।
लॉर्ड माउंटबेटन की वापसी के बाद 21 जून 1948 ई. को चक्रवर्ती राजगोपालाचारी भारत के गवर्नर जनरल बनाए गए ।
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने के बाद गवर्नर जनरल का पद समाप्त हो गया ।

No comments:

Post a Comment