Monday 6 July 2015

बंगाल के गवर्नर

मुगल साम्राज्य के अंतर्गत आने वाले प्रांतों में सर्वाधिक संपन्न राज्य कौन था ?
~बंगाल

इजारेदारी प्रथा किसने शुरू की ?
~मुर्शीद कुली खां

खेती के लिए किसानों को किसने अग्रिम ऋण देना शुरू किया ?
~मुर्शीद कुली खां

किसानों को खेती के लिए दिए जाने वाले अग्रिम ऋण को क्या कहा जाता था ?
~तकाबी ऋण

किसके शासन काल में बंगाल भारत का स्वर्ग कहा जाने लगा ?
~अलीवर्दी खां

वारेन हेस्टिंग्स
~(1774-85 ई.)

भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन पहला गर्वनर जनरल कौन था ?
~वारेन हेस्टिंग्स

किसने सरकारी खजाने का ट्रांसफर मर्शिदाबाद से कलकत्ता किया ?
~वारेन हेस्टिंग्स

किस एक्ट के बाद वारेन हेस्टिंग्स को बंगाल गर्वनर जनरल बनाया गया ?
~रेग्यूलेटिंग एक्ट

प्रत्येक जिले में एक दीवानी तथा फौजदारी न्यायलय की स्थापना किसने की ?
~वारेन हेस्टिंग्स

1773 ई. के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत वारेन हेस्टिंग्स ने कहां सुप्रीम कोर्ट का गठन किया ?
~कोलकाता

द एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना किसने की ?
~1784 में विलयम जोंस ने ।

किस गर्वनर जनरल पर ब्रिटिश पार्लियामेंट में महाभियोग चलाया गया ?
~वारेन हेस्टिंग्स । बाद में इसे दोषमुक्त कर दिया गया ।

किस एक्ट के विरोध के कारण वारेन हेस्टिंग्स पर महाभियोग चला ?
~पिट्स इंडिया एक्ट (1784 ई.) । इस एक्ट के विरोध में जब उसने इस्तीफा दिया और इंग्लैंड पहुंचा तो उस पर महाभियोग चला ।

गीता के किस अंग्रेजी अनुवाद को हेस्टिंग्स ने आश्रय प्रदान किया ?
~विलियम विल्किन्स

बोर्ड ऑफ रेवन्यु की स्थापना किसके काल में हुई ?
~वारेन हेस्टिंग्स

लॉर्ड कार्नवालिस
~(1786-93 ई.)

लॉर्ड कार्नवालिस के समय अंग्रेजों से तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध किसके साथ हुआ ?
~टीपू सुल्तान

तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के बाद टीपू से अंग्रेजों ने कौन सी संधि की गई ?
~श्रीरंगपट्टनम्

स्थायी बंदोबस्त कब और किसने की ?
~1793 ई. में लॉर्ड कार्नवालिस ने ।

लॉर्ड कार्नवालिस ने जिला फौजदारी न्यायालयों को समाप्त कर कौन सी आदालतें शुरू कीं ?
~भ्रमण करने वाली अदालत । (बंगाल में तीन और बिहार में एक )

किसे प्रशासनिक सेवाओं का जनक कहा जाता है ?
~लॉर्ड कार्नवालिस

भारत में नागरिक सेवा का जनक किसे कहा जाता है ?
~लॉर्ड कार्नवालिस

सर जॉन शोर
~(1793-98 ई.)

चार्टर अधिनियम किसके काल में पारित हुआ ?
~सर जॉन शोर

सर जॉन शोर ने कौन सी नीति अपनाई ?
~तटस्थता तथा अहस्तक्षेप

लॉर्ड वेलेजली
~(1798-1805 ई.)

चौथा आंग्ल मैसूर युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?
~1799 ई. में टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच । अंग्रेजों का नेतृत्व लॉर्ड वेलेजली ने किया ।

टीप सुल्तान किस युद्ध में मारा गया ?
~चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध

लॉर्ड वेलेजली ने कौन सी नीति अपनाई ?
~सहायक संधि

सहायक संधि करने वाला पहला राज्य कौन था ?
~हैदराबाद

द्वितीय अंग्रेज मराठा युद्ध तथा बेसिन की संधि किसके समय हुई ?
~लॉर्ड वेलेजली

फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की ?
~लॉर्ड वेलेजली

फोर्ट विलियम कॉलेज किस पढ़ाई के लिए खोला गया ?
~सिविल सेवा में नियुक्त ब्रिटिश अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए इस कॉलेज की स्थापना की गई ।

लॉर्ड वेलेजली खुद को क्या कहा करता था ?
~बंगाल का शेर

सर जार्ज बार्लो
~(1805-07 ई.)

सर जार्ज बार्लो ने किसके व्यापार पर रोक लगाई ?
~दासों के व्यापार पर ।

सर जार्ज बार्लों के समय कौन सा विद्रोह हुआ था ?
~वेल्लोर विद्रोह । इसमें भारतीय सिपाहियों ने कंपनी की सेवा शर्तों के प्रति गुस्सा जाहिर किया था ।

लॉर्ड मिण्टो प्रथम
~(1807-13 ई.)

मिण्टो प्रथम के समय कौन-सा एक्ट पारित किया गया था ?
~1813 ई. का चार्टर एक्ट ।

लॉर्ड मिण्टो प्रथम ने किसे रणजीत सिंह के साथ अमृतरसर की संधि के लिए भेजा था ?
~1809 ई. में चार्ल्स मेटफॉक को ।

लॉर्ड हेस्टिंग्स
~(1813-23 ई.)

लॉर्ड हेस्टिंग्स ने 1816 ई. में सगोली की संधि किसके साथ की ?
~नेपाल

लॉर्ड हेस्टिंग्स ने किस पर लगे प्रतिबंध को हटाया ?
~प्रेस

1822 ई. में 'टैनेन्सी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम' किस गर्वनर के शासन में लागू किया गया ?
लॉर्ड हेस्टिंग्स के समय ।
~लॉर्ड एमहर्स्ट
(1823-28 ई.)

'यन्दाबू की संधि' के तहत कौन-सा युद्ध खत्म हुआ ?
-आंग्ल-बर्मा युद्ध

किस गवर्नर के समय आंग्ल-बर्मा युद्ध हुआ ? यह युद्ध कब तक चला ?
-लॉर्ड एमहर्स्ट के समय 1824 से 1826 ई. तक ।

इसी समय कौन-सा विद्रोह हुआ जो काफी चर्चित भी रहा ?
बैरकपुर में सैन्य विद्रोह । (1824 ई. में)

No comments:

Post a Comment